Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step by Step full guide

 Youtube से पैसे कैसे कमाए Step by Step full Guide(YouTube से पैसे कमाने
का तरीका )

दोस्तों आपने YouTube का नाम तो सुना ही होगा | और उसका उपयोग भी करते
करते होंगे | YouTube की Website तथा App दोनों ही बहुत ही फेमस
हैं | आपको यह भी पता होगा की YouTube दुनियां की सबसे बड़ी
video Watching Website है | अर्थात दुनिया में सबसे अधिक Video जिस
Website पर देखीं जाती हैं |

 उसका YouTube ही है | और हम आपको बता दें की यह Google का ही बहुत ही
Famous Platform है | जहाँ पर लाखों करोड़ों की संख्या में
Creator है जोकि रोजाना अपनी videos को upload करके पैसे कमाते हैं

 

 

 
जब भी आप YouTube कोई video देख रहे होते हैं तो आपने कभी न कभी ये
notice किया होगा की चाहे वह कैसी भी वीडियो हो पर वह आपसे अपना channel
Subscribe करने को जरूर कहते हैं | तथा साथ ही साथ Like, Comment तथा
share करने भी request करते हैं |
 
 तो क्या आपने कभी यह सोचा है की वह सब आपसे ऐसा करने को क्यों कहते हैं |
और आखिर इसके बदले में उन्हें क्या मिलता है जिसके लिए वह हमसे इतना सब कुछ कहते
हैं | तो इसका एक सीधा सा जबाब है की वह सब पैसों के लिए करते हैं | वह लोग
YouTube माध्यम से लाखों करोड़ों रूपए कमा रहे होते हैं | 
 
उनकी वीडियो को देखने वालों संख्या जितनी अधिक होगी उनको YouTube के माध्यम से
उतने ही अधिक पैसे मिलते हैं |

अब अब आपके मन में सवाल तो जरूर ही आरहा होगा की आखिर YouTube video Upload करने
वालों को पैसे क्यों देता है | और इसमें YouTube को क्या फायदा होता होगा |

 
 तो फिर सबसे पहले आप यह समझ लीजिये की YouTube kisi भी You tuber को
उसके Video को अपलोड करने के बदले में पैसे नहीं है बल्कि वह इस video पर
Add लगता है जिसके बदले में वह Creater/You tuber अर्थात
video को YouTube पर डालने वाले को पैसे देता है |

तो दोस्तों अब तो आप यह जान ही गए होंगे की YouTube पैसे क्यों देता है | और यह
सब जानने के बाद आपने यह भी निश्चय कर लिया होगा की पैसे तो YouTube से कमाने ही
हैं | इसके लिए आपको
YouTube se paise kaise kamaye, youtube se paise kaise kamate hain अच्छी
तरह से पता होना चाहिए | 

 
अगर आपको यह सब पहले से ही पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर पता नहीं है की
आखिर Youtube से पैसे कैसे कमाते है | तो इस Article को पूरा पढ़िए क्योंकि मैंने
इसमें YouTube se paise kaise kamaye को step by step समझाया है |

जब बात हो online पैसे कमाने की तो YouTube से अच्छा कोई और रास्ता होही
नहीं सकता क्योंकि Blogging के बाद यह Online Earning का दूसरा सबसे बड़ा
Source है |
आजकल लोग YouTube से पैसे कामना ज्यादा पसंद करते हैं | क्योंकि इसमें बोग्गिंग
की तरह ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है और ना ही blogging की तरह पैसे खर्च करने
पड़ते हैं

 
 यहां blogging की तरह पैसे खर्च करने से मतलब है Domain तथा
Hosting से YouTube पर आपको domain hosting की जरूरत
नहीं पड़ती है इसका मतलब यह हुआ कि YouTube के जरिए आप बिना पैसा लगाए blogging
से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|

अगर आप blogging तथा YouTube हो एक साथ प्रारंभ करते हैं तो मैं
गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप belonging की अपेक्षा YouTube पर जाना
जल्दी famous हो जाएंगे क्योंकि आज के समय में लोग पढ़ने की अपेक्षा video
देखना है ज्यादा पसंद करते हैं |

आज की इस post में YouTube से Related जिन जिन चीजों को जाने के लिए सब निम्न
है |

  • YouTube का परिचय
  • YouTube से पैसे कमाने के लिए किन होती है
  • create YouTube channel
  • upload interesting videos
  • YouTube से पैसा कमाने के तरीके

    • AdSense
    • affiliate marketing
    • sponsor video

YouTube का परिचय

YouTube number 1 social networking site है जो कि Google का ही ए
platform है 2005 में develop की गई थी उस समय यह Google का एक platform नहीं था
इसको Chad hurly, Steve Chen and Javed Karim नाम के कुछ developers ने मिलकर बनाया था इससे पहले यह
developers Paypal पर भी Developing का काम कर चुके थे

बाद में Googleके द्वारा इसे लगभग 1.70 मिलीयन डॉलर देकर खरीद लिया
गया शुरू में तो इसे केवल Facebook की तरह ही एक
social networking website की तरह ही बनाया गया था लेकिन बाद में इसको कुछ
इस प्रकार develop किया गया कि यह online Earning का बहुत बड़ा
source बन गया है | 

अगर आज के समय कि बात करे तो Google के बाद दुनिया का यह सबसे बड़ा दूसरा सर्च
इंजन है

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी

अगर आप YouTube माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न चीजों का होना
बहुत जरूरी है

  1. स्मार्टफोन/ मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप
  2. एक समान्य इंटरनेट कनेक्शन
  3. धैर्य
  4. किसी field माहिर होना अर्थात किसी चीज का ज्ञान होना

YouTube से पैसे कैसे कमाए Step by Step Full Guide

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps को फॉलो करना होगा

Create Your YouTube Channel

आपको पता ही हो पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करनी पड़ती है but उसके लिए आप
वीडियो को सीधे YouTube पर अपलोड नहीं कर सकते हैं के लिए सबसे पहले आपको YouTube
पर अपनी वीडियो upload करने के लिए एक चैनल बनाना होगा| यह चैनल आप फ्री में भी
बना सकती हैं | चैनल बन जाने के बाद आप उस चैनल के माध्यम से वीडियोस को अपलोड कर
सकते हैं 

नोट YouTube चैनल बनाने के लिए आपको एक Gmail id की जरूरत पड़ेगी YouTube Channel
कैसे बनाए जाने के लिए यहां क्लिक करें |

Upload Video On Your Channel

चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल से रिलेटेड अर्थात आपको जिस किसी भी Field का
ज्ञान हो उस पर वीडियो बनाएं और फिर अपलोड करेंइससे क्या होगा की जब आपका कोई
viewer आपकी video से रिलेटेड कोई सवाल पूंछेगा तो आपको उसके सवालों के जबाब देने
कोई परेसानी नहीं होगी | जिससे आपके Viewer भी आपसे संतुष्ट रहेंगे जिससे आपका
Channel बहुत जल्दी Grow करेगा |

नोट- वीडियो आपके द्वारा ही बनाया हुआ होना चाहिए दूसरे की videoको आप
Upload नहीं कर सकते क्योंकि इससे आपके Channel पर Copyright Strike आ जाएगी

 
और आपका Channel बंद भी हो सकता है | अगर आपके Channel पर 3 महीने में 3 बार
Copyright Strike आती है तो आपका चैनल हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा

Monetize Your YouTube Channel

जब तक आप अपने Channel को Monetize नहीं करेंगे तब तक आप YouTube से पैसे नहीं
कमा पाएंगे अपने Channel पर Magnetization Enable करने के लिए आपको YouTube के
सभी Terms एंड Conditions को Follow करना पड़ेगा | 

Magnetization के जरिए हम अपने Google AdSense Account के जरिए अपनी Videos पर ऐड
दिखा सकते हैं ADS के माध्यम से हमारी Earning होती है

जब कोई ब्यक्ति हमारी Videos को देखेगा तो उस पर ADS आएंगे वीडियो देखने के लिए
Add को skip करना पड़ता है तथा इसी Skip के आधार पर हमारी Income Generate होती
है

नोट– Magnetization Enable करने के लिए YouTube अपनी कुछ Terms and
Conditions लगता है जिनको फॉलो करने के बाद ही हमारा Channel Monetize हो सकता है
|

Magnetization Enable करने के लिए हमारे Channel पर 1000 Subscribers तथा 4000
घंटा Watch time होना बहुत जरूरी होता है

अगर आपके पास कोई ऐसी परिस्थिति आ जाती है | जिससे की आप YouTube की किसी Terms
को Follow नहीं कर रहे हैं जिससे आपके Channel को मोनेटाइज करने में कोई परेशानी
आरही है जिससे की आपकी earning start नहीं हो पा रही है | और आप YouTube से पैसे
कमाने की सोच रहे हैं | तो आप निम्न तरीकों को अपना कर अच्छी खासी कमाई कर सकते
हैं |

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से पैसे कमाने कमाए के लिए सबसे पहले आपको किसी
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपना एक Account बनाना होगा Account बनने के बाद आपको
सभी Product की एक एक Affiliate Link मिलेंगी 

 
अब आप उन Product के Review का video अपने channel पर डालकर उस वीडियो के
Description में उस Product को खरीदने का अपना Affiliate Link को डाल दे जब कोई
व्यक्ति उस Link के माध्यम से जब कुछ Product को खरीदेगा तो उसके बाद में मैं
कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है यह कमिशन सभी कंपनियों पर अलग अलग होता है

Sponsor Video

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Channel को Popular करना होगा
जब आपका Channel Popular हो जाएगा तथा आपके पास जब अच्छे खासे Views आने लगेंगे
तो बड़े-बड़े कंपनियों के स्पॉन्सर आपसे Contact करेंगे और आपको अपनी वीडियो
मेंअपने प्रोडक्ट के बारे में बताने को कहेंगे कभी-कभी तो वह अपने प्रोडक्ट पर आप
के माध्यम से एक वीडियो बनाएंगे 

 
तथा उसको अपने Channel पर अपलोड करने के लिए कहेंगे इसके लिए वह आपको एक बहुत
बड़ी रकम भी देते हैं

अगर आपका चैनल Monetize हो जाता है तो आपकी Earning स्टार्ट हो जाएंगी जब आपके
AdSense Account में पहली बार $100 पूरे हो जाते हैं तो AdSense की तरफ से
आपकी Mail Id पर एक Mail आएगा तथा साथ ही आपकेRegistered Address पर AdSense की
तरफ से एक Letter भेजा जाएगा जिसमे एक verification Code रहता है

जब आपको लेटर Receive हो जाता है तो आपको उस Code को Verify करना होगा उसके बाद
आपसे आप की बैंक जानकारी मांगी जाएगी| आपको अपनीBank की Details बिल्कुल सही सही
डालनी पड़ेगी और जब भी आपके AdSense Account में $100 पुरे होंगे तो फिर
वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाएगे |

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
अगर इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स करने सवाल को
लिखकर हम से पूछ सकते हैं | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *