इस post के माध्यम से जानेंगे की URL से पैसे कैसे कमाए जाते है url से पैसे कमाने के लिए आपको url को shorte करना होगा तभी आप url से पैसे कमा सकते हैं | इस पोस्ट को पढकर आप अच्छी तरह से समझ जायेंगे की URL Shorte karke paise kaise kamaye इसको आप अन्य नाम से भी जान सकते हैं जैसे की URL Shortener se Paise Kaise kamaye .
![]() |
Url Shortener se paise kaise kamaye |
आज के समय में पैसा हर इन्सान की जरुरत बन गया है आज पैसे से हर चीज को ख़रीदा जा सकता है | पैसे के बिना के बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते आपको कोई भी काम करना हो पैसे की जरुरत तो पड़ेगी ही आप किसी भी तरीके से कोई भी काम करे आपको पैसे की जरुरत तो पड़ेगी ही |
लेकिन जैसे जैसे हर काम में पैसे की जरुरत बडती जारही है बैसे बैसे पैसे कमाने के नये नए तरीके भी सामने आप रहे है आज के समय में चाहे कोई भी काम करे आप हर एक काम से पैसे कमा सकते है |
जैसे कि आप अपने mobile से पैसे कमा सकते हैं, internet से पैसे कमा सकते हैं, youtube से पैसे कमा सकते हैं, url shortner से पैसे कमा सकते हैं, और भी अन्य कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं |
मैं आपको पैसा कमाने का एसे तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको आप पहले से करते आ रहे होंगे लेकिन उसके आपको कोई पैसे नहीं मिल रहे होंगे या फिर हो सकता है आपको पता नहीं होगा की आप अपनी social media पर जिन links (URL) को share करते है उनको share करने के आपको पैसे भी मिल सकते है |
आज की post में आप URL Shortener se paise kaise kamaye के सम्बन्ध में निम्न चीजो के बारे में जानेंगे |
- url shortner क्या है
- url shortner काम कैसे करता है
- url shortener से पैसे कमाने के लिए कौनसी चीजो की जरुरत पड़ेगी |
- url shortener से पैसे कैसे कमाए
- Top url shortner websites
- url shortner से लाखो रूपए कैसे कमाये
- link shortener पर work करते समय सावधानिया
- निष्कर्ष
url shortner को जानने के लिए पहले आपको url क्या होता है इस बात का पता होना बहुत जरूरी है यदि आप यह समझ गए की url क्या होता है तो फिर आपको url shortener को समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा |
जिस तरह से किसी व्यक्ति के घर पहुँचने के लिए आपको उस व्यक्ति के address का पता होना बहुत जरूरी है ठीक उसी प्रकार किसी web page या किसी website पर जाने के लिए आपको उस web page या उस website address पता होना बहुत जरूरी है |
बिना web address के आप किसी भी website अथवा किसी भी web page पर नहीं पहुँच पाएंगे |
आपने google का इस्तेमाल जरूर किया होगा और आप कई बार www.google.com भी type कर चुके होंगे आप अपने browser में जो www.google.com type करते है यह वर्ड्स ही google का address है इसी को हम google का url भी कह सकते है |
जिस तरह से google का address है उसी तरह से हर website का अपना एक unique address (url) होता है | कभी भी दो website का address (url) कभी भी एक सामान नहीं हो सकता | हर website का अलग url होता है |
जैसे की youtube का www.youtube.com amazon का www.amazon.com ठीक उसी तरह हमारी website का url www.Haucash.com है जो की सभी url अलग अलग हैं |
उपरोक्त लेख से आपको url क्या होता है यह बात तो समझ में आगई होगी अब समझते है कि url shortener क्या होता है |
सामान्य तोर पर url shortener दो अलग अलग शब्दों का समूह है url+shortener
जिसमे से आप url शब्द को तो समझ गए होंगे और इसमें दूसरा शब्द है shortener जिसका मतलब होता है किसी चीज को short(छोटा) करने वाला
url shortener मतलब होता है url को short(छोटा) करने वाला |
कई url बहुत long(लम्बे) है जिनको समझना और याद रखना बहुत मुश्किल होता है जिनके लिए url को short करने की जरुरत पडती है | ताकि उनको आसानी से लिखा व समझा जा सके |
Related Post -
एसी बहुत सी websites है जोकि किसी भी url को महज चन्द्र seconds में short(छोटा) कर देती है इन websites को url shortener website अथवा link shortener website कहा जाता है |
आज की इस पोस्ट में आप जानेगे की url shortener se paise kaise kamaye जाते हैं |
url shortener क्या होता है तथा url shortener websites क्या होती है क्या तो आप उपरोक्त पोस्ट को पढकर समझ ही गए होंगे |
इतना जानने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की जब link shortener website का काम सिर्फ किसी web address को short करना है |
आप इस पोस्ट पर इसके title को पढकर ही आये होंगे जिसमे लिखा हुआ है कि url shortener se paise kaise kamaye
तो आप इस link shortener website se paise kaise कमा सकते हैं अर्थात यह url shortener websites किस आधार पर काम करती है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं |
आइये तो जानते हैं की link shortener website kis base पर काम करती हैं जोकि हमें पैसे देती हैं |
जब आप किसी linkshortener website पर किसी web link को copy करते है तो उस shorte की हुई link में सबसे पहले link shortener website का url add रहता है |इसके बाद ही आपकी वास्तविक web link का shorte code रहता है | जिसको की आप इस image की सहायता से समझ सकते हैं |
जैसे ही url shortener के द्वारा shorte की हुई link पर कोई click करता है तो सबसे पहले वह url shortener website खुलती है जिसके द्वारा उस proper web link को shorte किया गया है | उसके बाद ही वास्तविक web page खुलता है |
जब url shortener website खुलती है तो उस पर बहुत सारे ADS लगे होते है | जिनकी मदत से url shortener website पैसे कमाती हैं |
url shortener website ads के माध्यम से जो पैसे कमाती है उनमे से कुछ पैसे link को shorte करने वाले को देदेती है |
आपको यह बात तो समझ में आगई होगी की link shortener website kaise काम करती है और यह किस आधार पर आपको पैसे देती हैं यह सब जानने के बाद आपने url shortener से पैसे कमाने का निश्चय कर लिया होगा |
shorte link से पैसे कमाने के लिए आपको जिन चीजो की जरुरत पड़ेगी वह जान लीजिये जोकि निम्न हैं |
- Mobile(Smartephone)/Laptop/Computer
- internet connection
shortlink se paise कमाने के लिए आपके पास laptop अथवा computer नहीं है तो इसको आप अपने mobile अथवा smartphone का use कर सकते हैं |
अगर आपके पास उपरोक्त device है तो उसके साथ साथ उसमे internet connection का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि url shortener से पैसे कमाने का जो work होता वह पूर्णतः internet के माध्यम से ही होता है |
url shortner से पैसे कमाने के लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को follow को करना होगा |
- step 1. find best link shortener website
- step 2. join with trusted url shortner website
- step 3. create new short link
- step 4. short link को share करे |
- step 5. url shortener website से पैसे निकाले |
url shortner से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी genuine url shortener website को खोजना होगा जिजिसके साथ जुडकर आप काम कर सके |
आपको best link shortener websites की list निचे post में मिल जाएगी आप जिनके साथ जुडकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
जब आपको कोई अच्छी सी url shortener website मिल जाये तो फिर आपको उस website से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उस पर अपना एक account बनना होगा |
निचे जो url shortener website की list दी गई है आप उनमे से किसी भी website पर अपना account बना सकते हैं |
account बनाने के लिए आपको एक genui ne email id की जरुरत पड़ेगी क्योंकि बिना email id के आप अपना account नहीं बना पाएंगे
url shortener website पर account बनाते समय आपको निम्न जानकारी को भरना पड़ता है इसके बाद ही आपका account बन कर तैयार होता है वह जानकारी निम्न है |
- email id
- password
- confirm password
- username
कुछ websites में account को अच्तिवाते करने के लिए email पर activation link जाता है जबकि कुछ website पर direct ही account बन जाता | कुछ websites पर तो username भी नहीं माँगा जाता है |
नीचे url shortner की जितनी भी websites दी गईं है उन सभी की account बनाने की process लगभग एक जैसी ही है |
जब आपका account url shortner website पर बन जाये तो फिर आपको अपने account पर किसी web link सो short करना है क्योंकि बिना link को short किये आप url shortner website से पैसे नहीं कमा पाएंगे |
url shorter website से पैसे कमाने के लिए आपको किसी किसी web link को short करना होगा तभी आप url shortner website से पैसे कमा पाएंगे |
यदि आप सच में url shortener website से पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर किसी web link को short करके काम नहीं चलेगा बल्कि url shortener से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी shorte की हुई link को share भी करना होगा तभी आप url shortner website से पैसे कमा पाएंगे |
क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपकी shorte link पर click करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |
link shortener से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपनी shorte link को social media पर share भी कर सकते है इससे आपकी earning बढ़ने के ज्यादा chance रहते हैं |
जब आप url shortener website से थोड़े बहत पैसे कमा ले अर्थात जब आपके account में थोड़ी बहुत कमाई earning दिखाई देने लगे
तो आप अपनी कमाई को अपने url shortener account से अपने bank account में transfer भी कर सकते हैं |यही आपकी असली कमाई होगी |
हर एक link shortener website पर payout लेने का अलग अलग amount रहता है |
Related Post -
Note-साधारण भाषा में कहे तो कह सकते हैं की url shortener website से पैसे कमाने के लिए आपको किसी link shortner website से किसी link को shorte करके उसको share करना पड़ता है जितने ज्यादा लोग आपकी link पर click करेंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे |
यह उन website list है जोकि एक लम्बे समय से url shorting की field में हैं और जो अपने members को समय पर payment करती हैं |
- linkvertise
- shrinkearn
- shrinkme
- clk.sh
- shrinkpe
- smoner
- uii.io
- shrtfly
- cutwin
- shorte.st
- ouo.io
- linkshrink
- al.ly
- bc.vc
- afly
- gplinks
- zagl
- linkrex
- smartzone
url shortener की field में linkvertise का बहुत बड़ा नाम है linkvertise से आप link shorte करके 1 Dollar से लेकर 20 dollar तक कमा सकते हैं |
linkvertise पर payout rate अलग अलग country के हिसाब से अलग अलग हैं | जिसमे सबसे कम 1 dollar तथा सबसे ज्यादा 20 dollar है |
इस website पर आप अपनी कमाई को paycard तथा direct bank transfer के माध्यम से अपने account में भेज सकते हैं |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://link-target.net/354674/latest-news यह link इसीwebsite द्वारा shorte की गई है |
shrinkearn भी url shortener की field में बहुत ही famous website है तथा बहुत ही लम्बे समय से link shortener की field में काम कर रही है |
इस website पर Payment Frequency: Daily है जिसका मतलब है की आप अपनी हर दिन की कमाई को रोजाना अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
shrinkearn पर minimum payout 3 dollar का है अर्थात जैसे ह आपके खाते में 3 dollar की कमाई होती है तो आप अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
इस website पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | ( PayPal, WebMoney, Payeer, AirTm, PaySera, Perfect Money, Paytm, GooglePay, UPI and Bank Transfer )
shrinkearn पर जो जो publisher rate है वह 20 dollar से लेकर 3.3 dollar है | greenland के निवासियो को per 1000 views के 20 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate 3.3 dollar per 1000 views है इंडिया का publisher rate 3.5 dollar per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://tei.ai/bloglink यह link इसीwebsite द्वारा shorte की गई है |
shrinkeme अपने आप में अनोखी link shortener website है इस पर account बनाने के साथ ही आपको 1 dollar का signup bonus मिलता है |

इस website पर Payment Frequency: Daily है जिसका मतलब है की आप अपनी हर दिन की कमाई को रोजाना अपने खाते में transfer भी कर सकते हैं |
shrinkme पर minimum payout 5 dollar का है अर्थात जैसे ह आपके खाते में 5 dollar की कमाई होती है तो आप अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
इस website पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | (Bitcoin, PayPal, Payeer, WebMoney, Airtm, Perfect Money, UPI[India], Paytm [India], Bank Transfer [India] )
shrinkme पर जो जो publisher rate है वह 22 dollar से लेकर 3 dollar है | greenland के निवासियो को per 1000 views के 22 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate 3 dollar per 1000 views है इंडिया का publisher rate 3.5 dollar per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://shrinke.me/googleblog यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
clk.sh बहुत पहले से url shortener का काम कर रही है तथा अपने members को लगातार payment भी कर रही है |
इस website पर जब आपकी कमाई minimum payout के अंतर्गत आ जाएगी तब आप अपनी earning को अपने account में transfer भी कर सकते हैं |
WebMoney, Payeer, PaySera & Perfect Money की मदत से आप अपनी कमाई को अपने account में ले सकते हैं |
clk.sh पर जो जो publisher rate है वह 20 dollar से लेकर 2 dollar है | greenland के निवासियो को per 1000 views के 20 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate 2 dollar per 1000 views है इंडिया का publisher rate 3 dollar per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://iir.ai/googleblog यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
shrinke pay भी top url shortener website में से एक बहुत ही famous url shortener website है |
यह website अपने members को निरंतर payment कर रही है लेकिन shrinkpe का publisher rate उतना अधिक नहीं है लेकिन यह बहुत ही trusted url shortener website है |
इस website पर Payment Frequency: Daily है जिसका मतलब है की आप अपनी हर दिन की कमाई को रोजाना अपने खाते में transfer भी कर सकते हैं |
shrinkpe पर minimum payout 3 dollar का है अर्थात जैसे ह आपके खाते में 3 dollar की कमाई होती है तो आप अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
इस website पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | (WebMoney, Payeer, AirTm, PaySera & Perfect Money )
shrinkpe पर जो जो publisher rate है वह 10 dollar से लेकर 0.5 dollar है | greenland के निवासियो को per 1000 views के 10 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate 0.5 dollar per 1000 views है india का publisher rate 0.5 dollar per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://aii.sh/googleblog यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
smoner url shortener का काम बहुत पहले से कर रही है |यह बहुत famous तथा trusted link shortener website है जोकि हमेशा अपने members का ध्यान रखती है |
smoner पर जो visitor rate है वह 5 dollar से लेकर 2 dollar है | United State America के visitors को per 1000 views के 5 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate $2 per 1000 views है india का visitor rate $3 per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://smoner.com/yIiYwuQO यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
uii.io भी smoner की तरह बहुत पहले से url shortener की field में है और लगातार अपने members को payment भी कर रही है |
uii.io पर visitor rate $7.8 से लेकर $1.3 है | per 1000 United Kingdom के visitors के $7.8 जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate $1.3 per 1000 views है india का visitor rate भी $1.3 per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://uii.io/YirFWbQ यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
shrtfly link shortener की field में बहुत तेजी से बढ़ने वाली website है यह बहुत ही famous तथा trusted url shortener website है |
इस पर visitor rate $21 से लेकर $1.5 है | per 1000 GreenLand के visitors के $21 मिलते हैं जोकि इस website का maximum visitor rate है |
shrtfly website का minimum rate $1.5 per 1000 views है india का visitor rate भी $1.5 per 1000 views है |
Also Read-
वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए | Complete Article
आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | (paypal, paytm, upi ,usdt/tron, payoneer. wire transfer, payoneer VIP )
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://stfly.me/9SbBaQ यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
इया website का minimum payout भी अलग अलग payment methods के हिसाब से अलग अलग है | जिसका विवरण निम्न है |
PayPal: $5 Paytm: 5$ UPI: 5$ USDT/TRON: 5$ Payeer: 5$ Wire Transfer 500$ Payoneer VIP: 500$
cutwin बहुत ही trusted url shortener website है जहाँ दुनिया भर से लोग link shortener का work करके पैसे कमाते हैं और सभी लोग समय पर अपना payment भी पारहे हैं |
इस पर visitor rate $20 से लेकर $0.06 है | per 1000 GreenLand के visitors के $20 मिलते हैं जोकि इस website का maximum visitor rate है |
Related post -
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Complete Article
cutwin का minimum rate $1.5 per 1000 views है india का publisher rate भी $1.5 per 1000 views है |
Also Read-
Mobile से पैसे कैसे कमाए | Complete Article
जब आपकी earning minimum payout के अंतर्गत आ जाएगी तब आप अपनी earning को paypal के मफ्यम से प्राप्त भी कर सकते हैं
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://cutw.in/yAibb4gE यह link इसी website द्वारा shorte की गई है | |
url shortener se paise kaise kamaye के लिए shorte.st पूरी दुनिया भर में famous है तभी तो पूरी दुनिया में shorte.st के users मौजूद है जो इसके साथ जुडकर link shortener का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं |
shorte.st का referral program बहुत ही आकर्षक है यहाँ आपको अपने referral की 20% commission lifetime मिलती रहती है जोकि वास्तव में आकर्षक है |
Related post -
Game खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Complete Article
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं http://destyy.com/eaURNa यह link इसी website द्वारा shorte की गई है | |
ouo.io भी उपर्युक्त link shortener websites की तरह बहुत ही famous तथा trusted url shortner website है जोकि बहुत पहले से url shorten की field में active है |
इस पर visitor rate $20 से लेकर $0.06 है | per 1000 Austrelia के visitors के $5 मिलते हैं जोकि इस website का maximum visitor rate है |
ouo.io का minimum rate $1.5 per 1000 views है india का publisher rate भी $1.5 per 1000 views है |
जब आपकी earning minimum payout के अंतर्गत आ जाएगी तब आप अपनी earning को paypal और payoneer के माध्यम से प्राप्त भी कर सकते हैं |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://ouo.io/hPyf8V यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
यह website भी ou.io की तरह काम करती है और इसका जो payment देने तथा publisher rate का system है भी बिलकुल ouo.io की तरह है |
इस पर visitor rate $20 से लेकर $0.06 है | per 1000 Austrelia के visitors के $5 मिलते हैं जोकि इस website का maximum visitor rate है |
linkshrink का minimum rate भी ouo.io की तरह $1.5 per 1000 views है india का publisher rate भी $1.5 per 1000 views है |
जब आपकी earning minimum payout के अंतर्गत आ जाएगी तब आप अपनी earning को paypal और payoneer के माध्यम से प्राप्त भी कर सकते हैं |
NOTE- वर्तमान समय में यह website बंद हो चुकी है अगर internet पर आपको इसके नाम से मिलती जुलती कोई अन्य website मिलती है तो उससे सावधान रहे क्योंकि वह धोखा धडी करने वाली website भी हो सकती हैं |
JOIN LINKSHRINK
इस website पर Payment Frequency: Daily है जिसका मतलब है की आप अपनी हर दिन की कमाई को रोजाना अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
यहाँ पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | ( PayPal, payoneer, payza, skrill )
al.ly पर जो जो publisher rate है वह 21 dollar से लेकर 0.04 dollar है | greenland के per 1000 views के 21 dollar जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate 0.04 dollar per 1000 views है इंडिया का publisher rate 0.96 dollar per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं
https://dausel.co/0oqbi1 यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
bc.vc ने भी url shorting की field में बहुत नाम कमाया है यह website भी बहुत famous और trusted url shortener website है |
यहाँ पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | ( payoner, bitcoin, bank )
bc.vc पर जो जो publisher rate है वह 15 dollar से लेकर 0.15 dollar है | norbay के per 1000 views के $15 जोकि इस website का maximum rate है |
इस website का minimum rate $0.15 per 1000 views है india का publisher rate $1.65 per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं http://bc.vc/JarI26O यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
यह भी एक famous indian url shortener website है और पिछले कई सालो से link shortener की field में है |
इस पर जो जो publisher rate है वह 7 dollar से लेकर 3 dollar है | austrelia के per 1000 views के $7 जोकि इस website का maximum rate है |
gplinks का minimum rate $3 per 1000 views है india का publisher rate $5 per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://gplinks.co/OsICU link 2 https://onotepad.com/note/zh8kb3ntvoz/1940389 यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
इस website में एक advance feasture यह है की इस website की link को आप किसी भी social media website पर share कर सकते हैं कोई भी social media website इसकी shorte की हुई link कोban नहीं करती है |
क्योंकि इस website पर आपको social media sites पे link share करने के लिए आप को अलग से i एक shorte की हुई link मिल जाती है | जोकि यह link है https://onotepad.com/note/zh8kb3ntvoz/1940389
यह भी एक famous Indian url shortener website है और पिछले कई सालो से link shortener की field में है | जोकि सभी countries को समान द्रष्टि से रखती है
अर्थात आप किसी भी country के visitors हो आपको सभी countries से समान publisher rate समान है
और साथ ही साथ इसका referral system भी कमाल का है | इसके referral system में आपको अपने referral की 50% earning lifetime तक मिलती है |
इस पर जो जो publisher rate है वह सभी देशो के लिए एक समान है |
zagl पर आपको $160/10000 मिलते हैं यह website पूर्णता artificial intelligence पर आधारित है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://za.uy/BScL link 2. https://kakamaka.xyz/BScLयह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
इस website में एक advance feasture यह है की इस website की link को आप किसी भी social media website पर share कर सकते हैं कोई भी social media website इसकी shorte की हुई link कोban नहीं करती है |
क्योंकि इस website पर आपको social media sites पे link share करने के लिए आप को अलग से i एक shorte की हुई link मिल जाती है | जोकि यह link है https://kakamaka.xyz/BScL
linkrex भी अपने referral system के लिय दुनिया भर में famous है इसका referral system भी zagl की तरह कमाल का है |
यहाँ आपको अपने referral का 25% Commission मिलता है अर्थात आपका referral lifetime जितना भी earning करेगा आपको उसकी earning का 25% commission मिलता रहता है |
इस पर जो जो publisher rate है वह $15-$1.5/1000 visitors है | angola के per 1000 views के $15 जोकि इस website का maximum rate है |
linkrex का minimum rate $1.5 per 1000 views है india का publisher rate $1.6 per 1000 views है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं https://linx.cc/21ZVtu यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
shortzon भी url shortener की field में बहुत ही famous url shortner website है तथा बहुत ही लम्बे समय से link shortener की field में काम कर रही है |
इस website पर Payment Frequency: Weekly, Monthly है जिसका मतलब है की आप अपनी कमाई को हर हफ्ते या फिर हर महीने अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
shortzon पर minimum payout $5 का है अर्थात जैसे ह आपके खाते में $5 की कमाई होती है तो आप अपने खाते में transfer कर सकते हैं |
इस website पर आप अपनी earning को निम्न Payment Methods: के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | ( UPI, Paytm, PayPal, bKash, Payeer, Bitcoin, Litecoin, Ripple, USDT, Bank Transfer )
shortzon पर जो publisher rate है वह हमेशा (प्रतिदिन)बदलता रहता है | इस website पर किसी भी country का minimum rate कभी भी 3$ से निचे नहीं जाता है |
अगर आय यह देखना चाहते हैं की इस website के द्वारा shorte की हुई link
kaise work करती है तो आप इस link पर click करके देख भी सकते हैं http://shortz.one/Ksw9 यह link इसी website द्वारा shorte की गई है |
इस post (url shortener se paise kaise kamaye) को इतना पढने के बाद आप इतना तो समझ ही चुके होंगे की url shortener से आप पैसे कमा सकते हैं |
पर क्या आपने ये सोचा है की आप link shortener का काम करके लाखो रूपए भी कमा सकते हैं | जीहाँ यह वास्तव में संभव है आप url shortener से लाखो रूपए भी कमा सकते हैं |
अगर आप मेरे द्वारा बताये गए सभी steps को follow करेंगे तो आप निश्चित रूप से link shortener के माध्यम से लाखो रूपए कमाने में सफल हो जायेंगे |
url shortener से लाखो रुपय कमाने के लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा |
- एक से ज्यादा url shortener website पर account बनाये
- shorte की हुई link को whatsapp से माध्यम से share करे
- facebook page बनाये
- उपयोगी चीजो के link को shorte करें
url shortener से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको चाहिए की आप एक से ज्यादा url shortener website के साथ जुडकर अपना काम शुरू करें
ज्यादा websites के साथ जुडकर आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे इसका एक प्रमुख कारण है जिसको आप निचे समझ जायेंगे |
आपने url shortener website के माध्यम से जुडकर जिन links को shorte किया है उन links को whatsapp के माध्यम से share करे जिससे आपकी links पर ज्यादा traffic आने की संभावना है |
whatsapp के माध्यम से links पर ज्यादा traffic लेन केलिए आपको play store से किसी एसे apps को download करना है जहाँ से आप ज्यादा से ज्यादा whatsapp groups में शामिल हो सकें |
groups में शामिल होने के बाद अपनी links को सभी groups में share कर दे इससे आपकी earning में बहुत तेजी से बढोत्तरी होगी |
अपनी shorte link पर ज्यादा clicks लेन के लिए आप एक facebook page भी बना सकते हैं |
इस page पर आप किसी movie का scenes को upload करे जब लोग इन scenes को देखेंगे तो आपसे comment के माध्यम से full movie का link भी मांगेगे |
अब आपको उस full movie का link को अपने link shortener की मदत से shorte करना है और फिर shorte link को comment में provide करा देना है |
जिससे जितने भी लोग उस full movie को दखने के लिए आपकी link पर click करेगे तो आपकी earning होगी और वह उस full movie को भी देख पाएंगे |
इस तरके को अपना कर आप वास्तव में link shortener की मदत से बहुत सरे पैसे कमा पाएंगे |
जितना ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा उपयोगी चीजों के links को shorte करे क्योंकि लोग उपयोगी चीजो को देखने के लिए ज्यादा click करेंगे |
उपयोगी चोजों को आप इस तरह से समझ सकते है की आप किसी apps या software की download link को shorte कर सकते हैं |
किसी apps या software की serial key या importent files की link को shorte कर सकते हैं |
url shortener की मदत से आप बहुत ही आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको इस काम को करते समय निम्न बातो का विशेष ध्यान रखना होगा तभी आप link shortener के माध्यम से लम्बे समय तब पैसे कमा पाएंगे |
कई बार क्या होता है लोग आपकी shorte link पर click तो करते लेकिन आपके dashbord पर कोई click show नहीं करता है एसा इस कारण से होता है की
हर website पर एसी coding रहतीहै की वह एक user को केवल link को महज 4 से 5 बार ही click करने के अनुमति देती है अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा बार आपकी एक ही link पर click करता है
तो वह click आपके dashboard में show नहीं होगी और नहीं उस click से आपको कोई पैसे मिलेंगे |
कई website तो एसी है की अगर आपकी किसी link पर एसी activity बहुत ज्यादा बार दोहराई जाती है | तो वह url shortener website आपका account भी delete कर सकती है |
आपको उसी shorte link से earning होगी जिस link पर click करने वाला user निम्न बातो को follow करता हो
- user कम से कम 10 seconds तक आपकी link पर रुके |
- 24 घंटे बाद कोई visitor भी visitor unique बन जाता है |
- visitor के browser में javascript enable होनी चाहिये |
- visitor के browser में cookies enable होनी चाहिए |
- click की हुई link पर visitor को destination/final page पर जाना अनिवार्य है |
आखिर हम conclusion में कह सकते हैं की आप url shortener websites के माध्यम से बहुत ही आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते है यह काम बहुत ही आसान है क्योंकि आपको इस काम को करने के लिए किसी प्रकार के तकनिकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती है |
मेरे द्वरा बताये गए url shortener se paise kaise kamaye के तारोके को जानकर आप निश्चित रूप से url shortener से पैसे कमा पाएंगे इसमें मैंने उस सभी link shortener websites के बारे में बताया है जिनके जरिये आप url shortener से पैसे बहुत ही आसानी से कमा पाएंगे |
अपर आप url shortener के अलावा अन्य तरीकों से भी online paise kamane ke tarike को जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के अन्य Articles को भी पढ़ सकते है
जो paise कमाने के लिए आपको निश्चित रूप से सहायक होंगे|
आशा करता हूँ मेरे द्वारा लिखी गयी यह post [ Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye ] आपको पसंद आयी होगी |
इस
पोस्ट के माध्यम से मैंने Url Shortener Se Paise Kaise Kamaye से Related सारी जानकारी देने की कोशिश
की है | अगर फिर भी आपको कोई चीज समझ में नहीं आरही है तो Comment box में
अपने comment के माध्यम से अपना सवाल हमारे साथ share करे में उसका जबाब
देने की पूरी कोशिश करूँगा |
2 टिप्पणियाँ
Social Cash Club Network is a company built on strong values & morals. We believe in staying true to our words. As a result, we have earned the trust of many of our publishers who work with us month on month.
जवाब देंहटाएंhttps://socialcashclub.in
दोस्तों आप लोगों ने बहुत सारी कंपनी देखी होंगी और बहुत सारी कंपनी से आप लोग जुड़े भी होगे और वहां पर आप लोगों को कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ पैसा आप लोग को वहां पर देना पड़ा होगा पर दोस्तों सोशल कैश क्लब एक ऐसी कंपनी है जो कि आप लोगों से एक पैसा नहीं लेती है पूरी गारंटी देती है
जवाब देंहटाएंhttps://socialcashclub.in