Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | फ्लिपकार्ड से पैसे कैसे कमाए? 5 सबसे आसान तरीके

नमस्ते दस्तो आप सभी का इस छोटे से ब्लॉग के नए आर्टिकल में स्वागत है अगर आप
फ्लिपकार्ड से पैसे कमाना
चाहते है तो आज में आपका इस आर्टिकल में बताने वाला
हु की हम किस तरह फ्लिपकार्ड से पैसे कमा सकते है यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा
इंपोर्टेंट होने बाला है तो इस आर्टिकल को शुरू से लगाकर अंत तक जरूर पढ़ना
,तभी आप amazon flipkart se paise kaise kamaye के बारे में सीख पाएंगे
|

आपको यह तो पता ही होगा कि Flipkart दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ईकॉमर्स स्टोर है
जहा पर बहुत से लोग ऑनलाइन कुछ न कुछ ऑनलाइन समान खरीदते रहते हैं । हम को भी
समान Flipkart से खरीदते हैं वह समान Flipkart कंपनी द्वारा नहीं भेजा जाता बल्कि
फ्लिपकार्ट से जुड़े कुछ Seller द्वारा भेजा जाता है जो की उस समान को जिसे आप
buy कर रहे हैं, उसे बेचते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमाते है |

तो आइए अब हम जानते है कि Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (Flipkart se Online paise kaise kamaye)और अगर आप जानना चाहते है कि Online Paise Kaise Kamaye तो इस Article
को शुरू से लगाकर अंत तक जरूर पढ़ना,आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देगे–
flipkart par paise kaise kamaye

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

इस पोस्ट में हम Flipkart से पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके बता रहे है तो
आइए जानते हैं Flipcart Se Paise Kaise Kamaye?

ऑनलाइन पैसे कमाना आज के समय में बहुत आसान हो गया है,
Flipkart से पैसे कमाना

उन्ही तरीको में से एक है

1. Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए

flipkart seller

Flipkart से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है
Flipkart Seller
, इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart Seller अकाउंट Open करना होगा जिसमे आपको वह
Product Add करने होगे, जिसे आप Flipkart पर बेचना चाहते हैं

अगर आपके पास कोई दुकान या फिर कोई स्टोर है तो आप उसके Product को
Flipkaet Seller
अकाउंट में Add करके Flipkart के through बेच सकते है
इससे आपके स्टोर के
Product ऑनलाइन बिकने लगेंगे और जिससे आप अच्छे खासे पैसे भी कमाने लगेंगे

यहां तक कि अगर आपके पास कोई दुकान या स्टोर है तो आप इसका पिरचार भी Flipkart के
through करा सकते है जिससे आपके ऑनलाइन Custmer बढ़ेंगे ।

Flipkart आपके Product को प्रमोट करने के बदले में आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकी
बची हुई Product प्राइज आपको दे देगा जिसे आप आसानी से आपने बैंक अकाउंट में भेज
सकते हैं ।

1. Flipkart Seller अकाउंट कैसे बनाए

Flipkart पर Seller अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होगे–

Step 1- सबसे पहले आपको flipkart की ऑफिशल वेबसाइट Seller.flipkart.com पर जाना होगा और  वहां पर जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से
रजिस्टर कर लेना है ।

Step 2- मोबाइल नंबर से रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कुछ
ऐसा फोम आएगा जिसमे आपको अपनी कुछ जानकारी मागेगा या फिर कुछ Informetion
फिल करने के लिए कहेगा तो आपको वहा अपनी पर्सनल Infometion जैसे – नाम ,पता सही
तरीके से फिल कर देना है अगर आप कोई जानकारी गलत फिल करते है तो आपका फोम रिजेक्ट
हो सकता है ।

Step 3- सभी जानकारी फिल करने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट
अपलोड करवाएगा जैसे– आपका पैन कार्ड PAN CARD, बैंक अकाउंट BANK ACCOUNT, जी एस
टी नंबर GST NO, बिजनेस की जानकारी आदि ।

Step 4-  डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप
Terms and conditions
को accept करके सबमिट कर देगे इसके बाद अगर आपकी सारी जानकारी सही होगी तो आपका
फोम Approve हो जायेगा और अगर कुछ गलत होगा तो आपका फोम reject हो जायेगा ।

Step 5- अगर आपका सेलर अकाउंट Approve ho जायेगा तो
आपको कुछ लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिससे आप आपने सेलर अकाउंट में लॉगिन
हो सकते है ।

Step 6-  सेलर अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आप जिस भी
केटेगरी में अपना Product सेल करना चाहते है उस केटेगरी को चुन लेना है और वहां
अपने Product को Add कर देना है ।

Step 7-  Product Add करने के लिए आपको अपने Product की
दो से चार फोटो Add करनी होगी इसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन में Product के
बारे में जानकारी फिल करनी होगी जिसमे आप Product की कुछ विशेषताएं भी लिख सकते
है या फिर आप फ्रॉडक्ट की कुछ अन्य जानकारी भी लिख सकते है ।

Step 8- Product की पूरी जानकारी फिल कर देने के बाद आपको
सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप का Product Flipkart पर ऐड हो जाएगा
और जो भी User उस Product को खरीदना चाहता है उसे शो होने लगेगा, जिससे  वह
उसे आसानी से Perches कर पाएगा ।

इसके बाद आप अपने ऐड किए गए Product को फ्लिपकार्ट पर देख पाएंगे

Flipkart Seller बनने के लिए टिप्स

• सबसे पहले आपको Flipkart Seller account में उन Product को ऐड करना है
जो आपकी दुकान या स्टोर के बेस्ट Product हूं या फिर जो Product सबसे अच्छे हो
जिससे आपके Product ज्यादा बिकेंगे और जिससे उन Product से आपको जाना रेटिंग
मिलेगी ।

• आपको अपने Product की बेस्ट Quality फोटो खींचकर फोटो सेशन में ऐड करना है
जिससे आपको अधिक आर्डर मिलने के चांस बढ़ जाएंगे ।

• आपका Product Quality में जितना अच्छा होगा आपको उतनी ही अच्छी रेटिंग मिलेगी
जिससे आपका Product ज्यादा रोल करेगा ।

• Product को विधिवत रूप से रखें जिससे आपको पैकिंग करने में आसानी हो और
डिलीवरी सही समय पर हो ।

• अपने Product के मेन Keyward को Product के मेन टाइटल और डिस्क्रिप्शन में
जरुर डालना चाहिए ।

2. Flipkart Affiliate Marketing से

flipkart affiliate mrketing

Flipkart से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और आसान तरीका
Flipkart Affiliate Marketing है जिसमें आप फ्लिपकार्ड के Product को सेल
करवा कर 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक कमीशन कमा सकते हैं ।

अगर आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग (flipkart affiliate se paise kaise kamaye)
के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग
ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग है जिसमें सिर्फ आपको
Product को सेल करवाना होता है

फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आपको फ्लिपकार्ट की
Product के लिंक निकालना होता है जिसे आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स या फिर अगर
आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है तो उस पर आप फ्लिपकार्ड के Product की लिंक शेयर
कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी व्यक्ति जब वह Product खरीदेगा तो आपको कुछ
परसेंट कमीशन आपकी earning के रूप में दी जाएगी ।

Note :फ्लिपकार्ट के अलग-अलग कैटेगरी के Product बेचने के लिए अलग-अलग
परसेंट कमीशन दिया जाता है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जाएगी कि किस प्रकार के
Product पर कितने पर्सेंट कमीशन मिलती है यह कमीशन 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट
तक भी हो सकती है ।

Bonus Points : फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात
यह है कि इस प्रोग्राम से ज्वाइन होने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत
नहीं है इसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं ।

अगर मैं आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (flipkart affiliate se paise kaise kamaye) को सरल भाषा में समझाऊं तो यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप Flipkart के
जितने जाना Product सेल कराएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी
Affiliate Earning होगी

1. Flipkarr Affiliate Program कैसे Work करता है

आपको यह तो पता होगा की बहुत सी कंपनी अपने Product की ज्यादा बिक्री के
लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं

उनके एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी ज्वाइन कर सकता है लेकिन अलग-अलग कंपनियों की
अपनी अपनी रिक्वायरमेंट होती हैं ।

आप यह भी जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सी कंपनियों के
Product ज्यादा से ज्यादा बिकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग अपने Product को बेचने
के बेस्ट ऑप्शन है जो एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर काम करता है इसका इस्तेमाल
फ्लिपकार्ट कंपनी भी करती है इसके लिए फ्लिपकार्ट ने भी अपना एक एफिलिएट
प्रोग्राम लॉन्च किया है ।

अगर आप फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम से ज्वाइन हो जाते हैं तो आप
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सभी Product की लिंक जनरेट कर पाएंगे जिसे आप किसी भी
व्यक्ति या ग्रुप को शेयर कर सकते हैं शेयर करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपके
लिंक से वह Product खरीदता है तो आपको फिलिपकार्ड Product की कैटेगरी के हिसाब
से कुछ कमीशन देता है

इस वेस पर फ्लिपकार्ट का एप्लीकेट प्रोग्राम काम करता है ।

2. Flipkart Affiliate Program से कैसे जुड़े

अपना फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट Open करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को
फॉलो करें–

1. फिलिपकार्ड का एफिलिएट अकाउंट Open करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट की
एफिलिएट  लिंक  https://affiliate.flipkart.com/ पर क्लिक करना होगा अगर आपने अपना अकाउंट पहले से नहीं बनाया है तो आपको
अपना अकाउंट बनाना होग ।

2.  नया अकाउंट बनाने के लिए आपको JoinNow for free पर क्लिक
करना होगा ।

3. आप की बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी जैसे– ईमेल
Add्रेस, पासवर्ड आदि एंटर करना होगा  ।

4. फिर इसके बाद आपको फ्लिपकार्ट की एफिलिएट मार्केटिंग कि कुछ टर्म
एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक
करना है ।

5. जिसके बाद फिलिपकार्ड आपके अकाउंट को कंफर्म करने के लिए आपके
द्वारा दी गई ईमेल Add्रेस पर एक मेल भेजेगा उसके द्वारा आपको अपना अकाउंट
कंफर्म करना होगा जिसके बाद आप फिलिपकार्ड एफिलिएट प्रोग्राम में लॉगिन कर
सकते हैं ।

6. लॉगइन होने के बाद आप अपनी अकाउंट डिटेल पर क्लिक करेंगे यहां आपको
अपनी जानकारी जैसे अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपना Add्रेस, अपना शहर, अपना
पिन कोड आदि डालना होगा फिर आपको सेब चेंज बटन पर क्लिक कर देना है ।

7. इसके बाद फ्लिपकार्ड ही आपसे पूछेगा कि आप किस प्लेटफार्म पर
Product को शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी किसी वेबसाइट का
यूआरएल, वेबसाइट किस कैटेगरी की है और आपकी वेबसाइट पर 1 महीने में कितने लोग
विजिट करते हैं आधी डालना होगा ।

8. इसके बाद फिलिपकार्ड आपसे आपकी बैंक अकाउंट इनफार्मेशन और पैन कार्ड
नंबर मांगेगा
क्योंकि फ्लिपकार्ट आपकी रनिंग सिर्फ बैंक अकाउंट में
भेजता है इसलिए आपको अपनी बैंक अकाउंट इनफार्मेशन भी डाल देनी है ।

9. सभी इंफॉर्मेशन भर देने के बाद आप से बटन पर क्लिक कर देंगे ।

3. Flipkart Affiliate Program का कमीशन कैसे मिलता है?

जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा बनाई गई फ्लिपकार्ट एफिलिएट की लिंक से कोई
Product परचेज करता है तो उसका कमीशन फ्लिपकार्ट आपको आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट
में जोड़ देगा
जिसकी कुछ समय बाद आप कमीशन के पैसे को बैंक अकाउंट में
Withdrow कर सकते हैं

Electronic Fund Transfer: एक बार जब आपके एफिलिएट अकाउंट में ₹5000 हो
जाते हैं,तो उसे आप आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

3. Flipkart Product Delivery करके पैसा कमाए

flipkart delivery service

सभी प्रकार की इकॉमर्स वेबसाइट (जैसे–अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा,
स्नैपडील आदि) अपने ऑर्डर को डिलीवर कराने के लिए हर शहर में अपना अपना
डिलीवरी ब्वॉय रखती हैं ताकि वह डिलीवरी ब्वॉय कंपनी द्वारा बताए गए ऑर्डर
को डोर टू डोर डिलीवर कर सके।

इसके लिए Flipkart खुद के डिलीवरी सिस्टम को चलाता है जिसको
Flipkart Transport Service के नाम से जाना जाता है इसके अलावा
फ्लिपकार्ट बहुत सी उन कंपनियों के साथ समझौता करता है जो विभिन्न प्रकार
के आर्डर को डिलीवर करती हैं ताकि फ्लिपकार्ड अपने आर्डर स्कोर कस्टमर तक
आसानी से पहुंचा सके ।

Flipkart कंपनी हर क्षेत्र में अपने Product को डिलीवर करना चाहती है इसके
लिए वाह बहुत से ऐसे एजेंटों(Dealers) की तलास करती है जो अपने क्षेत्र में
Product डिलीवर कर सकें ।

अगर आपको भी अपने शहर में Flipkart के ऑर्डर को डिलीवर करनी की फ्रेंचाइजी
लेनी ही तो आप इसे Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते है और
इसके ऑर्डर को डिलीवर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

4. Flipkart में Data Entry करके पैसे कमाए

flipkart data entry job

जिस प्रकार किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी में डाटा एंट्री करने का काम होता है
ठीक उसी प्रकार Flipkart कंपनी में भी डाटा एंट्री का काम होता है इसके लिए
Flipkart बहुत से डाटा एंट्री करने वाले बहुत से लोगों को हायर करता
है अगर आप भी डाटा एंट्री का काम जानते हैं तो आप फ्लिपकार्ट कंपनी में
डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं

इसमें सभी उत्पाद ऊपर खरीदने वाले का नाम या फिर जिसे वह Product उपहार के
रूप में भेजा जाना है उसका नाम, पता आदि लिखा जाता है इस काम के लिए 
डाटा एंट्री एक्सपोर्ट लोगों को हायर करता है

अगर आप में भी यह क्वालिफिकेशन है तो आप अपने क्षेत्र से Flipkart के लिए
डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं और आप इस काम से अच्छे पैसे भी कमा सकते
हैं।

Flipkart कंपनी लाखों लोगों को रोजगार देता है । ऊपर दिए गए Flipkart से
पैसे कमाने के कुछ तरीकों में से आप अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं और
Flipkart के लाखों कर्मचारियों में शामिल हो सकते हैं इसकी सबसे अच्छी बात
यह है कि आप इसके सभी कार दुनिया में कहीं भी रह कर आसानी से कर सकते हैं ।

5. Flipkart में job करके पैसे कमाएं

flipkart job

Flipkart से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका
Flipkart में जॉब करके पैसे कमाना भी है

इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि Flipkart कंपनी कब जॉब निकालती है
और आप उस जॉब में कैसे ज्वाइन हो सकते हैं साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान
रखना है कि आप जिस जॉब में ज्वाइन होना चाहते हैं उस जॉब के लिए योग्य है या
फिर नहीं ।

अगर आपने कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई की है और आपको प्रोग्राम में कोडिंग का
नॉलेज है या फिर आपने किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की है तो आप
फ्लिपकार्ट कंपनी में आसानी से जॉब ले सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ यह पता
रखना है की फ्लिपकार्ट यह जॉब कब निकालेगा, अगर आपको यह जॉब मिल जाती है तो
आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा पैकेज भी मिल
सकता है ।

निष्कर्ष

दोस्तों इस Article में मैंने आपको
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके
बताए हैं अगर आपको हमारा यह Article अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर शेयर करें

अगर आप Flipkart se paise kaise kamaye Article के बारे में कोई भी
जानकारी पता करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *