इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram se paise kaise kamaye 2022

आज के समय में जितनी तेजी से Instagram का चलन बढ़ रहा है उसको देखते
हुए हमें Instagram से पैसे कमाने (
instagram se paise kaise kamaye ) के बारे में सोचना चाहिए |

नवीनतम Instagram आंकड़ों के अनुसार
Instagram के
दुनिया भर में लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है |

instagram se paise kmane ke trike .png
ab Instagram par masti ke sath sath paise bhi kamaye

Table of Contents

Instagram क्या है ?

शुरुआत में तो Instagram की शुरुआत एक Photo Sharing platform के रूप
में हुई थी लेकिन आज के समय में वास्तव में यही एक
business model platform बन गया है |

नौकरी पेशा वाले लोगों से लेकर छोटे बड़े उद्योगपति भी अब Instagram की
ताकत को समझने लगे हैं और इससे जुड़कर अपने मुनाफे को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं
|

और शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर
Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं (
instagram se paise kaise kamaye jate hain

)इसीलिए आप मेरी इस Article को पढ़ने के लिए आए हैं|

तो फिर मैं एक बात बता दूं कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस Article को
पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि instagram se paise kaise kamaye

आखिर Instagramइतना famous क्यों हो रहा है और लोग
instagram से पैसे कमाने ( instagram se paise kamane ka tarika
)की तरफ क्यों जल्दी से जल्दी बढ़ रहे हैं |

Instagram आज के समय का उगता हुआ सूरज है और उगते हुए सूरज को सभी सलाम करते
हैं |

वैसे तो आज के समय में
Online ghar baithe कुछ भी काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन
Instagram से पैसे कमाने के लिएInstagram se paise kaise kamaye“मैं इसलिए कह रहा हूं |

क्योंकि Instagram का उपयोग आगे के समय में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है इसीलिए
जो लोग आज से ही instagram पर काम करना शुरू कर देते हैं वह बाद में लाखों
करोड़ों रुपए कमाने में आसानी होगी 

  1. Instagram kya hai
  2. Instagram se paise kaise kamaye
  3. Instagram se paise kamane ke tarike
    1. product sell karke
    2.  एक प्रभावशाली व्यक्ति बने और प्रायोजित पदों से
    3. Instagram se affiliate marketing kaise kare
    4. Instagram post se paise kaise kamaye
    5. Brand Ambassador बन कर
    6. Social Media Marketing
    7. Instagram Marketing
    8. Physical Product Sell Karke
    9. digital Product Sell Karke
    10. Instagram par khud ka saman sell karke
    11. Visual content create karke
    12. reels se paise kaise kamaye
    13. Business customer bdha kar Paise Kamaye
    14. Instagram account ko sell karke
    15. Instagram account ko promote karke
    16. Virtual assistance bankar 
    17. Instagram users ko apni website par lakar
    18. Photo Bechkar Paise Kamaye
    19. AdSense se paise kamaye
    20. Business caption likhkar pai
  4.  Instagram se kitna paisa kamaya ja sakta hai
  5. Conclusion

Instagram Se Income Kaise Kare अर्थात Instagram se paise kaise kamaye ?

ऊपर इतन अकुछ पढने के आप इतना समझ ही गए होंगे की instagram से पैसे कमाने के लिए
आपको instagram पर किन किन requirement की जरूरत पड़ती है |

Related post –

फिरभी हम उनको एक बार और दोहरा लेते है | अर्थात instagram पर पैसे कमाने के जो
tarika है वह यह अर्थात आपको निम्न steps को फोलो करना होगा तभी आप instagram से
पैसे कमा पाएंगे |

  1. Niche चुने
  2. Followers बढ़ाएं
  3. Engagement बढ़ाये

अपना Niche चुने

आज के समय में Instagram
घर बैठे Online पैसे कमाने
का अच्छा जरिया बन गया है हालाँकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा दिमाग व
google search और इसके साथ ही साथ थोड़ी महनत भी करनी होगी ।

यहां हम आपको Instagram पर पैसे कैसे कमाए इससे जुड़े कुछ तरीके बताने जा रहे है
ताकि आपको पता चल सके की instagram से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना है |

किसी भी कंपनी के Product brand को Promote करने के लिए व Instagram page बनाने
से पहले एक बात ध्यान रखे कि आप किस Field में रूचि रखते है | या फिर आपको जिस
किसी नही field में ज्यदा अनुभव है |

उसी के अनुसार अपने Account की Niche यानी Topic select करें। ताकि आपको ज्यादा
संख्या में Brand मिल सके और आप उन्हें Promot करके instagram से पैसे कमा सके।

आपकी Niche या Topic आपकी Hobby या Passion इनमें से कुछ भी हो सकते है- Cooking,
Traveling, Yoga, Photography, Memes, Education Questions इत्यादि |

instagram पर अपने Followers बढ़ाएं

instagram se paise kamane के लिए सबसे मुख्य और जरुरी चीज है वो है Followers,
जी हाँ किसी भी Brand के Product को Promote करने के लिए आपके पास ज्यादा से
ज्यादा fan following होने चाहिये।

आप का प्रश्न होगा कि, कितने ज्यादा folowers ? तो हम आपको बता दें कि आपके कम से
कम 1 Million+ followers होने चाहिये।

इसके अलावा जितने ज्यादा आपके followers होंगे आप उतनी ज्यादा
instagram se paise कमा पाएंगे |

followers क्व बीच Engagement बढ़ाये

Engagement का मतलब है कि आपके Followers आप पर कितना trust करते है। आपके जितने
ज्यादा followers होंगे आपका Engagementभी उतना ही बढ़ेगा ।

followers है और आप किसी product Brand को Promote करने के लिए उसकी link अपनी
Post में देते है तो उस link पर 3% लोगों ने Click किया |

Related post –

 

और उस Brand का Product खरीदा, जो यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है।
अगर आपको
Ad
चाहिए तो आपको Engagement बढ़ाना होगा वरना आपको Ad नहीं मिलेगा ।

आज की इस Article में हम आपको बताएंगे कि आप
Instagram se paise kaise kamaye jate hain हैं ताकि आप भी उन लोगों में
शामिल हो सके जो आज के समय में
Instagram से बहुत तेजी से और बहुत ज्यादा ही पैसे कमा रहे हैं |

क्या आप भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं ?

तो जी हां यह बिल्कुल सही है आज के समय में हर कोई इंसान
Instagram से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकता है instagram se paise kaise
kamayeआपके पास बस एक चीज होनी चाहिए वह है unique content

यही वह चीज है जिसके बल पर आप Instagramपर छा सकते हैं और अपनी पहुंच को बहुत से
लोगों तक पहुंचा सकते हैं |

अगर आपके पास एक unique content है तो आप यह सोच रहे होंगे कि हां मैं
Instagram से पैसे तो कमा सकता हूं लेकिन
instagram se पैसे कमाना आखिरकार शुरू कैसे किया जाए |

इस Article में नीचे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है जिन को पढ़कर आप
Instagramसे पैसा कमाना ” Instagram se paise kaise kamaye
शुरू कर सकते हैं |

Instagram platform पर लोग Instagram से पैसे कमाने के नए-नए तरीकों (
Instagram se paise kamane ke tarike ) को हमेशा ही खोजते रहते हैं |

Related post –

लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे इस Article को पढ़ने के
बाद आपको कहीं पर और जानकारी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

आप इसी Article को पढ़कर यह अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि
Instagram से पैसे आखिरकार किस तरीके से कमाए जाते हैं | (
Instagram se paise kaise kamane ke taike )

1. product sell करके Instagram se paise kaise kamaye

product sell karke paise kamaye .png

Instagram उन Products को बेचने का बहुत ही बढ़िया plateform है जिनकी Photo बहुत
ही अच्छी हो यदि आपके पास भी Photo खींचने का बढ़िया कौशल है |

तो आप भी Instagram पर अपना कौशल दिखा सकते हैं और लाखों करोड़ों में खेल
सकते हैं

लेकिन आप सोच रहे होंगे कि
Photo

खींचने के लिए तो कैमरे की जरूरत पड़ती है तभी Photo की quality अच्छी आती है |

Related post –

 

लेकिन इस बात की आप चिंता ना करें क्योंकि आज के समय में Smartphone से भी बहुत
ही बढ़िया quality की Photo खींचती हैं |

अगर आपके पास भी एक Smartphone है तो आप भी instagam के साथ साथ Photo तथा वीडियो
sharing App से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं और उसी के साथ-साथ
Instagram से भी पैसे कमा सकते हैं |

2. एक प्रभावशाली व्यक्ति बने और प्रायोजित पदों से
Instagram se paise kaise kamaye

prabhawshali vyakti bankar paise kamaye.png

यदि आप Instagram पर Popular हो जाते हैं तो आप लगभग सभी प्रकार की brands का
pramotion करके बहुत ही आसानी से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं

लेकिन जब आप Instagram से पैसे कमाना शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपको काफी
मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

क्योंकि शुरुआत में आपकी प्रोफाइल इतनी ज्यादा खूबसूरत नहीं होगी इसलिए पहले आपको
अपनी मेहनत के दम पर अपनी प्रोफाइल को Instagram पर Popular करना होगा

कुछ कंपनियां अपनी Products की बिक्री बनाने के लिए Instagramके Popular Users को
चुनती हैं

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपको अपने Instagram Following को बढ़ाने के
साथ-साथ नियमित रूप से ऐसी Post डालने होंगे जो Instagram के Followers के
बीच मजबूत जुड़ाव पैदा कर सकें |

Related post –

 

यदि आप Instagramपर एक Popular व्यक्ति बन जाते हैं तो आप महज एक
Sponsor Post के बदले में लाखों डॉलर भी कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है|

Instagram पर एक Popular व्यक्ति बनने के लिए आपको सबसे पहले यह
जानना चाहिए कि आपकी फैन Following को किस प्रकार की content पसंद आता है
|

3. Affiliate Marketing से Instagram se affiliate marketing kaise kare

Affiliate marketing se paise kamaye.png

 यदि आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो
Affiliate Marketing आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है| लेकिन उसके
पहले आपको यह जानना होगा की Instagram se affiliate marketing kaise kare .

लेकिन Instagram पर Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपके Instagram
Account पर कम से कम 10k Followers का होना बहुत जरूरी होता है |

तभी आप किसी दूसरी Website की Link को अपने Instagram Account पर
डाल सकते हैं और Affiliate Marketing में किसी दूसरी Website के Link को ही डाला जाता है |

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी
Affiliate Program को Join करना होगा |

जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank, Awinआदि इनमें से किसी भी एक Program
को Join करके आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं |

या फिर आप किसी Company से डायरेक्ट फिर Program को Join करके भी
Instagram पर एफिलिएट Program के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं
|

जैसे आपने में से किसी भी एफिलिएट Program के साथ Join होते हैं तो आपको अपना एक
Unique trackable Link या फिर कोई promo Code मिल जाएगा |

इसके बाद आपको उस Products के Promo Code या Link को अपने Instagram Account पर
डालना होगा यदि आप Link के साथ Caption को भी Add करेंगे |

तो यह आपके Followers के बीच और भी ज्यादा भरोसा पैदा करेगा और आपके
Followers उस Products को खरीदने के लिए और भी ज्यादा लालायित होंगे |

Related post –

 

अपने Followers को आप Caption के माध्यम से समझा सकते हैं कि वह इस Products को
क्यों लें तथा इस Products से उन्हें क्या लाभ होगा जिससे कि आपके उस Products के
बिकने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे |

यदि आप Instagram पर लंबे समय तक Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो
आप जिस किसी भी Products का Link डालें तो उसके बारे में Caption के माध्यम से
अपने Followers को जरूर अच्छी तरह से समझा दें |

अर्थात यह Products की कीमत कितनी है इसमें क्या-क्या काबिलियत है क्या क्या
खासियत है इसकी Quality क्या है आदि चीजों के बारे में अपने Followers को
जरूर बता दें जो कि आपको लंबे समय तक Affiliate Marketing करने में मदद
करेगा |

4. Instagram पर Sponsor Post Publish करके पैसे कमाए

instagram par sponsor post se paise kamaye

Instagram पर जो लोग Popular हो जाते हैं उनमें से ज्यादा लोग इसी तरीके को
Follow करके Instagram से पैसे कमाते हैं |

लेकिन इसके पहले Instagram post se paise kaise kamaye सीखते हैं |

क्योंकि इसमें आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती |

अगर आप यह नहीं जानते हैं कि Sponsor Post क्या होती है तो चलिए मैं आपको विस्तार
से बता देता हूं कि Sponsor Post क्या होती है |

Sponsor Post वह Post होती है जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी
Popular person के माध्यम से पैसे देकर प्रचार कराया जाता है वह
Sponsor Post कहलाती है |

आज के समय में Sponsor Post इसलिए बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आज के समय के
लोग मुंह से बोलेंगे बातों को ज्यादा ध्यान रखते हैं और मुंह से बोले नहीं बातों
को ही ज्यादा भरोसेमंद और विश्वसनीय मानते हैं |

इसलिए बिजनेसमैन भी इस तरह की पूजा होती है इसलिए वह भी Sponsor Post के
माध्यम से ही अपने Products की बिक्री को बढ़ाने का प्रयास करते हैं

हो जाना तब लोग Sponsor Post इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि वह कोई
Products खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं इसलिए वह है इन
Social Media platform के माध्यम से उस Products के बारे में जानकारी प्राप्त
करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर Post Sponsor Post होती है

Instagram पर इस काम को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक
influencer बनना होगा अगर आप influencer नहीं जानती हैं तो फिर मैं इसके
बारे में भी आपको बताता हूं

अपने सर वह लोग होते हैं जो Online अभी Following को बनाते हैं और हमेशा अपनी
Audience के हिसाब से ही रेलीवेंट content अपने Account पर Publish
करते हैं

जिस कारण से उनकी Audience भी उनके content को बहुत ज्यादा पसंद करती है और उनके
content को देखने के लिए हमेशा ही लालायित रहती है उनके द्वारा भेजा गया हर एक
नोटिफिकेशन को उनकी Audience पड़ती है |

जिससे कि उनकी Audience का भरोसा उन पर हमेशा बना रहता है उनके द्वारा कही
गई बात होने की Audience बहुत ही ध्यान से सुनती है इसीलिए इस बात को
Products Brand भी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं |

इसीलिए Products Brand अपने Products की काबिलियत को इन influencer के
माध्यम से लोगों के सामने लाते हैं जिससे उनके Products की बिक्री बहुत तेजी से
बढ़ती है

इसलिए Products Brand अधिकतर उन्हीं influencers के साथ Sponsor
Post ऑफर करते हैं जिनका अपनी Audience के साथ बहुत ही मजबूत जुड़ा होता है |

अगर आप भी Instagram पर influencer बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो
आपको भी Instagram पर अच्छी खासी फैन Following बनाना होगा तभी आप
Instagram पर स्पॉन्सर्ड Post के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे

Related post –

 

Instagramपर आपकी जितनी जाना फैन Following होगी आप कोई एक Sponsor Post
के बदले में उतने ही जाना पैसे मिलेंगे मान लीजिए कि अगर Instagramपर आपके
1 मिलीयन Followers हैं तो आप एक
Sponsor Post के बदले में हजारों डॉलर भी ले सकते हैं

लेकिन अगर आप Instagram पर इतनी ज्यादा Popular नहीं है और आप फिर भी Instagram
से पैसे कमाना चाहते हैं |

तो आपको अपने Account पर relevant Content डालना होगा तभी Products Brand
आपसे Sponsor Post के लिए हामी भरेंगे |

क्योंकि Products Brand यह भी देखते हैं कि आप की Audience आपके साथ कितनी ज्यादा
इंगेज है और आपके content को कितना ज्यादा लाइक शेयर करती है Products Brand इस
हिसाब से भी लोगों को वैल्यू देते हैं |

5. Instagramपर Brand Ambassador बन कर पैसे कमाए

brand ambestor bankar paise kamaye

एक Brand Ambassador वह होता है जो Products की sells बढ़ाने के लिए
Products को प्रमोट करता है

अब आपके मन में यह सवाल जरूर

उठ रहा होगा कि यह तो Sponsor Post के जैसा ही है आखिर इसमें
Sponsor Post से अलग किया है |

तुम्हें आपको बता दूं कि यह उससे मिलता-जुलता ही है लेकिन उससे पूर्णता भिन्न है
|

लेकिन मैं आपको बता दूं की Brand Ambassador और Sponsor Post में यह अंतर होता है
कि Brand Ambassador हमेशा एक ही Products के बारे में बताता है |

अथवा एक ही Company के Products के बारे में बताता है लेकिन Sponsor Post में ऐसा
नहीं होता है इन Sponsor Post में कोई व्यक्ति किसी Products को एक बार ही बताता
है और अगली बार किसी दूसरे Company के Products को भी बताता है |

Sponsor Post में व्यक्ति लगभग सभी कंपनियों के Products को बता सकता है
लेकिन Brand Ambassador में व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता है वह केवल किसी एक Company
का प्रचार ही कर सकता है |

जो बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं वह है अपने Products को अपने influiencers को
फ्री में ही दे देती है जिससे कि वह उनका review कर सकें और उनका प्रमोट भी कर
सकें |

इसीलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां हमेशा Sponsor Post के बदले में
Brand Ambassador को चुनती हैं |

इसीलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां Products के प्रचार के लिए
Brand Ambassador को चुनती हैं और उनसे मुंह मांगी कीमत पर अपने Products
का प्रचार करवाती हैं |

एक रिपोर्ट के अनुसार एक Brand Ambassador की वार्षिक आए $2000 से
$3000 हो सकती है |

अगर आप भी Instagramपर एक Brand Ambassador बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि कौन सा Brand आपके
content के relavent है |

जैसे कि आप हमेशा अपने Instagram Page पर लोगों को पढ़ाई से संबंधित बातें
सिखाते हैं तू इससे यह बात करती है कि आप किसी
Study Brand के Brand Ambassador बन सकते हैं |

Related post –

 

हालांकि इसमें एक बात बहुत जरूरी है कि आप कीAudience आपके
content को बहुत ज्यादा पसंद करती हो और उसको बहुत ज्यादा देखती भी हो |

अगर आप एक सफल एक Brand Ambassador बनना चाहते हैं तो अपने
Instagram Account पर जल्दी-जल्दी अलग-अलग Company के
Brand का Promotion ना करें |

क्योंकि इससे आपकी Audience का ट्रस्ट आपके ऊपर कम हो सकता है |

6. Social Media Marketing के जरिए Instagram se paise kaise kamaye

Instagram par Social media marketing se paise kamaye

आज के समय में यह बात सभी को पता है कि Instagramके माध्यम से कोई भी Brand अपने
Products की बिक्री को बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है |

और ऐसा करने के लिए आपको Instagram पर बहुत ज्यादा बजट की जरूरत भी नहीं
पड़ती है |

आज के समय में Social Media छोटे बिजनेस और New Start-Ups के लिए बहुत ही बढ़िया
Possibilities दी है |

जिन New Start-ups के पास अभी ज्यादा निवेश करने की क्षमता नहीं है वह Social
Media के माध्यम से अपने brands को Popular करके बहुत ज्यादा निवेश करने की
क्षमता ला सकते हैं |और इसी के साथ बहुत ज्यदा पैसे भी कमा सकते हैं |

क्योंकि Social Media के माध्यम से वह अपने Brand को target Marketing के हिसाब
से promot कर सकते हैं और लाजवाब growth पा सकते हैं |

Related post –

 

हालांकि कोई Company कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उनमें से लगभग 50 परसेंट से कम ही
कंपनियों के पास Social Media marketing के expert होते हैं |

बाकी की सभी Company Social Media Marketing करने के लिए अलग से
Social Media marketers को ढूंढती हैं जिनके निशाने पर हमेशा
Instagram influencer ही रहते हैं |

क्योंकि Instagram आज बहुत ही तेजी से उभरता हुआ plateform है जो कि नए उत्पादों
के लिए बहुत ही ज्यादा लाभ का साधन बन रहा है |

7. Instagram Marketing से पैसे कमाए |

instagram marketing se paise kamaye

आज के समय में जितने भी बड़े बड़े Brand से हैं उनके पास बहुत से Social
Media Plateforms है और उन Social Media Plateforms पर उनके बहुत सारे मंजर और उनके
बहुत सारे लोग बहुत से Account बनाकर बैठे हुए हैं |

लेकिन फिर भी वह Social Media को इस तरह से Use नहीं कर सकते जिस तरह से कि
बड़े-बड़े Social Media users करते हैं |

क्योंकि वह Brand Production की लाइन में होते हैं इसलिए उन्हें Production और
Product की Quality और Product से Related ही जानकारी प्राप्त होती है इसके अलावा
उन्हें Social Media के बारे में उतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती है|

वह तो सिर्फ Product के बारे में जानकारी जानते हैं इसीलिए भाई अपने Product की
बिक्री बढ़ाने के लिए Social Media पर ऐसे लोगों को हमेशा ही खोजते हैं जिससे
Social Media के मदद से बहुत ही आसानी से उनकी Sales को बढ़ा सकें |

ऐसा उनको इसलिए करना पड़ता है क्योंकि आज के समय में हर Field में Competition
बढ़ गया है उसी तरह से हर एक Brand के बहुत सारे Competitors Brand असली Market
में Available है और अगर इन Brands को दूसरे Brands के मुकाबले आगे आना है |

तो अपनी काबिलियत को लोगों के सामने दिखाना होगा क्योंकि आज के समय में बहुत से
लोग Social Media का इस्तेमाल करते हैं इसलिए यह Product Brand को Social Media
के माध्यम से अपने Product के बारे में अवेयरनेस फैलाते हैं और अपनी Sales को
बढ़ाते हैं |

यह Product को Manufacturer होने से लेकर उपभोग होने तक बहुत से stages से होकर
गुजरना पड़ता है उनमें से एक stage promotion की भी होती है |

क्योंकि आज के समय में Social Media सबसे बड़ा Platform उभरा है इसीलिए यह
Product Brand Social Media का इस्तेमाल करके अपने Product का प्रचार करवाते हैं
और Social Media पर Instagram ही एक ऐसा अकेला Platform है जो बहुत ही तेजी से
उभर रहा है |

Instagram पर कुछ लोग भी इस बात को जानते हैं की Product Brand Instagram की मदद
से अपने Product का सेक्स बढ़ाने की कोशिश करते हैं |

Related post –

 

इसीलिए वह भी Instagram Marketing की ओर ध्यान देते हैं क्योंकि कंपनियां हमेशा
Instagram Marketers को ही ढूंढती हैं इसलिए सभी Instagram users के लिए यह एक
सुनहरा मौका हो जाता है Instagram Marketing करने से पैसे कमाने का |

जब आप Instagram Marketing सीख जाओ तो फिर आप Instagram पर अपना एक अच्छा सा
Portpolio बनाकर Instagram परInstagram Marketing कर सकते हैं |

अगर आप Instagram Marketing में अपना career बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको
Local Business और Local लोगो तक अपनी पहुंच को बढ़ाना होगा इसके बाद ही बड़ी
Product Brand आपको अपने आप तलाशने लगेंगे |

Instagram Marketing Social Media Marketing का ही एक हिस्सा है अर्थात जो चीजें
Social Media Marketing में होती हैं वही चीजें Instagram Marketing में भी होती
हैं |

बस केवल थोड़ी सी चीजों का ही बदला होता है जो Social Media Marketing में होती
हैं उनका विवरण कुछ इस प्रकार से है

typically involve content creation, account setup, account administration
या management, और account promotion services

आती हैं।

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

8. Instagram पर Physical Product Sale करके पैसे कमाए

instagram par physical product sell karke paise kamaye

अगर हम Instagram के पिछले कुछ वर्षों के इतिहास को देखें तो हमें पता चलता है कि
Instagram आज के समय में E-comers Website के लिए बहुत ही बड़ा Product Sales
Generator Platform बन गया है |

क्योंकि आज के समय में लोग Instagram पर सिर्फ खबरों को ही नहीं पढ़ते बल्कि वह
Product के बारे में जानकारियां भी लेते हैं वह Instagram के माध्यम से उस
Product तक पहुंच भी बनाते हैं जिस Product को है खरीदना चाहते हैं |

Instagram पर हो रहे इस काम को Instagram के सभी ऑफिसर भी जानते हैं इसलिए
उन्होंने भी Instagram में कुछ इस तरह के बदलाव कर दिए हैं जिससे कि Shopping को
और ज्यादा आसान बनाया जा सके |

Instagram के माध्यम से और लोगों को Product के बारे में बहुत ही आसानी से
Instagram पर जानकारी मिल सके जैसे कि Business Account Features, Shop button इत्यादि ऐसी ही बहुत ही अन्य चीजें |

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Instagram में एक बहुत ही बढ़िया Tool अपने Users
के लिए दिया है जिसका नाम है Square Online इसके माध्यम से लोग अपने Brand को
Online बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

Instagram का यह Tool आपकी Instagram Post को आपके Field से लेकर एक Professional
शॉपेबल Shop Page में बदल देता है इसको करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता सिर्फ
इन 3 Steps को फॉलो करना होता है |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

अपने Instagram Account को Square Online से कनेक्ट करें

इसके बाद अपनी Post में उन सभी Items को ट्रैक करें जिनको आप Instagram के माध्यम
से बेचना चाहते हैं |

इसके बाद Publish पर Click कर दीजिए Publish पर Click करते ही आपकी खुद की ही एक
Shopping Website Publish हो जाएगी |

क्योंकि जो लोग Instagram पर Products को Sale करते हैं उन्हें यह बात बहुत ही
अच्छी तरह से समझ आ जाती है कि Online World में Product को Sale करना कितना आसान
है |

इसलिए वह केवल Instagram Sales के सहारे ही नहीं बैठते बल्कि वह Instagram के
साथ-साथ अपनी एक अलग से E-comers Website भी चलाते हैं |

Related post –

 

और Instagram के Square Online tool ने इस काम को और भी आसान कर दिया है |

जब आप Instagram पर Square Online Tool को Use करने लगेंगे और जब आपको लगने लगेगा
कि इसके साथ-साथ मुझको एक Online Website की ही जरूरत है |

तो फिर आप Square Online Tool की मदद से ही अपनी एक Website को बना सकते हैं इसके
लिए आपको केवल Transaction फीस ही देनी होती है और अपनी Website का नाम चाहिए
होता है बस इसी में आपकी एक e-commers Website बन जाएगी |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

9. instagram पर खुद का सामान बेच कर पैसे कमाए

khud ka saman sell karke paise kamaye

इतना समझाने के बाद आपको यह बात तो समझ में आ ही गई होगी कि Instagram पर
आसानी से ही Product को Sale किया जा सकता है और Product को Sale कर के पैसे भी
कमाए जा सकते हैं |

जी हां तो इसका यह मतलब नहीं है Instagram पर आप केवल दूसरों के Product का
promotion करके ही पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप दूसरों के Product से से पैसे नहीं कमाना चाहती बल्कि खुद के किसी Product
को बेचना चाहते हैं |

तो उसको भी आप Instagram की मदद से आसानी से Promote करके बेच सकते हैं और पैसे
कमा सकते हैं |

Instagram पर अपने Product को Sale कर के पैसे कमाने में सबसे अच्छी बात यह भी है
कि आपको किसी दूसरे Product Brand पर निर्भर नहीं रहना पड़ता अपनी कमाई के लिए |

Related post –

 

आप अपने हिसाब से अपने Product की कीमत को निर्धारित कर सकते हैं और उसे अपने
निर्धारित लाभांश भी हासिल कर सकते हैं ना ही इसमें आपको किसी कंपनी का प्रोमो
कोड डालने की जरूरत है |

और ना ही किसी कंपनी को मैसेज Post करने की जरूरत है मतलब इसमें आप अपने बॉस खुद
ही रहेंगे |

आपको तो बस अपने Product Brand को अर्थात अपने किसी Product को अपनी Audience के
बीच pramot करने पर ही Focus करना है इसके अलावा आपको और कोई काम नहीं करना |

लेकिन Instagram पर या फिर किसी अन्य Online Platforms पर आप जब भी किसी Product
को Sale करते हैं |

तो फिर आप उसको Print on Sale की Strategyके अनुसार ही सेंड करें

अर्थात Print on Sale Strategy होती है कि जब आपके पास कोई order आएगा तभी उस पर
print होगा तभी वह चीज पैक होगी |

इससे आप अपने Product को बर्बाद होने से बचा सकते हैं और आपको इसमें कम निवेश की
भी जरूरत पड़ेगी |

यह strategy अधिकतर mug, t-shirt, Cloths, and designed printed clothes related
itemsपर बहुत ही बढ़िया लागू होती है |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

10. Instagram पर Digital Products को Sale कर के पैसे कमाए

all type of digital product

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह Digital Product क्या होता है
क्योंकि आप इस बात को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि Physical Product वह होता
है |

जिसका हम Use कर सकते हैं जिसको हम देख सकते हैं छू सकते हैं लेकिन Digital
Product क्या होता है |

लिख दी बात बिल्कुल सच है कि जिस तरह से आप Instagram पर Physical Products को
Sale करके पैसे कमा सकते हैं उसी तरह आप Instagram पर Digital Products को Sale
कर के भी पैसे कमा सकते हैं |

अब Digital Products में ऐसी Product आते हैं जैसे कि E-Book हो गई Online Course
हो गया Online Book हो गई PDF Fileहो गई या फिर कोई बढ़िया Design के Graphics
Templates हो |

यह सभी तो आखिरकार Product ही हैं लेकिन यह सभी Physical Product नहीं है इन
Products को हम Digital Products कहते हैं |

आज के समय में इन Product की मांग भी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है क्योंकि यह समय
Digital युग है इस युग में Digital चीजों का होना बहुत ही मामूली सी चीज है |

Related post –

 

Instagram पर जब आप अपने Account को Profession Account move करते हैं अर्थात एक
Business Account में सेव करते हैं तो फिर आपको Instagram पर ऐसे बहुत से
Features मिल जाते हैं |

जिनकी मदद से आप Instagram पर इन Digital Products को बहुत ही आसानी से सैलरी कर
सकते हैं और Instagram पर Digital Products को sale करके पैसे कमा सकते हैं |

Instagram Account के माध्यम से अपने Digital Product की ओर ज्यादा बिक्री बढ़ाने
के लिए आप कुछSteps को फॉलो कर सकते हैं |

यह Steps आपके Products को Instagram Market पर बहुत ही तेजी से Promot करेंगे |

आप जब भी कोई Post Publish करें उस Post को Publish करने से पहले #Research जरूर
करें |

Instagram पर मौजूद दूसरे ऐसे लोगों से Partnership कर सकते हैं जो खुद अपनी Post
के माध्यम से Product का प्रचार करते हैं जिससे आप अपने Product को ज्यादा लोगों
तक पहुंचा सकते हैं |

अगर आपको ऐसा लगता है कि Instagram के माध्यम से आप अपने Product को Sale करके
अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो आप Instagram Ads को भी रन करवा सकते हैं
लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत invest करने की जरूरत पड़ेगी |

अगर आप अपने Digital Products या Physical Product को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको
बड़े-बड़े Product Brand की strategy को समझना होगा |

जैसे की शॉप से एक बहुत ही बड़ा Shopping Network है और उसकी खुद की अपनी एक
Shopping Website ही है लेकिन इसके बावजूद वह है अपने Product को Instagram पर
टैग करवाता है |

आपको भी strategy को समझकर अपने लिए एक कोई E-comers Website का चुनाव करना |

और उसके बाद आप Instagram को अपनी उस Website के promotion channel की तरह Use कर
सकते हैं जैसा कि बड़े-बड़े Product Brand करते हैं |

शुरुआत में जब आप Instagram पर या फिर Online किसी भी स्टोर पर अपने Product को
Sale करेंगे तो उसमें सबसे बड़ी परेशानी Product की Shipping को लेकर आती है |

ऐसे में अगर आप beginner है तो आप अपने लिए Shipping service भी ले सकते हैं
जिससे आपको अपने Product की shipping के बारे में कोई चिंता नहीं रहेगी और आप
अपने Product की और भी ज्यादा Sales पर ध्यान दे सकेंगे |

इसके अलावा Instagram के माध्यम से आप इस काम को भी करके देख सकते हैं अर्थात
सबसे पहले आपको किसी E-comers Website जैसे कि अमेजॉन या
फ्लिपकार्ट पर अपना सर Account create करना
होगा |

और वहीं पर अपने सभी Product को list कर दीजिए और फिर उसके बाद अपने Instagram
Account के माध्यम से अपने Amazon Products को Instagram Account के माध्यम से
Promot कर सकते हैं जो भी है बहुत ही यूनिक तरीका है क्योंकि आज के समय में लोगों
का ट्रस्ट बहुत ही बड़ी-बड़ी Website पर ज्यादा रहता है |

लेकिन Instagram पर आप शुरू से ही किसी दूसरी Website के link को Add नहीं कर
सकते हैं Instagram पर जब आप काम को शुरू करें तो सबसे पहले उस Product की एक
photo खींच ले उस Product की खासियत लिख दें |

और उस पर अपना एक मोबाइल नंबर भी Add कर दें जिससे कि जिस किसी Followers को भी
आपका वह Product पसंद आएगा तो है |

उस नंबर पर कॉल करके उस Product के बारे में आपसे जानकारी ले सकता है और उसे
खरीदने के बारे में भी आपसे पूछ सकता है |

और अगर आपने Instagram पर creator Account manage किया है और आप बहुत लंबे समय से
Instagram का Use कर रहे हैं तो आप अपनी Post को shop able Post में भी बदल सकते
हैं |

इसमें आपको जाना कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती जिसकी मदद से आप बहुत ही
आसानी से अपने Digital है Product को Sale कर सकते हैं |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

11. Instagram पर Visual Content create करके पैसे कमाए

visual content,png

यह बात तो सभी को पता होगी कि Instagram बहुत ही बड़ा ऐसा Platform है जहां पर लोग
Visual Content (Reels)को देखने के लिए आते हैं |

यहां पर रोजाना लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग Photos और Videos को Upload
करते हैं |

लेकिन Instagram पर जो Content Publish करते है उनमें से ज्यादातर Content
बड़ी-बड़ी Product Brand द्वारा Publish किया जाता है और उन्हीं के द्वारा
ज्यादातर Photos, Videos Upload की जाती हैं |

लेकिन Instagram इसको बहुत अच्छी तरह से जानता है कि मुझे बड़ी-बड़ी Product
Brand होते हैं वह केवल अपने Product और brands की poliss और over design को ही
बार बार Upload करते रहते हैं और एक ही photo को बार-बार थोड़ा-बहुत modify करके
दिखाती रहती हैं |

इसलिए Instagram Customers generated content पर ज्यादा ध्यान देता है क्योंकि यह
content unique होता है और लोग इस content को दिखा जाना पसंद करते हैं |

Related post –

 

आपका content जितना ज्यादा authentic होगा उतना ही ज्यादा लोगों द्वारा वह
content देखा जाएगा |

जैसे कि मान लीजिए कि अगर Instagram पर किसी व्यक्ति ने किसी मोबाइल फोन का
reviewकिया है तो लोग उस वीडियो को जाना पसंद करेंगे |

ना कि उस खुद की कंपनी द्वारा किए गए Product की जानकारी के बारे में लूट के बारे
में अर्थात मोबाइल फोन के बारे में जानकारी पता करने की कोशिश करेंगे तो उस
रिव्यू को ही देखेंगे ना कि उस मोबाइल की Website पर जाएंगे |

इससे एक बात तो पता हो गई कि लोग उस Content को देखना पसंद करते हैं जो कि उन्हीं
के मिलते जुलते लोगों ने बनाया हो |

और यही बात आपके लिए यह कैपेसिटी भी साबित हो सकती है आप किसी भी चीज का एक
वीडियो Audio, photo या text को Content में create करके Instagram पर डाल सकते
हैं |

12. Reels se paise kaise kamaye 

insatagram reels

reels भी विसुअल content का एक हिस्सा है इसमें आपको छोटी छोटीसी
shorte videos को create करके instagram पर upload करनी होती है |

लोग इन reels को बहुत ही शौंक से देखते हैं और बहुत जल्दी famousही हो जाते
हैबहुत ही कम समय में instagram से पैसे कमाने लग जाते हैं |

 

 

13. Instagram पर अपने customers को बढ़ायेऔर पैसे कमाए

increase your customer .png

Instagram आज के समय में सिर्फ Photos और Videos Upload करके share करने का
Platform ही नहीं है बल्कि आज के समय में यह एक बहुत बड़ा Platforms बन गया है |

जिसकी मदद से लोग अपने व्यापार को ही नहीं चलाते बल्कि अपने व्यापार के लिए
ग्राहक और client भी ढूंढते हैं |

इसी बात का फायदा बहुत ज्यादा मात्रा में लोग भी उठा रहे हैं कुछ लोग ऐसे होते
हैं जो घर पर बैठ कर work करते हैं उनको Freelancer कहते हैं |

इनमें अधिकतर Digital Work करने वाले लोग शामिल होते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर
लोगों को उचित मात्रा में Client नहीं मिलते हैं इसलिए वह अपने क्लाइंट को ढूंढने
के लिए Instagram का सहारा लेते हैं |

जब से Instagram ने 1 Billion Users को पार किया है तब से Instagram Client के
लिए बहुत बढ़िया Plateforms बन गया है लोग इस Plateform का बखूबी इस्तेमाल भी कर
रहे हैं |

Related post –

आज के समय में Instagram को लोग एक Social Media portpolio Website के रूप में भी
इस्तेमाल कर रहे हैं |

जिससे कि वह अधिक से अधिक मात्रा में अपने Client को आकर्षित कर सकें और अपने
Freelance work को और भी तेजी से कर सकते हो ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें |

आज के समय में जितने भी प्रकार की थी freenalcer हैं जैसे कि मान लीजिए अगर कोई
फिल्मी कर है कोई content writter है कोई Web Developer है कोई Operator है कोई
Video editor है |

यह सभी अपने अपने लिए Instagram के माध्यम से आज के समय में बहुत ही ज्यादा
मात्रा में customers को ढूंढ रहे हैं और वह इस मामले में बहुत ज्यादा सफल हो रहे
|

अगर आप भी Instagram पर Freelancer client को ढूंढ कर पैसे कमाए जाते हैं अर्थात
आप अपने Instagram की मदद से अपने freelance work को grow करना चाहते हैं |

तो सबसे पहले आपको अपने Followers को यह बताना होगा कि आप एक freelancer है और आप
इस काम को करते हैं अर्थात आप यह काम करते हैं |

इस तरह Instagram पर किसी भी काम को करके पैसे कमाने के लिए जरूरी होता है अपने
उस काम के बारे में Instagram पर लोगों को बताना अपने उस काम को Instagram पर
शेयर करना वही काम और वही नियम Instagram पर Freelancer क्लाइंट को ढूंढने पर भी
लागू होता है |

अर्थात freelancing के माध्यम से जो काम भी करते हैं उन सभी काम को Instagram पर
बताना होगा जिससे कि लोगों को आसानी से पता चल सके कि आप freelancing में यह काम
करते हैं |

और जब भी उन लोगों को आपकी जरूरत पड़े तो वह आपसे Content भी कर सके तो इसके लिए
आपको ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि आप Instagram पर जो भी photo उसको Upload करें
उसमें अपना Content नंबर जरूर डालें जिससे कि लोगों को आपसे संपर्क करने में
आसानी हो सके |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

14. Instagram Account को Sale करके पैसे कमाए

instagram accunt ko sell karke paise kamaye

Instagram Account को sale करके आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके Instagram
Account पर बहुत ज्यादा followersहो यह संख्या लाखों-करोड़ों में भी हो सकती है |

तभी आप Instagram Account को बेचकर पैसे कमा सकते हैं अन्यथा की स्थिति में आप
अपने Instagram Account को बेचकर पैसे नहीं कमा सकते हैं |

क्योंकि जो लोग भी Instagram Account खरीदते हैं और ज्यादातर लोग इसी बात को
देखते हैं कि किस Instagram Account पर कितनी ज्यादा followers है जिससे कि वह
अपना किसी भी Post को Promot करने के लिए उनके लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिल
सके |

इसलिए यदि आप Instagram पर अपना Account सेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे
पहले आपको अपने Instagram Account की fan following बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होगी
तभी आप अपने Instagram Account को बेचकर पैसे कमा पाएंगे |

अगर एक बार आप अपने Account पर बहुत ज्यादा fan following बढ़ा लेते हैं तो आपको
Instagram पर ऐसी बहुत से users मिल जाएंगे |

जो आपसे आपके Instagram Account को खरीदने की बात कहेंगे और तब आप अपने Instagram
Account को उनको सेल करके मन मांगी कीमत ले सकते हैं |

Related post –

अगर आप एक ऐसा Instagram Account बनाने में success हो जाते हैं जिसके पास बहुत
ज्यादा fan following हो और उस fan following के साथ आप का Engagementभी बहुत
अच्छी हो तो आप ऐसे Account को सेल करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं |

और जब भी कोई व्यक्ति आपके Instagram Account को खरीदेगा तो सबसे पहले वह आपके
followers की Engagementके देखने के लिए इसकी screenshot जरूर मांगेगा |

इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने fan following के बीच अच्छी खासी Engagementबनाकर
रखें तभी आपको अपने Instagram Account के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

आप अपने Instagram Account को sale करके जितने भी पैसे कमाएंगे वह इस बात पर
निर्भर करता है कि आपके Instagram Account पर कितनी ज्यादा fan following है |

और वह fan following आपके बीच कितनी ज्यादा इंगेज है अगर यह दो बातें हैं आप
जितनी ज्यादा कर सकेंगे आपको अपने Instagram की उतनी ही अधिक कीमत मिलेगी |

15. Instagram Account को Promote करके पैसे कमाए

promote instagram account

अगर आप अपने Instagram Account को बेचकर पैसे कमाना नहीं चाहते हैं तो फिर आपके पास
एक और मौका भी है आप अपने Instagram Account के माध्यम से किसी दूसरे के Instagram
Account को Promot करके भी instagramसे पैसे कमा सकते हैं |

इस तरह से आपका Account भी नहीं बिकेगा और आप किसी दूसरे के Account को बेचकर
अपने लिए इनकम कर सकते हैं |

Instagram पर इस काम को करने के लिए आपके Instagram Account पर अच्छी खासी
Followers होनी चाहिए तभी आप इस काम को कर पाएंगे और fan-Following ज्यादा होने
के साथ ही साथ आपको अपनी fan following के साथ अच्छी खासी Engagementभी रखनी होगी
|

तभी आप इस काम में सफल हो पाएंगे क्योंकि जो व्यक्ति भी आपसे अपना Instagram
Account promot करने के लिए कहेगा तो फिर आपको उसके Account पर Followers बढ़ाने
होंगे |

और यह तभी संभव हो सकता है जब आपके Account पर बहुत ज्यादा Followers हो और आपकी
Followers के बीच आपका Engagementभी बहुत अच्छा हो |

आप शायद आपके मन में यह बात भी आ रहा होगा कि अगर आप किसका Account Promot करके
Instagram पर पैसे कमाएंगे |

तो यह बहुत आम बात है क्योंकि Instagram पर शुरुआती दौर में बहुत से ऐसे न Users
होते हैं जिनके Instagram Account पर ज्यादा Followers और fan following नहीं
होती है |

Related post –

इसलिए वह अपने Instagram को Promot करवाते हैं जिससे कि उनके Instagram Account
पर ज्यादा fan following बहुत कम समय में आ सके |

यही लोग अपने Instagram Account का promotion कराते हैं उसके बदले में वह किसी
famous Instagram users को अच्छे खासे पैसे भी देते हैं |

अगर आप Instagram पर इस काम को करके पैसे कमाना चाहते हैं तो जैसा कि मैंने ऊपर
भी बता दिया है कि आपके पास बहुत ज्यादा fan following होनी चाहिए |

और उस fan following के साथ आपका बहुत ज्यादा connection भी होना चाहिए तभी आप इस
काम में सफल हो पाएंगे |

अगर आपके पास जाना fan following भी नहीं है तो आप इस काम को करने के बारे में ना
ही सोचे तो ही अच्छा है क्योंकि अगर आप इस काम को कम fan following साथ करेंगे या
फिर आपके fan following ज्यादा है और उस फ्रेंड following के बीच आपका
Engagementसही तरह से नहीं है |

तब भी आप इस काम में सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए यह जरूरी है कि आप की fan
following आपकी हर एक बात को मानती हो |

तभी आप जब किसी और के चैनल या फिर दूसरे के Account को followकरने को कहेंगे तभी
वह आपकी बात मानेंगे अन्यथा की स्थिति में आपको इस काम के बदले में फायदे की जगह
नुकसान हो सकता है |

जैसे कि मान ले अगर किसी व्यक्ति ने कहा कि वह आपको 100 followers के बदले में
₹1000 देगा और फिर अगर आप के कहने पर उस Instagram Account पर 100 followers नहीं
बढ़ते हैं तो फिर वह आपसे पैसा भी वापस मांग सकता है |

इसलिए इस काम करने से पहले सबसे पहले अपना Instagram Account को Famous करें और
अपनी fan following के बीच अच्छी खासी Engagementभी बनाए रखें |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें |

16. Instagram पर Virtual Assistant बन कर पैसे कमाए

virtual assistance

अगर आपको लोगों के सामने आने में शर्म आती है या फिर आप लोगों के सामने ज्यादा बोल
नहीं सकते और अपनी अच्छी खासी fan following नहीं बना सकते हैं |

तब भी आप Instagram पर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप किसी एक फ्रेंड सर्च का
Virtual Assistant बन कर भी पैसे कमा सकते हैं |

Virtual Assistant का मुख्य काम यही होता है कि Instagram पर जो Famous और
बड़ी-बड़ी influencers है उनके Instagram work में हाथ बढ़ाना जैसे की Post
manage करना, comment करना, Post बनाना Sponsor Request को Filter करना, Fake
Followers को Identify करना, ads Run करना |

ऐसी ही अन्य और बहुत से काम होते हैं जो कि एक virtual Assistant करता है यह काम
करने के लिए आपको जनता के सामने नहीं आना पड़ता इसका आपको आप back- hand में करते
हैं |

Related post –

 

अर्थात आप जो भी काम करते हैं लोगों को उसके बारे में पता नहीं चलता इसके बदले
में आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं इस काम को करने कि आप घंटे के हिसाब से
पैसे भी ले सकते हैं |

यह काम उन लोगों के लिए ज्यादा सही है जिन लोगों को लोगों के सामने बोलना नहीं
आता और उनके अंदर Instagram की बहुत सारी Skill होती है

तो वह लोग इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकती हैं और इस काम में करेंगे तो वह
लोग सफल भी हो सकती है |

17. Instagram Users को अपनी Website पर लाकर पैसे कमाए

अगर आप एक व्यापारी हैं और Online माध्यम से भी अपने सामान को Sale करते हैं इसके
लिए आपकी एक Website भी होगी तो फिर आप अपनी Website पर Instagram के माध्यम से
Usersअर्थात विजिटर को लाकर भी पैसे कमा सकते हैं |

क्योंकि Instagram पर Millions की संख्या में Users होते हैं जो कि आपके Website
के लिए अच्छे खासे Customers भी बन सकते हैं |

Instagram के माध्यम से आप अपनी Website को Promote करके अपने व्यापार को बढ़ा
सकते हैं इसके लिए आपको अपने Instagram Account पर अच्छी खासी Post को share करना
होगा |

High Quality Pictures को खींचकर अपने Instagram Account पर Upload करना होगा
जिनको देखकर लोग आप की Website पर जाएं |

Related post –

अगर लोगों को आपके द्वारा खींची गई photo Instagram पर अच्छी लगती है तो फिर वह
इनको देखकर आपकी Website पर भी जरूर आएंगे |

इसके साथ ही साथ आप अपनी Website या Brand का नाम अपनी Bio में भी Add कर सकते
हैं जिससे कि लोगों को आपकी Brand के बारे में और ज्यादा Awareness होगी |

अगर आप अपनी Website पर अपने Customers को कभी-कभी Offers के माध्यम से Discount
भी देते हैं तो आप इसकी जानकारी भी अपने Instagram Account पर दे सकते हैं |

जिससे कि लोगों को आपकी ऑफिस के बारे में पता चलेगा और वह भी उन चीजों के बारे
में जानने को लालायित होंगे और अगर उन्हें वह चीज पसंद आती है |

तो वह आपकी Website पर जाकर उस चीज को खरीद भी सकते हैं इससे कुल मिलाकर देखा जाए
तो उससे आपका Business में कई गुना बढ़ोतरी होगी |

अगर आम तौर पर देखा जाए तो जो बड़े बड़े Business manहोते हैं और बड़ी-बड़ी
कंपनियां और Instagram के Famous बड़ी-बड़ी इनफ्लुएंसर्स भी इसी काम को कर
Instagram के माध्यम से पैसे कमाते हैं |

लेकिन इस काम को करते समय इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आप Instagram
पर जो भी Post Upload करें उसके साथ अपनी Website की Link जरूर शेयर करें |

जिससे कि लोगों को अगर वह चीज पसंद आती है या फिर वह चीज के बारे में और जाना
जानकारी जानना चाहते हैं तो है उस लिंक के माध्यम से आप की Website पर जा सके |

और अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी भी कर सकें लेकिन अगर आप Instagram पर अभि New
User हैं तो आपको Link Add करने की Permission नहीं मिलेगी |

इसलिए आप जो भी Photos डालेंगे उस पर भी अपनी Website का नाम और Link लिख सकते
हैं जिससे कि लोगों को आपकी Website के बारे में पता चल सके |

और बहुत जल्दी ही आप एक Famous Instagram Usersहो जाएंगे तो आप अपनी Website के
Link को Add कर सकते हैं जो कि आपके लिए सोने पर सुहागा होगा और आपको Business
में बढ़ाने के लिए बहुत मदद करेगा |

अगर आप Instagram se paise kaise kamaye in hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
ध्यान से पूरा पढ़ें | 

18. Photo Bechkar Paise Kamaye

Instagram पर आप अपनी Photos को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको Photo
खींचने का शौक है और आप अच्छी Photo खींच सकते हैं |

तो आप Instagram पर Photos को भेजकर भी अच्छी खासी Income Generate कर सकते हैं |

इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छी Quality की Photos को खींचना है और उसके बाद उन
Photos पर अपना एक Water Mark Add करना है Water Mark Add करने के बाद Photos को
आप Instagram पर Upload कर सकते हैं |

और Captain में आप अपना Contact Details भी डाल सकते हैं जिससे कि लोगों को अगर
आपकी Photo पसंद आती है तो भाई लोग Direct आपसे Contact करके उस Photo को खरीद
सके |

19. AdSense se paise kamaye

आप Instagram के माध्यम से AdSense से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको
थोड़ा बहुत technical knowledge होना बहुत जरूरी है |

तभी आप Instagram के माध्यम से AdSense से से पैसे कमा पाएंगे यदि आप इस काम को
करना सीख जाते हैं तो आपको अन्य किसी काम को करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

क्योंकि आप AdSense माध्यम से नहीं जाना नहीं लगेंगे आप इसी में अपना future
khojneलगेंगे |

अगर आप Instagram का इस्तेमाल करके google AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं जिनको
अपनाकर आप google AdSense से पैसे कमा सकते हैं |

Blogging के माध्यम से पैसे कमाए

Youtube के माध्यम से पैसे कमाए

ऊपर बताए गए इन दोनों ही तरीकों को अपनाकर आप Instagram का इस्तेमाल करके google
AdSense के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप पहले वाला रास्ता चुनते हैं तो इसमें आपको सबसे main चीज होती है वह लिखने
की और आपको लिखने का शौक है और आप लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं |

तो आप भी तो आप Blogging कर के भी पैसे कमा सकते हैं Blogging से पैसे कैसे कमाए
जाते हैं इसके लिए आपको हमारी Website पर एक संपूर्ण लेख भी मिल जाएगा |

जिसको पढ़कर आप सीख सकते हैं कि आखिर blogging कैसे की जाती है और
blogging से पैसे कैसे कमाए जाते हैं |

लेकिन इस post में आप केवल इतना जाने कि कि Instagram का इस्तेमाल करके आप
blogging से पैसे कैसे कमा सकते हैं
|

इस लेख में मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि
blogging कैसे की जाती है

मैं यही बताऊंगा कि Instagram का इस्तेमाल करके आप लोगों के माध्यम से Ads से
पैसे कैसे कमा सकते हैं |

सबसे पहले आपको अपना एक blog बना लेना है और उस blog को बनाने के बाद उस पर
AdSense का approve लेना है |

यदि आपको आपके blog पर AdSense का approve मिल जाता है तो फिर आप Instagram की
माध्यम से adsense से पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए आपको निम्न steps को फॉलो करना

सबसे पहले आपको एक Instagram Account बनाना है और उस Account पर लगातार किसी
niche से Related है high Quality post को publishकरते रहना है |

जब आप ऐसा करते रहेंगे तो आपके Instagram Account पर आपकी fan following बहुत
ज्यादा हो जाएगी तब आप instagram के माध्यम से AdSense से पैसे कमा सकते हैं |

अब आपको क्या करना होगा कि अपने Instagram Account पर अपने blog के बारे में
जानकारी share करना शुरू कर दें |

इससे लोगों को आपके blog के बारे में पता चली और आप Instagram Account पर जो भी
Followers और आपकी जो भी instagram Account पर fan following हैं instagram
Account के माध्यम से आपकी blog पड़ जाएगी |

और उस ब्लॉग पर AdSense का approve मिलने के कारण आपको AdSense के माध्यम से
earning होगी इसलिए आप आप अपने ब्लॉग पर जितनी भी नई Post Publish करें |

उसकी जानकारी आप Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं जिससे कि आपकी Instagram fan
following को पता चल सके कि आपके blog पर यह नया Post Publish हुआ है |

जिससे कि वह लोग Instagram के माध्यम से आपके blog पर आएंगे और blog पर आने से
आपकी google AdSense के द्वारा नहीं होगी |

Instagram के माध्यम से google AdSense का इस्तेमाल करते हुए Youtube से पैसे
कमाए

यह पैसे कमाने का वह तरीका है जिसको कोई भी काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसमें
आपको किसी भी जगह में विज्ञान या तकनीकी जरूरत नहीं होती है |

आप जो भी काम करते हो आपको जिस fieldका भी knowledge हो अगर आप घूमते हो लिखते हो
पढ़ते हो किसी काम को करते हो अच्छे teacher हो आप कोई काम करते हो तो फिर आप
Youtube का इस्तेमाल करके Instagram के माध्यम से अपने Youtube Account को प्रमोट
करके |

और जब आपके Youtube Account पर google AdSense का approve मिल जाएगा तब आप वही
blogger वाली strategy को अपना सकते हैं |

अर्थात जब आपके Youtube channel पर google AdSense के add आने लगे अर्थात जब आपका
Youtube Channel monetize हो जाए |

तब आप अपने Youtube Channel का प्रचार अर्थात अपने Youtube Channel के माध्यम से
कर सकते हैं जिससे कि लोगों को आपके Youtube Channel के बारे में पता चल सके आपके
Instagram Account पर जितने भी Fan Following होगी |

उस Fan Following को आपकी Youtube Channel के बारे में पता चलेगा तो वह है
Instagram के माध्यम से आपके Youtube Channel पर जाएगी और जब वह Youtube Channel
पर जाएगी |

तो वहां पर आपका Channel monetize होने की वजह से आपको google AdSense के माध्यम
से earning भी होगी इस तरीके को अपनाकर आप कोई भी काम करते हो |

तो फिर आप instagram के माध्यम से adsense से अपने earning को start कर सकते हैं
इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप कम मेहनत में बहुत
ज्यादा पैसे भी कमाने लगेंगे |

यह तरीका बहुत ही आज के समय famous हो रहा है कि जितने भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी
हैं वह सभी आज की शाम में Youtube का इस्तेमाल करते हैं |

आप भी Youtube का इस्तेमाल करते होंगे Youtube का इस्तेमाल लगभग सभी युवा कर रहे
हैं इसीलिए इसीलिए आज के समय के युवा Instagram और Youtube पर अपना करियर बनाने
के बारे में सोच रहे हैं |

लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोगों को सफलता मिलती है क्योंकि उनके पास प्रॉपर
Knowledgeनहीं होता है कि आखिर
Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं |

अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पहले यह अच्छी तरह से सीख लेना
चाहिए कि
Youtube पर किस तरीके से पैसे कमाए जाते हैं |

इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर एक लेख ही मिल जाएगा जिसको पढ़ कर आप अच्छी तरह
से समझ जाएंगे कि Youtube पर paise किस तरह से तुम्हारी आती है |

और Youtube किस तरह से वर्क करता है और किस तरह से ही 2 लोगों को पैसे देता है |

20. Business Caption likhkar paise kamaye

आज के समय में सभी लोग व्यापार करना चाहते हैं लेकिन उनके पास व्यापार करने के
लिए पर्याप्त Knowledgeनहीं होता है |

और कुछ लोगों के पास Knowledgeहोता भी है तो मैं उसका इस्तेमाल करते हैं और अपने
व्यापार को दिन दूना रात चौगुना गति से बढ़ाते हैं |

इस गति को कायम रखने के लिए लोग अपने व्यापार का अच्छा खासा नाम भी लिखवाते हैं
और caption भी रखआते हैं |

लेकिन जब किसी बिजनेस का Caption ठीक-ठाक नहीं हो और उसके नाम के अनुसार relavent
नहीं हो तो बिजनेस का नाम कितना भी अच्छा क्यों ना हो वह कभी grow नहीं करेगा |

इसलिए आज के समय के लोग जो भी व्यापार करना चाहते हैं वह इस बात को भी जानते हैं
कि व्यापार में caption कितना महत्व रखता है |

इसीलिए लोग caption लिखवाने के लिए बहुत पैसे भी खर्च करते हैं और अपने लिए
Caption लिखो आते हैं अगर आपको शायरी करना पसंद है और आप अगर शायरी में कुछ शब्द
लिख सकते हैं |

तो आप Instagram पर बिजनेस Caption लिखकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि
व्यापार के जितने भी Caption लिखे जाते हैं वह अधिकतर शायरी नुमा ही होते हैं |

इसलिए जो लोग शायरी लिखने में माहिर होते हैं उनमें से ज्यादातर लोग बिजनेस के
caption लिखने में भी माहिर होते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक Instagram
Account बनाना होगा |

और उस Instagram Account पर हमेशा शायरीनुमा अपने कुछ विचार publish करते रहने
होंगे ऐसा करने से आपकी Fan Following बढ़ जाएगी |

इसके बाद आप लोगों को यह बता सकते हैं कि आप business Caption लिखने का भी work
करते हैं और जिस किसी को भी Caption लिखो ना हो वह आपसे संपर्क कर सकता है |

ऐसा publishकर सकते हैं और इसके बाद आप जो भी Instagram पर Post Upload करें उस
पर अपना Contact Number लिख दें |

इससे कि जिस लोग किसी को भी आपसे Caption likhwana होगा वह सीधा आपसे contact
करेगा और Caption लिखो आएगा जिसके बदले में आप उससे अपने हिसाब से पैसे भी ले
सकते है |

Instagram 1k Followers के लिए कितना भुगतान करता है

तो फिर मैं आपको बता दूं कि Instagram आपको 1k Followers के लिए कोई भुगतान नहीं
करेगा |

लेकिन अगर आपका Instagram Account किसी high cpc keyword से Related है तो आप
brands का promotion करके अच्छा खासा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं |

Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं

Instagram पर सबसे ज्यादा Followers Cristiano Ronaldoके हैं जिनके Instagram
Account पर 337 मिलीयन से भी अधिक followers हैं |

जो कि दुनिया में सबसे अधिक Followers वाले व्यक्ति हैं पैसा से एक खिलाड़ी हैं
इतने followers दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के नहीं है |

Instagram का मालिक कौन है

Instagram का मालिक फेसबुक का मालिक और व्हाट्सएप का मालिक तीनों का एक ही ओनर है
जिसका नाम Meta है |

यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसके ऑफिस एक से अधिक अन्य देशों में फैले हुए हैं
अर्थात हम कह सकते हैं |

कि सोशल मीडिया के मामले में Instagram Facebook को WhatsApp तीनों का मालिक एक
ही है |

Instagram से कितना पैसा कमाया जा सकता है

आप Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई निश्चित मानक नहीं है फिर भी
अगर हम कहें कि Instagram की जो Famous Users तो वह Instagram से कितना पैसा कमा
सकते हैं |

Related post –

तो हम कह सकते हैं कि वह अपनी Instagram की हर एक Post से कम से कम $8500 से लेकर
1.2 Million us Dollars तक अपनी हर एक Post के बदले में लेते हैं |

इस तरह से आप अनुमान लगा सकते हैं कि वह 1 दिन में कितने Sponsors Post को अपने
Instagram Account पर Publish करते हैं तो उनकी कमाई का अंदाजा भी आप लगा सकते
हैं |

लेकिन Instagram पर जो भी कमाई होती है वह आपकी REputation और आपकी fan following
के बीच Engagementपर निर्भर करती है |

आपकी जितनी ज्यादा fan following होगी और उस Fan Following ke बीच आपकी जितनी
ज्यादा Engagementहो गई आप Instagram के माध्यम से उतना ही जाना पैसे कमा पाएंगे
|

वैसे अगर हम Instagram कमाई को निकालना चाहे तो सबसे पहले हमें Engagement Rate
को निकालना होगा क्योंकि Engagement Rate के बगैर हम किसी भी Influencers की कमाई
का अंदाजा नहीं लगा सकते |

क्योंकि Instagram पर Engagementही बहुत बड़ी चीज है बिना एंगेजमेंट के आप
Instagram से एक भी पैसा नहीं कमा सकते हैं |

अगर आपके fan following के बीच अच्छी खासी Engagementहै तो आप बहुत कम समय में
Instagram से बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं |

इसलिए Instagram पर सबसे जरूरी है engajment hai.

क्योंकि Engagementसे ही पता चलता है कि आप की Adiance आपके साथ कितनी ज्यादा
Active है अगर आप की Adiance बहुत ज्यादा Active है तो यह लाजमी है कि आपको बहुत
ज्यादा पैसे मिलेंगे |वह उनकी fan following के एक्टिव होने पर निर्भर करती है

जो लोग Views और Clicks को Important मानते हैं तो मैं उनके लिए बता दूं
किViewsऔरClicksकुछ मायने नहीं रखता |

Instagram पर Instagram पर सबसे महंगी चीज होती है वह होती है fan following और
fan following के बीच अच्छी खासी Engagement |

लेकिन जब आप Instagram पर नए-नए आएंगे तो ना ही आपकी ज्यादा fan following होगी
और ना ही आपकी उस fan following के बीच ज्यादा Engagementहोगी |

लेकिन इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है क्योंकि जो आज के समय में Instagram
पर बड़ी-बड़ी भी influencersहैं जब वह पहली बार Instagram पर आए थे |

तो उनके पास भी fan following नहीं थी लेकिन उन्होंने लगातार कोशिश करके मेहनत
करके अपनी fan following को बनाया और उस fan following के बीच अच्छी खासी
Engagementकी बनाई |

आज जाकर कहीं वो Instagram की बादशाह बनकर बैठे हैं अगर आप भी उन्हीं की तरह
मेहनत और लगन से Instagram पर मेहनत करेंगे तो आप भी उन्हीं की तरह Instagram के
बादशाह बन जाएंगे |

और Instagram से अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे |

Instagram से पैसे कमाने से संबंधित कुछ सवाल जवाब

क्या मैं Instagram से अपने Product को बेचकर पैसे कमा सकता हूं ?

इसका जवाब है जी हां आप अपने Product को Instagram की मदद से बचकर बहुत सारे पैसे
भी कमा सकते हैं |

आपको Instagram पर एक Shopable Post Upload करना है और बस आपका काम शुरू हो जाएगा
|

यहां पर मैं आपसे समझा सकता हूं कि आपके किस तरीके से Instagram पर अपने Product
को बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

आपको सबसे पहले ही Instagram पर अपना एक Account बनाना है आप उस Account को
बिजनेस Account में कन्वर्ट करना है |

दूसरे नंबर पर आता है कि अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है जिस पर यह आप पहले से ही
कोई Product कैटलॉग बनाए हुए हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होगा |

आप सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आपको Instagram पर किस तरह के Product बेचना है
आप अपनी डिटेल Product क्योंकि अगर आप Instagram पर कोई पूछ कर Product भेजते हैं
तो आपसे बहुत जल्दी कामयाब हो सकते हैं |

और और अगर आप Instagram पर कोई Product बेच रहे है तो सबसे पहले आपको उसकी बहुत
ही अच्छी अच्छी Photoखींचनी होगी और उन फोटोस पर उस Product के बारे में जानकारी
भी डालने होगी |

और इस Product से संबंधित Caption भी Add करना होगा जिससे कि लोग आपके Product की
Photoदेखकर Caption भी पड़े होने से वह लोग आपके Product को खरीदने को चाहे तो वह
उसी के अक्षर को पढ़कर आपके Product तक पहुंच सके |

इसके लिए आपको अपनी Product की Photoपर अपना कोई Contact नंबर या अपनी e-commers
Website की कोई link डालनी है |

जिससे कि आपके कस्टमर से आपकी उस Product तक पहुंच सके और उसे खरीद सके आप
Instagram पर अपने product को बेच सकते हैं |

क्या Instagram पर 1000 followers होने पर हम Instagram से पैसे कमा सकते हैं

तो इसका जवाब भी हां ही है लेकिन आप Instagram पर एक हजार Followers होने पर बहुत
ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाएंगे |

लेकिन इतना जरूर है कि अगर आपके Account की Niche High CPM से Related है तो फिर
आप 1000 followers होने पर भी $10 से लेकर $500 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं
|

शर्त इतनी सी है कि आपकी Niche उस Brand के Related होनी चाहिए और आपके Followers
के साथ आप का इंगेजमेंट भी बहुत अच्छा होना चाहिए |

अगर आपके Instagram पर केवल 1000 Followers है और आप उनसे पैसे कमाना चाहते हैं
तो सबसे पहले आपको अपने Instagram Account को अन्य मार्केटिंग चैनल्स के साथ को
Coupling भी करना चाहिए |

Example के लिए आप Instagram के साथ एक ब्लॉक भी शुरू कर सकते हैं |

और अपने Product Selling किया आपने online market के Product की Link को भी अपने
Instagram पर Link Add कर सकते हैं इसके लिए आप किसी कॉमर्स प्लेटफार्म का भी
सहारा ले सकते हैं |

1000 followers होने से आप Instagram से बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाएंगे
लेकिन omni channel को अपनाकर आप अपने इनकम को Instagram के माध्यम से अवश्य बढ़ा
सकते है |

Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने followers होने चाहिए ?

Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने followers की आवश्यकता होगी यह इस बात पर
निर्भर करता है कि आप कौन से इंडस्ट्री में है |

आप 1000 followers से भी पैसे कमा सकते हैं और एक मिलियन followers से भी पैसे
नहीं कमा सकते हैं इस बात पर Depend करता है कि आप किस इंडस्ट्री से blong करते
हैं |

कहने का तात्पर्य है कि आप 1000 followers से भी पैसे कमा सकते हैं और एक million
followers से भी पैसे कमा सकते हैं |

शर्त एक ही रहती है कि आपको अपने Engajment पर focus करना होगा |

बड़े बड़े brands के लिए माइक्रो Influincers नहीं किसी बड़ी सेलिब्रिटी से
ज्यादा valueble हो सकती है बशर्ते कि उसकी Audiance Hignly engaged हो |

क्योंकि बड़े बड़े Brand केवल Views और Impression से मतलब नहीं होता है उन्हें
चाहिए होता है कि लोग उनके पूरे उसको खरीदे हैं |

जिससे कि उनका बिजनेस Grow है वह है केवल तभी संभव है जब किसी influincer की फैन
फॉलोइंग उससे हाईली इंगेज्ड हो |

मैं Instagram पर जल्दी Followers कैसे बढ़ा सकता हूं ?

अगर आप Instagram पर बहुत जल्दी अपने Followers काउंट को बढ़ाना चाहते हैं तो
इसके लिए बहुत सी Steps हैं जिनको Follow करके आप Instagram पर अपने Followers को
बढ़ा सकते हैं |

लेकिन उनमें से मैं कुछ Important Steps जिसको वहां पर बता रहा हूं जिनको follow
करके आप अपने Instagram Account की Followers को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं |

  1. सबसे पहले Targeted Audance को प्रभावित करने के लिए अपनी एक Instagram
    Stretgyको बनाएं |
  2. इसके बाद एक अपना Professional Bio लिखवाए यह काम आप खुद कर सकते हैं या फिर
    किसी Content Writer से करा सकते हैं |
  3. अपने हर काम के लिए consistants branding और कलर स्कीम रखें |
  4. हमेशा अपने Instagram Account पर High Quality Contant को ही publish करवाएं और
    किसी दूसरे Instagram Influencerकी मदद से भी ले सकते हैं |
  5. जब भी कोई Postपब्लिश करें तो उसके लिए Hastag search Strategy को जरूर Follow
    करना चाहिए इसके लिए आप किसी Premium या फिर free tool की मदद भी ले सकते हैं |
  6. कम से कम अपने Instagram Postमें 25 से अधिक hastagका उपयोग करें जिससे कि आपकी
    Instagram Postतेजी से रैंक हो |
  7. अपनी Postका टाइम शेड्यूल करें अर्थात आप जब भी कोई Postकरें तो एक निश्चित समय
    पर ही करें अपना एक टाइम बना लें कि आप हमेशा इसी टाइम पर Postको Upload करेंगे
    |
  8. आप अपने Instagram Account पर Contest चला सकते हैं giveaway भी कर सकते हैं
    जिससे कि लोग आपकी तरह बहुत जल्दी से आकर्षित ho |
  9. आप अपने Instagram Account को Influncer marketing tool की मदद से Promote भी
    करा सकते हैं | जिससे कि आपका Account की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक |
  10. आप अपने instagram का promotion करने के लिए किसी Advertising Website या कंपनी
    से भी Contact कर सकते हैं |
  11. अपने Nicheसे Related कम्युनिटी से ज्वाइन हो जाए और उस कम्युनिटी में हमेशा
    Active मेंबर के रूप में कार्य करते रहिए |

कितने Instagram Followers को Average Consider किया जाता है ?

वैसे तो इसकी कोई एवरेज संख्या नहीं है इसका तो केवल एक अनुमान ही लगाया जा सकता
है अगर हमने एक अनुमान लगाए तो कह सकते हैं कि Instagram के हर एक Account पर 150
followers है |

लेकिन इस बात को भी नहीं निकाला जा सकता है कि Instagram पर कुछ Account तो ऐसे
भी हैं जिनके Followers 100 से भी कम है और कुछ Instagram Account ऐसे भी है
जिनके Followers मिलियंस में है |

बात यह होती है कि आपका Instagram Account किस कैटेगरी में है अर्थात किस Nicheसे
Related है अगर आप Instagram Account कॉमेडी कॉन्टेंट से Related है |

तो यह जाहिर सी बात है कि आपके Instagram Account पर बहुत से Followers होंगे और
अगर आप एक famous सेलिब्रिटी हैं तो भी आपके Instagram Account पर followers की
संख्या ज्यादा हो सकती है |

लेकिन अगर हम सामान्य रूप में देखें तू कह सकते हैं कि अगर किसी व्यक्ति का कोई
Individual Account है तो उसके followers कम होते हैं |

और अगर किसी का प्रोफेशनल अर्थात बिजनेस Account है तो उसके Followers की संख्या
ज्यादातर cases में ज्यादा ही होती है |

इस बात का कोई मतलब नहीं होता है कि Instagram पर कितने Followers को एवरेज
कंसीडर किया जा सकता है |

Instagram पर Value तो सिर्फ इस बात की होती है कि आपकी Followers आपके साथ कितने
ज्यादा Engaged हैं और आपकी Audiance कितनी ज्यादा Active है |

Instagram पर स्पॉन्सर Postका ऑफर कैसे मिलेगा ?

Instagram पर Promotional Postअर्थात Sponsor Post के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत
करनी पड़ सकती है इसके लिए आपको अपने Followers को लगातार बढ़ता रहना होगा |

और अपने स्टाग्राम Account पर अपने Account के Nicheसे Related ही Contact पब्लिश
करना होगा ताकि की ब्रांच आपको अप्रोच कर सकें |

लेकिन ज्यादातर मामलों में brands इतने जल्दी किसी individual Account को Sponsor
नहीं करते हैं इसीलिए आपको Add Sponsor Postको और ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि
बड़े बड़े Brand इतनी जल्दी किसी व्यक्ति को एप्रोच नहीं करते हैं |

लेकिन यहां मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हूं जिनसे आप Instagram पर
Sponsor हो सकते हैं और स्पॉन्सर Postके माध्यम से Instagram पर पैसे भी कमा सकते
हैं |

आपका जो भी Brand है उसके बारे में सभी को बताएं जिससे कि लोगों को पता चल सके और
आपको भी अपनी Audiance के बारे में अपनी Audiance के Interest के बारे में जानना
चाहिए कि आपकी Audiance को क्या पसंद है |

अपनी Instagram Account पर लगातार एक के बाद एक High quality content की Post
Upload करते रहिए |

और अपने कंटेंट में हमेशा Hastag और Geotag का इस्तेमाल जरूर करें जैसे कि आपकी
Postकी पहुंच ज्यादातर लोगों तक हो सके |

साथ ही अपनी Postमें उन Brands को भी tag करें जो कि आपके Postके Nicheसे Related
हो |

आप जो भी Post Upload करें उन Postमें एक बात का ध्यान रखें कि अपनी Contact
Details जरूर Add करें आपकी Contact Details आप अपनी Bioमें भी Add कर सकते हैं |

और अगर आपके पास कोई अपनी खुद की वेबसाइट है तो उसकी Link भी आपस में Add कर सकते
हैं या फिर अपनी किसी Postकी हुई फोटोस पर अपना Contact नंबर भी लिख सकते हैं |

या फ्री ईमेल आईडी लिख सकते हैं जिससे कि लोगों को आप तक पहुंचने में आसानी हो
सके

Paid Sponsorship को rech out करना और pitch out करना भी ना भूलें आपको यह दो काम
हमेशा ही करते रहना चाहिए |

ज्यादातर लोग Instagram से पैसे कैसे कमाते हैं ?

तू सबसे पहले तुम्हें एक बात बता दूं कि Instagram हमें किसी भी तरह से डायरेक्ट
पैसे नहीं देता है बल्कि हम पैसे कमाने के लिए Instagram की मदद लेते हैं और अन्य
तरीकों से पैसे कमाते हैं |

Instagram पर पैसे कमाने का सिर्फ एक तरीका वह है Brands की Paid Promotionकरना
इसके अलावा Instagram पर रहकर आप किसी अन्य तरीके से पैसे नहीं कर सकते अगर आप
Instagram पर रहकर पैसे कमाना चाहते भी हैं |

तो उसके साथ आपको किसी अन्य प्लेटफार्म या फिर अन्य तरीके की मदद लेनी होगी जो कि
मैंने ऊपर अच्छी तरह से समझा दिए हैं |

अब मैं बताता हूं कि लोग Instagram पर स्पॉन्सर Postसे पैसे कैसे कमाते हैं |

सबसे पहले Instagram users एक high quality Contact तैयार करता है जो कि उसे
Product के Related हो और उस Product की खास की तो उसमें दर्शाई गई हो अर्थात से
Postमें Product के अच्छाइयों के बारे में दिखाया गया हो |

और उस Postको अपने Instagram पर उस व्यक्ति का hastag लगाकर Upload कर भी कर देते
हैं जिससे कि उस Product का प्रमोशन होता है |

इसके बदले में कुछ Product कहो ना आपको पैसे देता है इसी तरीके से आप Instagram
पर पैसे कमाते हैं इसके अलावा Instagram आपको डायरेक्टली एक भी रुपया नहीं देता
है |

Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने Followers जरूरी होते हैं ?

इसका भी कोई क्लियर नंबर नहीं है क्योंकि यह बात इस पर निर्भर करती है कि आपका
Account किस Nicheसे Related है अगर आपका Account Technology से Related है तो आप
बहुत कम Followers होने के बावजूद भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

ज्यादातर Instagram influincer यह के पास 1000 followers है वह Average Per
Postका 100 डॉलर चार्ज करते हैं |

और जिन Instagram influincer के पास
100000 या
इससे भी ज्यादा followers है वह per Post का 200 से $500 तक या इससे भी ज्यादा
लेते हैं |

लेकिन सभी Brand Promotion के लिए पैसे नहीं देते हैं कुछ Brand Promotion के लिए
अपना Product ही गिफ्ट कर देते हैं और कुछ Brands कूपन या फिर अन्य कई तरीकों से
Promotion करने वाले को reward देते हैं |

Instagram पर हर महीने $1000 कमाने के लिए कितने Followers की जरूरत होगी ?

उसका भी वही उत्तर है कि आपका Instagram Account किस चीज से Related है अगर आपका
Instagram Account technology या फिर modern world से Related है तो आप बहुत कम
Instagram Followers की मदद से ही $1000 आसानी से कमा सकते हैं |

और अगर आपका Instagram Account किसी अन्य Related है तो आपको Followers की संख्या
थोड़ी ज्यादा करनी होगी यह हर Nicheके Account के हिसाब से अलग-अलग संख्या हो
सकती है |

और साथ में यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप की Audiance आपके साथ कितनी
engaged है और कितनी ज्यादा Active है |

अगर आप की Audiance आपके साथ बहुत ज्यादा engeg और बहुत ज्यादा Active है वह बहुत
कम Followers होने के बावजूद भी Instagram से बहुत ही कम समय में 1000 बहुत ही
आसानी से कमाने लगेंगे |

instagramse paise kaise kamaye : Conclusion::

अगर आप Instagram पर Followers या पैसे कामना चाहते है तो सबसे मुख्य बात जो सबसे
जरूरी है वह ये कि आप हमेशा अपने fan following को Best Quality Content प्रदान
करें। जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा followers तो बढ़ेंगे ही साथ ही users का आप
पर विश्वाश भी बढ़ेगा।

उम्मीद है आपको Instagram Se Earning Kaise Kare (
Instagram se paise kaise kamaye )यह जानकारी अच्छी लगी होगी व आपको सब
कुछ अच्छे से समझ में आया होगा। 

मैंने आप लोगों को Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी
जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Instagram se paise kamane ke trike
के बारे में समझ आगया होगा |

आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, औरअपने मित्रों में Share जरूर
करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा | 

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी नयी जानकारी आप लोगों
तक पहुंचा सकूँ |

और अगर आप लोगो को मेरे द्वारा लिखे गए Articles से फायदा होता है तो आप मेरे blog
( www.Haucash.com ) के अन्य Articles को भी
जरुर पढ़े |

 

2 Comments

  1. बेनामीsays:

    Kya ham Instagram se refer and earn program se bhi paise kma sakte hain to kis tarah se kma sakte hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *