2023 में मोबाइल से पैसे कमाने के 30 सबसे सरल तरीके

आज के समय में हर कोई mobile रखने का शौक़ीन है लेकिन हर कोई इसका पूरा फायदा
उठाना नहीं जनता है क्योंकि ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता है mobile से पैसे
भी कमाए जा सकते है कुछ को थोडा बहुत पता है तो उन्हें यह पता नहीं होता है
किआखिर Mobile se paise kaise kamaye जाते हैं |

mobile आज के समय की एक जरुर बन गया है लेकिन इस जरुरत को आप अपने लिए एक
opportunity भी बना सकते हैं क्योंकि mobile आपकी जरुरत पूरी करने के अलावा आपके
लिए एक अतिरिक्त आय का जरिया भी बन सकता है |

mobile se paise kaise kamaye.jpg

 

अगर आप mobile का सही तरह से उपयोग करना सीख गए तो आप अपने mobile से लाखो, करोड़ो
रूपए भी कमा सकते हैं |

दुनिया में एसे बहुत से लोग हैं जो अपने mobile से बहुत सरे पैसे कमा रहे हैं
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है की वह mobile से पैसे कमाने के तरीको के बारे में
जानते हैं

जिनकी मदत से वह अपने mobile से लाखो करोड़ो रूपए कमा रहे हैं |

यदि आप भी उन लोगो की तरह अपने mobile का इस्तेमाल करके रूपए कमाना चाहते है
लेकिन आपको यह पता नहीं है की आखिर mobile se paise kaise kamaye जाते हैं | तो
फिर आप बिलकुल सही जगह पर आये है |

इस article को पढ़कर आप यह सीख सकेंगे की अपने mobile se kis tarah se paise
kamaye जाते है मैंने बिलकुल आसान भाषा में समझाया की kaise बिना एक पैसा लगाये
mobile से लाखो करोड़ो रूपए कमा सकते है |

अगर आपने इस article को सही तरह से पढ़ा, तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ की आप
निश्चित रूप से अपने mobile से पैसे कमाने लगेंगे |

mobile से पैसे kaise कमाए

mobile से पैसे कमाने के तरीके

इस article में जिन जिन चीजो के बारे बताया है उनका विवरण कुछ इस प्रकार है |

  • mobile se paise kamane ke tarike
  • Conclusion

Table of Contents

Mobile से पैसे कमाने के तरीके

आप निम्न तरीको को अपनाकर अपने mobile या smartphone से अच्छे खासे पैसे कमा सकते
हैं |

  1. Ads देखकर पैसे kamaye
  2. survey में शामिल होकर पैसे kamaye
  3. Task complete करकर पैसे kamaye
  4. URL shortner से पैसे कमाए
  5. Video देखकर पैसे कमाए
  6. photo बेचकर पैसे कमाए
  7. Simple Jobs को करके पैसे कमाए
  8. blogging से पैसे कमाए
  9. youtube से पैसे kamaye
  10. freelancing से पैसे कमाए
  11. affiliate marketing से पैसे कमाये
  12. Writing Work से पैसे कमाए
  13. Writing Review से पैसे कमाए
  14. Email Marketing से पैसे कमाए
  15. Whatsapp से पैसे कमाए
  16. facebook से पैसे कमाए
  17. twitter से पैसे कमाए
  18. mobile apps से पैसे कमाए
  19. game khelkar पैसे कमाए
  20. domain बेचकर
  21. Transcription का काम करके
  22. Translating करके
  23. captcha typing
  24. form filling
  25. broker बनके
  26. Selling courses Online
  27. Sell Music and Videos
  28. Stock Trading से पैसे कमाए
  29. Playing Online Rummy से पैसे कमाए
  30. Online MLM
  31. internet चला कर
  32. internet data बेचकर
  33. Instagram se paise kamaye

1. Ads देखकर पैसे कमाए !

यह mobile से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है | जिसको की कोई 5 साल का बच्चा भी
बड़ी आसानी से कर सकता है | क्योकि ads देखकर पैसे कमाने लिए आपको किसी प्रकार के
तकनिकी ज्ञान की जरुरत नहीं होती |

ads dekhkar mobile se paise kamaye
ADS देखकर Mobile se paise kamaye

 

आप अपने घर पर अपनी टीवी पर ads को जरूर देखते होंगे लेकिन television पर ads को
देखने के कोई पैसे नहीं मिल्गते है |

अगर आप उसी प्रकार के ads को अपने mobile पर देखंगे तो आपको उसके बदले में कुछ
पैसे जरुर मिलेंगे |दुनिया में एसी बहुत की कंपनी हैं जो अपने मेंबर्स को ads
देखने के पैसे देती हैं
|

एसी websites को ptc sites कहते हैं |

इसलिए सबसे पहले अआप्को एसी ही की वेबसाइट पर जाना है अपना account बना कर ads को
देखना हा आपको प्रति ads को देखने के बदले में कुछ न कुव्ह पैसे जरूर मिलते और जब
आपके account में एक निश्चित amount तो आप अपनी कमाई को अपने bank account में
भेज सकते हैं |

अगर आप ads देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारी
ads देखकर पैसे कमाने की complete guide
को पढ़ सकते हैं

2. Surveys में शामिल होकर पैसे कमाए !

mobile से पैसे कमाने का यह tarika भी ads देखकर पैसे कमाने के जैसा ही बहुत आसान
है क्योंकि इसमें भी आपको किसी तरह के तकनिकी ज्ञान की जरुरत नहीं होती है | इसको
कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से कर सकता है |

survet me shamil hokar paise kamaye. png
asan se swalo ke jwab dekar paise kamaye

इस तरीके से पैसे कमाने की लिए आपको किसी भी काम को करने की जरुरत नहीं होती बस
आपको कुछ आसान से सवालों के जबाब देने होंगे | बस इन्ही सवालो के जबाब देने के
आपको पैसे मिलते हैं |

आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा की अगर सवालो के जबाब देने के पिसे मिल्गते
हैं तो फिर वह सवाल तो जरुर कठिन होते होंगे जिनके उत्तर देना हर किसी की बात
नहीं

लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि इअमे बहुत ही अदन से सवालों के जबाब देने होते हैं
जोकि आपकी अपनी मर्जी के ऊपर depend करता है 

3. Task Complete karke paise kamaye!

online mobile से पैसे कमाने का यह तरीका भी बहुत ही आसान है इस कमा को करने लिए
आपको किसी प्रकार के तकनिकी ज्ञान की जरुरत नहीं पड़ती है आपको बस simple task को
complete करना होता अहि जिनको complete करने के आपको पैसे मिलते हैं |

आपको online internet पर एसी बहुत सी websites मिल जाएँगी जो आपको online simple
task को complete करने के पैसे देती है

एसी ही किसी genuine website पर अपना account बनाकर काम करना अर्थात आपको कुछ
simple task को complete करना अहि जिनको पूरा करते ही उस task के पैसे आपके
account में add हो जायेंगे |

एक निश्चित amount होने के बाद आप इन पैसों को अपने ऑनलाइन wallet या Bank
account में transfer कर सकते हैं |

4. Url Shortner से पैसे कमाए!

Loading image...

mobile se paise kamane का यह बहुत ही सरल और आसान tarika है url shortner से
पैसे कमाने के लिए आपको अलग से कोई खास कमा करने की जरुरत नहीं पड़ती है |

अगर आपको social media पर व्यस्त रहना पढता है तो आप इस तरीके को अपना आकर बहुत
सारे पैसे भी कमा सकते है क्योंकि url shortner से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ
एक web link की जरुरत पड़ती है जिसको आप अपने social media account पर share करके
पैसे कमा सकते हैं |

जतने अधिक लोग आपकी उस web link पर click करेंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेगे |

url shortner से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी url shortner website पर
जाना है और अपना account बनाकर किसी web link को short करना है और फिर उसको
social media के माध्यम से share करना है जितने भी लोग आपकी उस link पर click
करके देखेंगे आपको उतनी ही अधिक earning होगी |

5. Video देखकर पैसे कमाए!

आप अपने mobile से
video देखकर भी पैसे कमा सकते हैं
अब आप यह सोच रहे होंगे की आखिर video देखकर पैसे kaise कमा सकते है मैंने तो
youtube पर बहुत video देखीं हैं लेकिन मुझे तो video देखने के कोई पैसे नहीं तो
फिर कोई हमें video देखने के पैसे क्यों देगा |

video dekh kar paise kamaye.png
video dekh kar paise kamaye

तो इसका जबाब है की आप online video देखकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह video आपको
youtube पर नहीं देखनी है आपको यह videos youtube की जगह अन्य दूसरी website पर
जहाँ आपको video देखने के पैसे मिलेंगे

आपके मन में यह सवाल जर्रो उठ रहा होगा की चलो online video देखकर पैसे कमा सकते
है लेकिन हमें online video देखने के पैसे क्यों मिलेगे |

तो फिर इसका साधारण सा जबाब है की जब कोई व्यक्ति अपनी video का प्रचार कराता है
तो वह अपनी
video को देखने के पैसे देते है
|

आपको तो बस video देखने के पैसे देने वाली पर जाकर अपना account बनाना है और फिर
वहां पर आपको video देखनी है जिनको देखने के बदले आपको पैसे मिलेगे इन पैसों को
बाद में आप अपने bank account में भी भेज सकते हैं | 

Also Read 

    वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए | Complete
Article

 

6. photo sell करके पैसे कमाए!

Loading image...

photos को sell करके पैसे कमाने के लिए आपको mobile से photos को खीच कर उनको
online sell करने के लिए photo selling website पर upload करना है जब आपकी photo
बिकेगी तो आपको पैसे मिलेंगे |

mobile से पैसे कमाने का यह एक passive income(regular income) source है अर्थात
अगर आप online photos sell karke paise kamate hain तो फिर आपको जिंदगी भर काम
करने की जरुरत नहीं है |

क्योंकि अगर आप एक बार इस field से पैसे कमाने लगते हैं तो यह पैसे निरंतर आते
रहते है |

internet पर एसी बहुत सी websites हैं जहाँ आप अपने mobile से खिंची हुई
Photos को Sell करके पैसे कमा सकते हैं
|

mobile से online photos sell करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी photo
selling website पर जाना होगा जहाँ पर आप अपनी photos को sell करके पैसे कमा सकते
हैं |

photos selling website पर जाकर अपना account बनाना है जब आपका account approve
हो जायेगा उसके बाद अपने mobile से photos को खींच कर अपने account पर upload कर
सकते हैं |

photo के upload होते ही आप अपनी photo की कीमत set कर सकते हैं | अर्थात आप अपनी
photo को जितनी कीमत पर बेंचना चाहते है अपनी photo की कीमत उतनी रख सकते हैं |

जैसे ही कोई आपकी photo को खरीदेगा तो आपको अपनी photo की कीमत के पैसे अपने
account में मिल जायेंगे |

अगर आप online photos को sell करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस post (online
photos sell करके पैसे कमाने की complete process )को पढ़ सकते जिसमे online
photos को sell करके पैसे कमाने को बहुत ही असं तरीके से समझाया गया है |

7. simple Jobs को करके पैसे कमाए!

अगर आपके पास mobile से पैसे कमाने का पहले से कोई अनुभव नहीं है तो आप इस तरह के
कार्यों को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है क्योंकि इस तरह के कार्यों को करने
के लिए आपको किसी तरह के पूर्व अनुभव की जरुरत नहीं पड़ती है |

simple jobs को करना बहुत ही आसान होता है | इसमें आपको कुछ इस तरह के काम करने
पड़ते है जैसे Comment लिखना , email send करना, surveys complete करना, adds
देखना, task complete करना, video देखना इत्यादि |

यहाँ पर simple jobs provide कराने वाली top trusted websites की list दी हुई है
जिनपर आप simple jobs को करके पैसे कमा सकते हैं |

simple jobs provide करने वाली top websites

  1. Neobux
  2. Swagbucks
  3. PriseRebel
  4. InboxDollars
  5. Ysense (Clixsense)
  6. Buxp
  7. TimeBux
  8. Cashcrate
  9. Microworker
  10. Mturk

online simple jobs provide कराने वाली websites को आप यहाँ से पढ़ सकते हैं |

8. Mobile से Blogging करके पैसे कमाए!

online पैसे कमाने के मामले में blogging सबसे पहले स्थान पर आता है आज के समय
में लाखो लोग blogging करके पैसे कमा रहे हैं | क्योंकि इस कमा को आप अपने
वर्तमान job को करते हुए भी कर सकते हैं |

blogging se paise kamaye.png
blogging se paise kamaye

जो लोग blogging से पैसे कमा रहें हैं उनमे से ज्यादातर लोग blogging करने के लिए
अपने laptop या Computer का उपयोग करते हैं | लेकिन बहुत से लोग एसे भी जो
blogging करने के लिए अपने mobile का इस्तेमाल करते हैं |

वह अपने mobile से blogging करके लाखो रूपए कमा रहे हैं |

blogging को आप अपने खली समय या part time में कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको
ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही पड़ती है | इसमें आप थोडा समय देकर भी अच्छे खासे
पैसे कमा सकते हैं |

blogging में success होने के लिए आपको लिखने में interest होना चाहिए जिससे आप
अपने शौंक भी पूरा का सकते हैं | आपको अपना blog बना कर उस पर एक के बाद एक post
करते जाना है |

जब आपके blog पर थोडा बहुत traffic आने लगेगा तो फिर आपकी earning होनी start हो
जाएगी आपको शुरुआत में थोडा धैर्य रखने की जरुरत पड़ेगी क्योंकि blogging में आपको
पहले ही दिन से कमाई शुरू नहीं होती है |

blogging से पैसे कमाने में थोडा समय लगता है but blogging से आप बहुत सारे पैसे
कमा सकते हैं इसमें आपको किसी के निचे काम करने की जरुरत नहीं पढ़ती और नहीं boss
की डांटखानी पड़ती है |

इसमें आप खुद अपने boss होते है आपको जब काम करना है तब कर सकते है और जब आपका
काम करने का मन नहीं है तो आप को नहीं करे तो भी आपको कोई टोकने वाला है |

यदि आप वास्तव में blogging से पैसे कमाना चाहते हैं blogging से पैसे कैसे कमाते
हैं पढना चाहिए
blogging A to Z complete guide

9. Youtube से पैसे कमाए!

यदि आप एक student हैं या फिर आपको video बनाने का शौंक है तो youtube आपके लिए
सबसे अच्छा plateform है जहाँ पर आप बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं |

youtube se paise kamaye.png
mobile se youtube video bna kar paise kamaye

आप यह सोच रहे होंगे की
youtube से पैसे kis तरह से kamaye जाते हैं
|

तो मई आपको बता दूँ की जब आप youtube पर कोई विदे देख रहे होते है तो उस video के
बीच में कोई न कोई add आता है इन्ही adds से लोग youtube पर पैसे कमाते हैं |

youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको youtube पर अपना एक channel
बनाना है | जब आपका channel बन जाये तो आप अपने channel पर videos को upload करते
जाएँ |

जैसे जैसे आपका channel grow करेगा और जब आपका channel youtube में रैंक करने
लगेगा तो फिर आप अपने channel से पैसे भी कमा सकते हैं |

youtube से पैसे कमाने के लिए आपके channel के 1 साल में 1000 Subscriber और 4
हजार घंटे video का चलना बहुत जरुरी है तभी आप अपने channel से पैसे कमा सकते हैं
|

जब आपका channel इन दोनों challanges को पूरा कर लेता है तो आप अपने channel को
monetize कर सकते हैं monetize करने से मतलब है की आप अपने channel पर adds लगा
सकते है | जितने व्यूज आपके channel पर adds को देखेंगे आपको उतनी ही अधिक कमाई
होगी |

aगर आपका channel छोटा है आपके channel पर ज्यादा viewsनहीं आते हैं तो आप बिना
ads लगाये भी youtube से पैसे कमा सकते है इस तरह से youtube पर पैसे कमाने के
निम्न तरीके प्रचलित हैं |

  • Affiliate marketing
  • Sponsored videos*
  • YouTube Partner Program*

यदि आप youtube से पैसे कमाने चाहते हैं तो youtube से पैसे kaise कमाते हैं जरूर
पढ़ें
youtube se paise kamane ki a to z complete Process

10. Freelancing से पैसे कमाये !

आपको कोई भी काम आता हो आप उसको अपने mobile से करके पैसे कमा सकते हैं |

internet पर एसी बहुत सी websites जो लोगों को काम दिलाती हैं लोग इन websites पर
कमा करके लाखो करोड़ो रूपए कमाते हैं |

एसी websites जो लोगो को काम दिलाती हैं उनको freelancing websites कहते हैं और
जो लोग इन websites पर काम करके पैसे कमाते हैं उनो freelancer कहते हैं | इन
websites पर काम करके पैसे कमाने को पैसे कमाने को फ्रील्नासिंग कहते हैं |

इस तरह से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी freelancing website पर अपना
account बनाना है | फिर उसके बाद आप जोभी काम करके जानते हों उसके बारे में साडी
जानकारी अपने account पर डाल देनी है |

जब आप अपनी सारी जानकारी डाल देंगे तो फिर आपको इन websites पर काम मिलना शुरू हो
जायेगा |

जैसे आपको कोई कमा मिलता है तो आप कोशिश करे की आप बहुत जल्दी उस काम को complete
करके देदें इससे आपकी रैंकिंग बढेगी जिससे आपको freelancing में अपना career
बनाने में मदत मिलेगी |

यदि आपको इस list में से कोई काम आता है तो आप freelancing websites से लाखों
करोड़ो रुपय कमा सकते हैं क्योंकि इन कामो को करने के बहुत सरे पैसे मिलते हैं |

Top freelancing works

  • Data Entry
  • Web designing
  • Web Development
  • App Development
  • Virtual Assistant
  • SEO
  • photo making
  • Video making
  • Graphic designing
  • Content writing
  • और अन्य technincal Work

11. Affiliate Marketing से पैसे कमाये!

mobile से पैसे कमाने में affiliate marketing बहुत ही famous tarika क्योंकि
affiliate marketing के जरिये आप अपने mobile से ही लाखो करोड़ो रूपए बहुत ही
आसानी से कमा सकते हो |

affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी e-commerce website का सामान
बिकवाना होता है जब आप किसी company का कोई product sell कराते है तो company
आपको इसके बदले में उस product की कीमत का कुछ percent आपको commission के रूप
में देती है |

यह commission 2% से 12% या या इससे अधिक भी हो सकता है यह commission product के
ऊपर निर्भर करता है की आपको कितना commission मिलेगा |

किसी e-comers company का कोई product बिकवाकर commission लेना ही affiliate
marketing कहते हैं |

अपने mobile से affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी
e-commers website के affiliate progame में अपना एक account बनाना है |

जब आपका account बन जायेगा तो फिर आप किसी भी product की link को account से जोड़
कर उस link को website पर लगा दें या फिर उस link को अपने social media account
में share कर दें |

जब कोई व्यक्ति किसी product को आपकी link से purchase करेगा तो आपको उस product
का commission मिलेगा जिसको बाद में आप अपने bank account में transfer कर सकते
हैं |

12. writing work से पैसे कमाए !

अगर आप एक student हैं या फिर आपको लिखने का शौंक है और आप लिखने में माहिर हैं
है तो आप अपने mobile से writing work करके भी पैसे कमा सकते हैं |

एसी बहुत सी website हैं जो आपको सिर्फ लिखने का पैसा देती हैं आपको तो उनके दिए
हुए टॉपिक पर कुछ लिखना है जिसके बदले में आपको पैसे दिए जायेंगे |

mobile से writing work करके पैसे कमाने कई तरीके है लेकिन उनमे से कुछ famous
तरीके निम्न हैं |

  • article लिखकर पैसे कमाए
  • story लिख कर पैसे कमाए
  • comment लिखकर पैसे कमाए

writing work में सबसे ज्यादा पैसे आपको article writing के मिलते हैं |

अगर आप article writing का काम करते हैं तो आप हर महीने 70 से 80 रूपए आसानी से
कमा सकते हैं |

Writing work करते समय आपको इसबात का विशेष ध्यान रखना है की आप जो लिख रहे हैं
वह किसी website से copy किया हुआ नहीं होना चाहिए अन्यथा आप writing work में
कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे |

13. Review लिखकर पैसे कमाए !

अगर आप movie देखना पसंद है |और जो भी नई movie आती है आप उसको देखते हैं है तो
आप किसी movie का अपने mobile से honest review लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं |

movie का लिखने के अलावा आप किसी hotel, restaurant या फिर किसी भोजन का review
लिख्र भी पैसे कमा सकते हैं | mobile से पैसे कमाने यह tarika बहुत ही आसान है |

बड़ी बड़ी कंपनियों तथा third party firm को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आपके review
की जरुरत पडती है | जिससे वह review लिखने के पैसे देते हैं |

14. Email Marketing के जरिये mobile से पैसे कमाए !

email marketing newsletter marketingकी तरह ही काम करती है |

email marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अपने mobile से customers को बहुत
सारी email के जरिये sales latter send करने पड़ते हैं |

आप अपने clients को हजारो emails भेज कर उनको अपने future prospects में convert
करने की कोशिश करनी होती है | इसी काम को email marketing कहते हैं |

सरल भाषा में कहें तो email के जरिये लोगो को अपने product की तरफआकर्षित करना ही
email marketing है |

15. Mobile में Whatsapp चलाकर पैसे कमाए! 

Loding Image

 

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई mobile या smartphone होगा जिसमे whats-app न हो
अन्यथा आपको दुनिया के सभी mobiles में आपको whatsapp मिलेगी |

लेकिन ज्यादातर लोगो को इस बात का तो पता भी नहीं होगा की वह जिस whatsapp को दिन
रात चलते हैं उस
whatsapp से पैसे भी कमाए जा सकते है
|

आप अपने mobile में whatsapp का उयोग करते हुए कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं
जिनमे से कुछ प्रमुख तरीके निम्न हैं |

  • whatsapp में adds लगा कर पैसे कमाए
  • whatsapp से affiliate marketing करके पैसे कमाए

whatsapp से affiliate marketing करके पैसे कमाने का tarika बहुत ही आसान है और
इसमें किसी प्रकार का risk भी नहीं हैं |

Related Post –

    whatsappसे पैसे कैसे कमाए जाते हैं फुल गाइड
|

16. Facebook से पैसे कमाए !

Image Loding...

आप facebook को तो बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे क्योंकि आज के समय का हर
कोई व्यक्ति facebook के साथ जुड़ा हुआ है |आप भी facebook का use करते होंगे |

तो क्या आपने कभी ये सोचा है की आप अपने
facebook account से पैसे भी कमा सकते हैं|

लोग facebook से कई तरीको से पैसे कमा रहे हैं |लेकिन उनमे से facebook पर पैसे
कमाने का सबसे famous tarika facebook page है |

आपको facebook से पैसे कमाने के लिए एक facebook page बनाना है facebook page बन
जाने के बाद जब आपको facebook page पर थोडा बहुत traffic आने लगे तो फिर आप
facebook पर भी youtube की तरह पैसे कमा सकते हैं |

Related Post –

    जानिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
फुल गाइड |

17. Twitter से पैसे कमाए !

Image Loading...

आपने अपने mobile में twitter कोतो कभी न कभी जरूर use किया होगा | twitter
भी facebook की तरह एक social media site है जहाँ पर दुनिया भर के बड़े बड़े
celebrities अपने विचारो को रखते हैं |

क्या आपने कभी ये सोचा है आप youtube और facebook की तरह twitter से पैसे कमा
सकते हैं |

twitter से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले twitter पर अपना एक account बनाना
है | फिर उसके बाद आपको twitter पर अपनी पकड़ को मजबूत करना है |

जब twitter पर आपकी पकड़ थोड़ी मजबूत हो जाये अर्थात जब twitter पर आपके थोड़े बहुत
followers हो जाये तो फिर आप twitter से कमा सकते हैं |

18. mobile apps से पैसे कमाए ! (mobile से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका)

android mobile users के लिए mobile से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा option
mobile apps के जरिये पैसे कमाने का है | क्योंकि सबसे ज्यादा earning apps
android plateform पर ही है |

आपको play store पर हजारो एसे apps मिल जायेंगे जिनके जरिये आप बहुत ही आसानी से
अपने mobile से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन आपको बहुत ही सावधानी से इन apps पर काम करना है क्योंकि play store पर
fake earning apps की भरमार है | इसलिए किसी भी apps से पैसे कमाने से पहले उसके
अरे सारी जानकारी ढूंड ले इसके बाद ही उस app पर अपना account बनाये |

mobile पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान tarika है क्योंकि आपको online earning के
हजारो तरीके मिल जायेंगे | कुछ apps तो एसे होते हैं की आपको कुछ काम करने की
जरुरत नहीं होती है आपको तो सिर्फ कुछ apps को install करना होता है install करने
ही आपको पैसे मिलेंगे |

बैसे तो mobile apps से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके हैं लेकिन कुछ बहुत ही
famous तरीके निम्नवत हैं |जिनको अपनाकर आप mobile apps के through पैसे कमा सकते
हैं |

  • mlm apps से पैसे कमाए
  • internet data खरीदने वाले apps से पैसे कमाए
  • internet चलाने के पैसे देने वाले apps से पैसे कामये
  • surveys provide करने वाले apps से पैसे kamaye
  • task provide कराने वाले apps से पैसे कमा सकते हैं
  • ads देखने के पैसे देने वाले apps से पैसे कामये
  • games खेलने के पैसे देने वाले apps से पैसे कमाए
  • apps install करने के पैसे देने वाले app से पैसे कमाए
  • shoping करने के पैसे देने वाले apps से पैसे कमाए
  • walking (पैदल चलने) के पैसे देने वाले apps से पैसे कामये

19. mobile में game खेलकर पैसे कमाए !

अगर आप game lover हैं और आपको अपने mobile पर game खेलना पसंद है तो आप अपने इस
शौंक को अपनी आय का एक श्रोत भी बना सकते हैं |

क्योंकि एसे बहुत से apps तथा website हैं जो आपको games खेलने के पैसे देती है |

games खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एसे apps पर अपना account
बनाना है जो आपको game खेलने के पैसे दें account बनने के बाद आपको अपनी पसंद का
कोई game चुनना है और उस game में अच्छी पकड़ बनानी है |

अब आपको games को खेलना है और पैसे कामने हैं |

बहुत सरे एसे apps तथा websites है जहाँ पर आप free में games को join करके पैसे
कमा सकते हैं |इन पर आपको आपको game खेलने के पैसे नहीं देने होते है आप free में
games को इन website तथा apps से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन अगर आपको बहुत जल्दी बहुत सारे पैसे कमाने हैं तो इसके लिए आपके पास थोड़े
बहुत पैसो का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप थोड़े पैसे लगाकर खेलेंगे तो आपको
winning के रूप में बहुत सारे पैसे मिलेंगे |

winzo तथा dream11 कुछ एसे platform हैं जहाँ आप थोड़े से पैसों से game खेलकर
बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं | इन plateforms पर game खेलकर आप 1दिन में लाखों
करोड़ो रूपए भी कमा सकते हैं |

20. Domain Sell करके mobile से पैसे कमाये !

Domain sell करके पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा रकमा लगाने की जरूरत नहीं है
इसको आप सिर्फ 199 रुपये से शुरू कर सकते हैं |

इस काम को आप अपने mobile से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |domain sell करके पैसे
कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक domain खरीदना है |और फिर उसकी कीमत deside करके
selling list में add कर सकते हैं |

domain sell करके आप लाखो करोड़ो रुपय कमा सकते हैं इसमें आपको अलग से कोई काम नही
करना पड़ता है आपको सिर्फ domain खरीदना है और use selling list में add करना है |

बिना किसी तकनिकी ज्ञान के आप सिर्फ एक domain sell करके लाखों रूपए कमा सकते है
| आप किसी domain को सिर्फ 199 रूपये में खरीदकर use लाखो रुपयों में बेच सकते
हैं | जैसा की आप इस domain की price देखकर समझ सकते हैं |

21. transcription का काम करके mobile से पैसे कमाए !

Image Loading...

आप अपने Mobile से transcription का काम करके भी अच्छी खासी कमाईकर सकते हैं
|

transcription से पैसे कमाने के लिए आपके सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए तथा
कमा से कमा एक भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए तभी आप transcription से कमा
पाएंगे |

mobile से transcription का काम करने के लिए आपको आपको किसी freelancing website
पर अपना account बनाना होगा | उसके बाद transcription की gig बनाना है |

आपको कुछ audio files दिये जायेंगे जिनको सुनकर आपको text में लिखना होता है |

22. Translating का काम करके पैसे कमाए !

translating का काम करने के लिए आपको कमा से कमा दो भाषाओ का ज्ञान होना बहुत
जरूरी है अगर आपको किसी भी दो भाषाओ का ज्ञान है तो आप translation का काम बड़ी ही
आसानी से कर सकते हैं |

आज से समय में भले ही इतनी technology आ चुकी है लेकिन सही अनुबाद के लिए लोग आज
भी किसी एसे लोगो को ढूंडते है जो उनके content को बिलकुल सही अनुबाद कर सके |

इसलिए आज भी translation की jobs से बहुत ही ज्यादा sallery मिलती है |

इस काम को करने के लिए आपको transcription की तरह किसी freelancing website के
साथ join होना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने mobile से translation का काम करके पैसे
कमा सकते हैं |

23. Captcha typing jobs से पैसे कमाए !

Image Loading...

यदि आप एक student हैं या फिर housewife है अथवा अपने खली समय का सदुपयोग
करके mobile से part time online job करके पैसे कमाना सोच रहे हैं | तो
captcha typing jobs
या captcha entry job आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है |

captcha entry job को करके आप अपने खाली समय में अतिरक्त आय कमा सकते है |

internet पर एसी बहुत सी website हैं जो आपको captcha entry के पैसे देती हैं |
एसी websites को captcha entry sites कहते हैं |आपको
top captcha entry sites
से साथ जुडकर काम करना है और पैसे कमाना हैं |

captcha entry job को करने के लिए आपको समय की कोई पावंदी नहीं आप अपने हिसाब से
किसी भी समय इस job को कर सकते हैं | तथा captcha entry job को आप computer,
laptop के अलावा अपने mobile से कर सकते हैं |

captcha2cash और
2captcha यह
captcha entry jobs provide करानी वाली बहुत ही famous websites हैं आप इनके साथ
जुड़कर captcha entry job को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

24. Form filling jobs से पैसे कमाए !

internet को थोडा बहुत जानने समझने वाला इस job अपने mobile से करकर अच्छी खासी
कमाई कर सकता है |

form filling jobs को करने के लिए आपको English का आना बहुत जरूरी है तभी आप form
filling jobs को कर पाएंगे|

इसमें आपको image तथा text के रूप में कुछ data पहले दे दिया जाता है जिसको आपको
सही से क्रम बद्ध तरीके से बिना किसी गलती के form मर भरना होता है जब आपका form
completly भरा जय तो फिर उसको अच्छी तरह से check करके submit करना होता है |

जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं |form filling job को भी आप अपने computer,
laptop और साथ में अपने mobile या smartphone से भी बिना किसी कठिनाई के बड़ी ही
आसानी से कर सकते हैं |

25. broker बनकर पैसे कमाए !

broker बनकर पैसे कमाने के लिए आपको internet का का ज्ञान होना जरुरी है तभी आप
online broker बनकर पैसे कमा सकते हैं |

इस काम को करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई काम नहीं करना पड़ता है बल्कि काम
को दूसरो से लेकर किसी दुसरे व्यक्ति द्वारा करवाया जाता है |

इसी के जरिये आप commission कमाते हैं |

bro-king से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको 2, 3 freelancing website पर अपना
account बनाना है

जब आपका account बन जायेगा और जैसे ही आपके पास कोई काम आता है तो आप उस काम को
किसी दुसरे freelancer से कमा कीमत में करवाकर अपने clients को बापस कर दे इससे
आप बिना कुछ काम किये बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

26. Courses sell करके पैसे कमाए !

यदि आपको किसी चीज बहुत ही अच्छी तरह से आती है तो आप उसके एक complete course
बनाकर उसको अपने mobile का जरिये बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

internet पर एसी बहुत से websites हैं जहाँ पर आप अपने course को online sell कर
सकते हैं |

courses को online sell करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी educational
अथवा online courses selling website पर अपना account बनाना है |

account के बनने के बाद आपको अब अपने course को upload करना है उसके बाद अपने
course की कीमत fix करनी है| बीएस इसके अलावा आपको कुछ और करने की जरुरत नहीं है
|

जैसे ही कोई आपका course खरीदेगा तो फिर online course selling website अपना कुछ
commission काट कर सारे पैसो को आपके account में भेज देती है |

27. Audios और videos को sell करके पैसे कमाए !

यदि आप एक अच्छे गायक है या फिर आपको अच्छी video editing आती है तो फिर आप अपने
mobile से बहुत सारे कमा सकते हैं |

आज के समय में movie industry बहुत तेजी से grow कर रही है जिसके चलते हर कोई
movie बना रहा है लेकिन उनके पास अच्छे कलाकारों और अच्छे editors की हमेंशा
जरुरत बनी रहती है |

अगर आप अपनी skill के वाल पर अर्थात अगर आप अच्छी audio और video बनाने में माहिर
हैं तो movie industry को आप अपनी skill sell करके बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप movie industry से नहीं जुड़ना चाहते हैं तो आप अपने audio और videos को
video selling website पर upload कर सकते है |

जब कोई व्यक्ति आपकी audio या video को खरीदेगा तो वह website अपना commission
काटकर सारे पैसे wallet में भेज देती है |

28. Stock Market (share market) से पैसे कमाए !

mobile से पैसे कमाने यह भी एक बहुत ही आसान tarika है | इस तरीके से पैसे कमाने
के लिए आपको किसी तरह का कोई काम करने की जरुरत नहीं रहती है बल्कि आपको कुछ पैसो
को पहले stock market में लगाना पड़ता है |

stock market में पैसे लगाकर आप बहुत ही जल्दी करोडपति बन सकते हैं | दुनिया के
जितने भी बड़े बड़े businessman हैं वह सभी share market में पैसे invest करते हैं
|

यदि आप कमा उमर में ही करोडपति बनना चाहते है तो share market आपके लिए ही है |
इसमें लोग रातों रात करोडपति बन जाते हैं |

आज के समय में share market में पैसे लगाना बहुत ही आसान हो गया है आप अपने
mobile से ही share market में पैसे invest कर सकते है बो भी बिना किसी agent की
मदत के |

अगर आप share market में long term के लिए पैसे invest करते है तो आप और बी ज्यदा
पैसे कमा सकते है क्योंकि long term में share market हमेशा positive ही रहता है
|

share market से पैसे कमाने के लिए आपको एक demate account की जरुरत पड़ती है
क्योंकि इसके जरिये ही share market में पैसे invest invest कर सकते हैं |

Upstock, Zerodha और angel broking ये बहुत ही famous तथा trusted plateform है
जहाँ पर आप अपना demate account खोल सकते है

stock (share) market पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि याक पूर्णतः government के
control में काम करता है इसमें आपका पैसा पूर्णतः सुरक्षित रहता है आप जब चाहे
अपना पैसा invest कर सकते हैं और आप जब चाहे अपना पैसा share market से बाहर
निकाल सकते है |

29. Online Rummy खेलकर पैसे कमाए !

Image Loading...

अगर आपको card ज्ञान है तो आप अपने mobile में online rummy खेलकर भी पैसे
कमा सकते हैं |

online rummy खेलने के लिए आपको सिर्फ card का ज्ञान होना जरूरी हैइससे पैसे
कमाने के लिए आपको किसी और चीज की जरुरत नहीं है |

internet पर एसी बहित सी websites है जहाँ आपको हजारो लोग हमेशा rummy खेलने के
लिए तैयार रहते हैं आप इन लोगो के साथ अपने mobile से rummy खेलकर पैसे,कमा सकते
हैं |

winzo और junglee rummy यह बहुत ही famous plateform हैं जहाँ दुनियाभर के लाखों
लोग online rummy खेलते हैं |यहाँ पर आप जितने भी रुपये जीतते है आप उन पैसों को
अपने bank account में transfer भी कर सकते हैं |

30. MLM से पैसे कमाए !

बिना कुछ काम किये lifetime unlimited पैसे कमाने के लिए आप mlm की field में आ
सकते हैं |mlm का full-form Multi Level marketing है |

जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है की इसमें एक से अधिक level पर marketing होती
है | यह पूर्णतः referral base marketing पर निर्भर रहती है |

mlm से पैसे कमाने के लिए आपको अपने निचे कुछ लोगो को join करवाना होता है जितने
ज्यादा लोग आपकी downline में काम करेंगे आपको उतनी ही अधिक income होगी |

mlm company दो तरह की होती हैं

  1. Zero investment mlm company
  2. Paid MLM Company

zero investment mlm company वह company होती हैं जिनको join करने के लिए आपको
किसी प्रकार की कोई fee नहीं देनी पड़ती है और नाही आपको company का कोई product
खरीदना पड़ता है इनको आप free में join कर सकते हैं |

paid mlm company company वह company होती है जिनको join करने के लिए आपको कोई
fee देनी पड़ती है अथवा company का कोई product खरीदना पड़ता है |

सरल भाषा में कहे तो कह सकते हैं कि इन paid कंपनियों में शामिल होने के लिए आपको
पहले कुछ पैसे invest करने पड़ते हैं इसके बाद ही आप इन कंपनियों से पैसे कमा सकते
हैं |

अगर आप पहली बार इन कंपनियों में join हो रहे हैं तो मैं आपको शलाह दूंगा की आप
पहले zero investment mlm company को join करे इससे आपको इन कंपनियों में काम
करने का अनुभव मिलेगा |

आप zero investment mlm company में काम करके भी लाखों करोड़ो रुपये कमा सकते हैं
| यहाँ तक की कुछ comapany तो एसी हैं जिनमे आपको कोई काम नहीं करना पड़ता है |

आपको simply उनका app अपने mobile में install करना होता है जिसके आपको पैसे
मिलते हैं | इन कंपनियों से ज्यादा पैसे कामने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा
referrral बनाने चाहिए |

31 . Internet चलाकर पैसे कमाए !

क्या आपने कभी सोचा है की आप जिस internet का उपयोग प्रतिदिन करते हैं उस
internet को चलाने के आपको पैसे भी मिल सकते हैं |

internet पर एसे बहुत से extension और browser मिल जायेंगे जो आपको internet
चलाने के पैसे देते है | Mcent Browser ऐसा ही browser है जोकि आपको internet
चलाने का पैसा देता है |

internet का use करके पैसे कमाने केलिए सबसे पहले आपको अपने mobile में mcent
browser को install करना होगा उसके बाद आप mcent browser पर जितना ज्यादा
internet चलायेगे आपको उतने ही अधिक रूपये मिलेंगे |

32. internet data sell करके पैसे कमाए !

आप अपने mobile में internet का उपयोग टी जरूर करते होंगे तो येसा कई होता होगा
की आप अपना सारा data use नहीं कर पाते होगे जिससे आपका internet data अपने आप ही
ख़तम हो जाता होगा |

आपका जो data हरदिन अतिरिक्त बचता है आप अपने उस अतिरिक्त data को sell पैसे कमा
सकते हैं |

अपना अतिरिक्त internet data sell करके पैसे कमाने के लिए आपको अपने mobile या
अपने computer में honeygain नाम की एक application (app) को install करना होगा |

Related Post –

    Google से कैसे कमा सकते हैं लाखों रूपए
जानिए फुल गाइड |
 

honeygain application के जरिये आप अपने अतिरिक्त internet data को बेचकर पैसे
कमा सकते हैं |

internet data sell करके आप लाखो करोड़ो तो नहीं पर आप अपना internet का खर्चा तो
निकाल ही सकते हैं |

33. Instagram se paise kamaye

mobile माध्यम से instagram से पैसे kaise kamaye जाते हैं
आज के समय में जतनी तेजी से instagram का चलन बढ़ रहा है |उसको देखते हुए फेस और
youtube से पैसे कमाने वाले लोग instagram  की ओर भी अपना रुख कर रहे हैं |
क्योकि आज के instagram से पैसे बहुत ही आसानी से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते
हैं |
instagram se paise kaise kamaye 
आज के समय में instagram  से पैसे कमाने लाखो तरीके हैं इसकी सबसे अच्छी बात
तो यह की आप अपने mobile के माध्यम से ही instagram का इस्तेमाल करके लाखो करोड़ो
रूपए कमा सकते हैं |

यदि आप भी instagram से पैसे कमाना चाहते है तो
Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसका एक विस्तृत लेख आपको हमारी
website पर मिल जायेगा |
जिसको पढ़कर आप बहुत ही आसानी से सीख जायेंगे की आखिर Instagram से पैसे अपने
mobile के माध्यम से kaise kamaye जाते हैं |

Mobile में यूट्यूबर्स की वीडियो देखकर पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है आपको बस यूट्यूब पर कुछ यूट्यूब उसकी वीडियो को देखना पड़ता है और उन्हें वीडियो को देखकर आप की कमाई होती है।

यूट्यूब पर ऐसी बहुत सी यूट्यूब पर है जो तेजी से एक ग्रो करना चाहते हैं इसी के चलते हैं अपने दिवस को पैसे देते हैं।

सबसे पहले आपको यूट्यूब पर ऐसे यूट्यूब उसको सर्च करना होगा जो कि अपने वीडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं और फिर उसके बाद आपको उस वीडियो को सब्सक्राइब करना है और उसके इन सभी वीडियो को लाइक भी करना है और सभी वीडियो में कमेंट भी करना है।

ऐसा करने से उस यूट्यूब पर की नजर आप पर बनी रहेगी और वह आपको जरूर पैसे देगा। इस तरीके से आप 1 दिन में 200 से लेकर ₹2000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

यदि आपको यूट्यूब पर ऐसे यूट्यूब पर स्कूल होने में कोई परेशानी हो रही है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं क्योंकि हमारे चैनल के माध्यम से भी हम अपने सब्सक्राइबर को पैसे देते हैं।

conclusion(निष्कर्ष)

उपरोक्त बातो को जानने के बाद हम कह सकते हैं की यदि mobile का सही तरह से
इस्तेमाल किया जाये तो आप अपने mobile से अच्छी खासी income generate कर सकते हैं
|

आपको तो बस mobile से पैसे कमाने के किसी भी तरीको को अच्छी तरह से समझ कर उसपर
काम काम करना है जिससे आप निश्चित रूप से अपने mobile से पैसे कमाने लगेंगे
|

आशा करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया यह post[mobile se paise kaise kamaye] आपको पसंद आयी होगी | इस पोस्ट के माध्यम से मैंने Blogging से Related सारी
जानकारी देने की कोशिश की है | 

 

अगर फिर भी आपको कोई चीज समझ में नहीं आरही है तो Comment box में अपने comment के
माध्यम से अपना सवाल (Mobile se paise kaise kamaye) हमारे साथ share करे में उसका
जबाब देने की पूरी कोशिश करूँगा |

 

4 Comments

  1. […] पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से एप्स हैं| लेकिन जब बात सेल्फ अर्निंग एप्स/ Self Earning App की आती है तो यह विकल्प बहुत ही सीमित हो जाता है| क्योंकि आज भी मार्केट में जितने ज्यादा Money Earning Apps हैं| वह ज्यादा Refe Program पर ही चलते हैं| लेकिन आज मैं आपको Money Hi नाम का एक Money earning App (Money hi earning App) लेकर आया हूं जो की एक सेल्फ अर्निंग एप है| जिसकी मदद से आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं| […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *