Top 7 Captcha Entry Jobs, captcha code से पैसे कैसे कमाये

 

दोस्तों आप ये तो जानते ही होंगे की Internet Opportunities से भरा पड़ा है
| आपको बस एक सही चीज की जरुरत है |और अगर आप उसको शुरू करते हैं | तो आप कुछ समय
बाद उसके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
 
 उन्हीं कुछ तरीकों के बारे में हम अपने Article के माध्यम से बताते
रहते हैं |आज हम उन्ही तरीकों की तरह एक और तरीका को बताने जा रहे है | जिसमे हम
आपको बताएँगे की Captcha Type करके पैसे कैसे कमाते हैं |
अब हम बात करते करते है | जो हमारा आज का Topic है | कि
Captcha Code से पैसे कैसे कमा सकते है

| जी हाँ दोस्तों लेकिन हम उससे पहले ये समझते है की आखिरकार
Captcha Code क्या होते हैं |

अगर आप Internet चलाते है तो आपने कभी न कभी Captcha Code को जरुर
देखा होगा |जैसे की आपको निचे Image में दिख रहा है एसे होते हैं
Captcha Codes |

 

captcha code se paise kaise kamaye
जब आप किसी Website पर Registration करने की कोशिश करते तो या किसी
Website पर कुछ काम करते हैं |तो पहले हमें एक Code Enter करने के
लिए बोला जाता है |जोकि आपको वहां पर आपको Image पर दिखता है | वह
सामान्यता नंबर हो सकता है,वह Alphabate हो सकता है ,वक कोई एक बिना
Meaning का Word हो सकता है |या फिर वह Words या
Alphabate दोनों का मिला हुआ रूप भी हो सकता है |
Normally जो Captcha आपको Enter करने पड़ते है वह इसी प्रकार
के होते हैं |जिनको आपको Image से Text में Convert करके
अपने Human होने का Proof देना पड़ता है |अब तो आपकी समझ में आ ही
गया होगा की Captcha Code क्या होते हैं |अब हम बात करते है की
Captcha Solving Job करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है |
 
 

Captcha Solving Job करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरुरत पड़ेगी |

  • Smart phone (Mobile) / Tablate/ Computer
  • Internet Connection
  • English का Basic Knowledge
  • Normal Typing Speed
  • Payment Mode के अंतर्गत आना

#1. Smartphone (Mobile) / Tablate/ Computer

दोस्तों अगर हम Smartphone की बात तो कोई सा स्मर्फों चल सकता है | बस
इसके लिए एक ही शर्त है की उस Mobile या SmartPhone में
Internet Connection Work करता हो | सामान्यता आप एसा देवीचे चुनने की
कोशिश करे जिसमे आपको टाइपिंग करने में आसानी हो |

#2. Internet Connection

इस काम को करने के लिए आपके पास एक Internet Connection होना चाहिए |इस
काम को करने के लिए आपके पास जो Internet Speed होनी चाहिए वह
512 Kbps या उससे अधिक की Speed होनी चाहिए|इससे आपको कम करने
में थोड़ी आसानी हो जाएगी |
अब आपके मन में एक सवाल तो जरुर ही आ रहा होगा की आखिर हमें इतने तेज
Internet Speed की जरुरत क्यों पड़ती है | तो में आपको बता दूँ की मैंने
आपको पहले ऊपर बताया है कि जो Captcha Code होते हैं|
 
वह Usually Image के रूप में होते हैं|जो की आपको दिए गए Box के
अंदर Type करना होता है|अब क्या है की जो Image है उसको
Load होने के लिए 512 या 512 से ज्यादा Bkps की
Speed की जरूरत होती है|
 
येस भी होता है की वह Images इससे कम की Speed में भी
Load हो जाये | पर क्या है की काफी सारी वेबसाइट एसी होती हैं जिन पर
Time की Limit होती है |
जिससे क्या होता है की कई बार वह Image Load होने से पहले ही
Timer Start हो जाता है |और जब तक वह Image Load होती है तब तक
हमारा कुछ समय निकल जाता है | जिससे की उस Captcha को Solve करने
के लिए हमाये पास कम रहता है | 
 
जिससे हम Captcha को जल्दी Solve करने की कोशिश करते है |तथा इसी
जल्दबाजी के कारण हमारे द्वारा Type किये जाने Captcha की गलत होने की संभावना
बढ़ने लगती है |
 
तथा हम जो Per 100 Captcha Type करते है | उनके औसत Time में
ब्रद्धि होने लगती है | इसलिए इस कम को करते समय जितना हो सके आपने
Internet की Speed उतनी ही तेज़ रखें |
क्या होता है कि काफी सारी Website ऐसी होती हैं |अगर जहां पर आप बहुत
ज्यादा गलतियां करते हैं |तो आपका Account Delete कर देते हैं| तो आपको
इस बात का ध्यान रखना है | कि आपकी जो Speed है वह ठीक ठाक होनी चाहिए|
जो कि मुझे लगता है कि इतनी Speed तो हमें आसानी से मिल ही जाती है |

#3. English का Basic Knowledge

आपको इस काम को करने के लिए English का Basic Knowledge होना चाहिए
|अर्थात जो इन्सान English के Alpha bate या कुछ Characters को
Read और Type कर सकता है | वह Captcha Typing Job करके
पैसा कमा सकता है |
अब इसके लिए आपको ज्ञानी होने की जरुरत नहीं है |अर्थातआपको
Normal Abcd आती है तथा English की Typing आती है |तो आप
इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

#4. Normal Typing Speed

आपकी जो Speed वह एक Normal सी Speed होई चाहिए | मैं आपको यह
नहीं बोलूंगा कि आप झट-झट Type करते रहिए और आपका कम होता जायेगा |जी
नहीं ऐसा नहीं होगा | क्या है की काफी सारी Website ऐसी हैं|
 
जो कि 10 से 12 अंकों का जो Word होता है| जो आपको
Image पर दिखता है | वह उन Words को Enter करने के लिए
10 से 15 Second का ही समय देती है|
अब अगर आप ये चीज 15 Second में नहीं कर पा रहे हैं| तो यहां पर आपको
Problem
हो सकती है| इसीलिए आप बस इतना ध्यान रखें की आपको जो Words Type करने
के लिए दिए गये है |आप उन Words को समाये के समाप्त होने से पहले ही
Type करने की कोशिश करे |

#5. Payment Mode के अंतर्गत आना

आपको Website के Payment Method के Cover में होना चाहिए
|अर्थात आप जिस किसी Website पर Captcha Typing Job करे तो आपको
सबसे पहले यह देखना होगा की वह Website आपकी Country में
Payment देती है या नहीं |
 
अगर देते भी हैं तो किस Mode से देती हैं | Paypal से देती है ,
Payza से देती हैं या सीधे Bank Transfer करती हैं | जब आप
Registration करे तब आपको यह सारी जानकारी देखनी होगी |
दोस्तों में आपको एक बात बता दूँ की Captcha Code से पैसा कमाने की बात
करूँ तो उसमें आपको Country कोई Limitation नहीं रहती है |आप
किसी भी Country में हो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं |बस आप एक
चीज को Check करना न भूलें की जो Payment Mode है वह आपकी
Country में काम करता हो |
दो दोस्तों यहां तक हम हमने जान लिया कि Captcha Code क्या होते हैं|
तथा Captcha Solving Jobs करने के लिए हमें कौन-कौन सी
Requirement की जरूरत पड़ती है |

अब तीसरी बात करते हैं कि आपको पैसे मिलेंगे कैसे मिलेंगे |

जैसा कि मैंने आपको बताया है| कि आप किसी भी Website पर
Register करते हैं तो आपको इस चीज का ध्यान रखना की उनका जो
Payment Mode है आप उस Payment Mode के अंतर्गत आते हों|
मैं आप बता दो कि Normally Website का जो Payment Calculator
होता है|वह 1000 Captcha Code के अंतर्गत होता है| मान लीजिए
Per 1000 Captcha Code Enter करने के बाद आपको कुछ Amount मिलता
है |
जहां तक मैं अपने अनुभव की बात करूं तो जहां तक मैं लोगों को जानता हूं जोकी
Captcha Code के माध्यम से पैसा कमाते हैं|आपकी जो
Captcha Solve करने की Speed होगी वह आपके Knowledge के
हिसाब से लगभग लगभग 1 घंटे से 2.5 घंटे का समय लगता है|
अब अगर आप एक Student हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी
Typing Speed Fast होगी तो आप इस काम को और जल्दी कर सकते हैं |अगर आपकी
Typing ठीक ठाक है तथा आप इस बात को जल्दी समझ जाते है कि कौन सा
Word कहां है|
 
आप Minimum $4 से $5 तो हर दिन आसानी से कमा सकते है|क्या होता
है की जब आप लम्बे समय तक किसी कम को करते है तो हमें उस काम को करने की आदत हो
जाती है | जिससे हम उसी काम को और अधिक जल्दी तथा आसानी से करने लगते हैं |
अब हम बात करते हैं उन Websites की जो आपको Captcha को
Type करने के पैसे देते हैं| यह Internet की बहुत ही
Famous Website है | जिनको मैंने बहुत ही Detail में
Step by Step समझाया है |
 
 
हम जिन Captcha Entry Job Provide कराने वाली websites के बारे में deatail
से जानेगे उनकी लिस्ट इस प्रकार है |
Top 6 Captcha Entry High Paying Websites
इस post के माध्यम से हम जिन top 7 captcha एंट्री
websites के वारे में जानेगे वह Internet की बहुत ही
Famous websites है | जोकि अपने workers को बहुत ही
high Rate देती है |अगर आप इन websites पर नियमित रूप से काम
करते है तो आप महीने में $150 से $250 तक आसानी से कमा सकते
हैं |
1. Megatypers
captcha code sepaise kaise kamaye

 

इसका Minimum Payout $3 का होता है | यहाँ पर पर आप
Per 1000 Captcha Solve करने के $0.4 से लेकर $1.5 तक
आसानी से कमा सकते हैं | इस Website पर Captcha जल्दी जल्दी
Type करने पड़ते हैं |क्योंकि इस पर Time की Limit है |
but इस Website पर आपको Rate अन्य Websites की
अपेक्षा कुछ ज्यादा मिलता है |
आपको इस Website पर एक हजार Captcha Code Type करने में लगभग
1 घंटे से लेकर 3 घंटे तक का समय लग सकता है |यह दुनियां की
बहुत Famous Websites में आती है | यह अपने
Workers को Ranking के हिसाब से भी Payment करती है |
|
 
2.
2captcha
captcha code sepaise kaise kamaye

 

अब हम बात करते हैं दूसरी Website की है| जिसका नाम है
2captcha.com इसका Minimum Payout $1 है और हमें यहां पर
Per 1000 Captcha Solve करने के $0.25 से $1 तक मिल
जाते हैं |
इस Website पर Captcha Solve करने में Time की
Limit नहीं है |अर्थात आपको Captcha को समझने के लिए समय अच्छा
खासा Time मिल जाता है | 
 
आप Captcha को अच्छे से समझ कर उसको जितने चाहे उतने समय में
Type कर सकते हैं| but Captcha थोड़ी देर में Load होते
है | क्योंकि इस Website पर Traffic बहुत अधिक रहता है |
 
3. Protypers
captcha code sepaise kaise kamaye

 

अब हम बात करते हैं तीसरी Website की जिसका नाम है |
Protypers.com इस पर Minimum Payout $3 का है |और अगर आप यहाँ
पर 1000 Captcha Codes को Solve करते है| तो आपकों यहाँ पर
$0.24 से $1.6 आसानी से मिल जाते हैं |
 
 इस Website पर आपको एक तेज Internet Connection की जरूरत
पड़ेगी| क्योंकि इस पर Time की Limit होती है |यह बहुत ही
Famous Website है | जो कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए काम करने के
लिए एक जरिया बनी हुई है|
4.
Kolotibablo
captcha code sepaise kaise kamaye

 

अब हम बात करते हैं चौथी Website की जिसका नाम है
Kolotibablo.com | यहां पर भी आप Per 1000 Captcha Type करके
$0.5 से लेकर $1.5 तक कमा सकते हैं| इस Website पर
Minimum Payout $3 का है|
यह बहुत ही Famous Website है |अगर आप इस Website पर रोजाना
नियमित रूप से 2 से घंटे काम करते है तो आप महीने के
$150 से $250 आसानी से कमा सकते हैं |
 
5.
Captcha Typers
captcha code sepaise kaise kamaye

 

पांचवे नंबर जो Website आती है | उसका नाम है
Captchatypers.com| यहां पर आपका Minimum Payout $2 रहता है|और
यहाँ पर आपको जो Per 1000 Captcha Solve करने का जो Rate मिलता है |वह
$0.25 से लेकर $1.5 तक आसानी से मिल जाता है |
इस Website पर काम करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की जब आप इस
Website पर Captcha Typing का Work कर रहे हों |
 
तो जल्दी जल्दी Type करने की कोशिश करे |क्योंकि इस Website पर
Timer लगा हुआ होता है तथा अगर आप निर्धारित समय के भीतर
Captcha Solve नहीं कर पते हैं तो आपके Account को
30 मिनट के लिए बंद कर दिया जायेगा |
6. Captcha2cash
captcha code sepaise kaise kamaye

 

Captcha Typing Website कि List में जो 6 बे नंबर पर जो
Website आती उसका नाम Captcha2cash.com | इस Website पर
जो Minimum Payout होता है वह $3 है|और यहाँ पर आपको
Per 1000 Captcha Code Type

करने के $0.40 से लेकर $1.5 तक आसानी से मिल जाते हैं |

यह वह सारी Website है | जहां पर आप Captcha Solving Job करके
पैसे कमा सकते हैं|
दोस्तों यहाँ पर मैंने आपको ऊपर जितनी भी
Captcha Solving Websites बताई हैं | 
 
उन Websites जो Per 1000 Captcha पर जो High Amount हो
सकता है वह $2 है |अर्थात अगर आप यहाँ पर नियमित रूप से कम करते रहते
हैं | तो आपो 1000 Captcha Solve करने के $2 तक मिल सकते हैं |
जब आप इस कम को करना शुरू करेंगे तो आप एक Low Category में माने
जायेंगे| पर जब आपको काम करते करते कुछ समय हो जायेगा तो फिर आप धीरे-धीरे एक
Higher Category में आने लगेंगे |
 
 क्या होता है कि शुरू शुरू में आपको अगर कुछ कम पैसे मिले तो निराश
होकर काम करना बंद न क्योंकि अगर आप अच्छा काम करते रहेंगे तो आपको ज्यादा
पैसे मिलने लगेंगे |
 
क्योंकि इनका जो Rate होता है वह Promotion Base पर होता है
|और बहुत ही जल्दी आप का Rate बढ़ जाता है| और आप
Higher Category में आने लगते हैं|
Recommended Post –

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह
Article (Captcha Code के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका ) आपको पसंद
आया होगा | अगर इससे Related आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे
Comment Box में अपने सवाल को लिखकर हम से पूछ सकते हैं | मैं आपकी मदद
करने की पूरी कोशिश करूंगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *