career success tips & career planning tips in hindi

अगर आप अपनी जिन्दगी को सुकून से जीना चाहते हैं | तो आपको career success tips और career planning tips को पढना चाहिए तथा अभी से अपने करियर पर ध्यान देना होना अन्यथा आप जो कुछ अपनी जिन्दगी में पाना चाहते हैं वह नहीं पासकेंगे|

careerकी सफलता को हर व्यक्ति अपने अपने हिसाब से परिभाषित करता है |अर्थात सफलता किसी की नज़र में किसी तरह की है उर किसी दुसरे की नज़र में सफल का मतलब कुछ अलग तरह का होता है |

कुछ लोग नौकरी करके sattle हो जाने को ही career की सफलता मानते है जबकि कुछ लोग अपने परिवार के साथ रहने को ही career की सफलता मानते है और कुछ लोग किसी दुसरे व्यक्ति के नीचे कम करना पसंद नहीं करते है बल्कि वह अपने आप को एक सफल businessman बनाकर ही career की सफलता मानते है |

इसलिए सबसे पहले आप यह decide करे की आखी कर आपकी नज़र में career ki success क्या है |

career tips

आप जिन्दगी में कुछ खास करने के लिए अपना
करियर बनाने चाहते हैं तो आप को किताबी ज्ञान के अलावा कुछ अन्य बातो पर भी
ध्यान देना होगा क्योंकि केवल किताबी ज्ञान के जरिये आप अपने करियर में
सफल नहीं होसकेंगे |

क्योंकि किताबी ज्ञान आपको जॉब या नोकरी तो दिला सकता है लेकिन उस नौकरी के top लेवल तक नहीं पहुंचा सकता |

किताबी
ज्ञान के भरोसे आप जिन्दी में अपने गोल्स को कभी भी हासिल नहीं कर सकते
है | आपको अपनी जिन्दगी के goal को हासिल करने के लिए कुछ एसी बातो का
ध्यान रखना पड़ेगा जोकि आपको स्कूल में नहीं सिखाई जाती है और नहीं साधारण
किताबों में देखने को मिलती हैं |

करियर को सफल बनाने बाली एसी ही कुछ चीजों को हमने अपने इस article बताया हुआ है जोकि निश्चित रूप से आपको करियर में सफल बनाने में आपकी मदत करेंगे |

Table of Contents

Top career success tips

इस article के माध्यम से आप जिन career success tips के बारे में जानेगे उनका संक्षिप्त विवरण निम्न है |

  1. Find Your Passion
  2. Focus on Your goal
  3. Find a way to achieve your career success
  4. Build good relationships with people
  5. Never hesitate to ask for help
  6. Avoid your negativity
  7. Never Feel Like You Are Stuck
  8. Don’t Let Anyone Tell You What Choice Is Best for You
  9. Listen More Than You Speak
  10. spend time with relatives
  11. Don’t be too ambitious
  12. Save your Money
  13. Always be active on social media
  14. Do share your experience with others
  15. Always read the books of successful people
  16. Keep your body fit and healthy always
  17. Don’t waste your time

1.Find Your Passion (अपना लगाव खोजें)

करियर
में सफल बनने के लिए सबसे जरुरी है की आप अपना goal सेट करे अर्थात सबसे
पहले आपको अपना passion ढूदना होना | passion से मतलब है की कोई एसा कार्य
जिसको आप perfectly करके जिन्दगी में सफल हो सकते है | passion ढूढने के
लिए सबसे पहले आपको अपनी रुचि पर ध्यान देनाहोगा अर्थात आपको यह देखना होगा
की कोनसे काम को करने में आपका मन लगता है |

जिस कम को करने में आपको खुसी मिलती हो और उस कम को करने में आपको थकन नहीं आती हो वही काम आपका passion हो सकता है |

2. Focus on Your goal (अपने लक्ष्य पर ध्यान दें)

अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आपको अपना ज्यादातर समय तथा ध्यान अपने goal को पाने में लगाना चाहिए क्योंकि अगर आप शुरुआत में थोडा सा भी अपने career goal से भटक गय तो आपको अपने career में सफल होने में उतना ही अधिक समय लगेगा |

hence (इसलिए) शुरुआत में आपको अपने career goal पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत रहती है |

3. Find a way to achieve your career success (अपने career goal को पाप्त करने का रास्ता खोजे )

अपना career goal निर्धारित करने के बाद उको पाने के लिए आज के समय की आधुनिक तकनीक जैसे google जैसे सर्च engine की मदत भी ले सकते है |

अगर आप अपने career goal को पाने के लिए किसी जॉब को पाना चाहते हैं तो एसे में google आपके बहुत काम आ सकता है |

मन ले आपने
अपने career goal को
पाने केलिए बिज़नस को चुना है
तो आप google की
मदत से आप उस business के
बारे में भी खोजबीन कर सकते
है |

4. Build good relationships with people(लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाएं)

लोगो के साथ हमेशा अछे सम्बन्ध बनाने की कोशिश करे क्योंकि जितने ज्यादा लोगो के साथ आपके सम्बन्ध होंगे आपको उतनी ही जल्दी अपने career में success मिलेगी |

अगर आपके जीवन में कभी कोई कठिनाई आती है तो यही सम्बन्ध हमें उन परेशानियों से उबरने में मदत करते है |

5. Never hesitate to ask for help(मदद मांगने में कभी संकोच न करें)

हमारी जिंदगी में उतर चदाव हमेशा आते रहते है | एसे में हमें दुसरे लोगो के सहारे की जरुरत पड़ती है जो हमारा मार्ग दर्शन कर सके |furthermore हमें परेशानियों से उबार सके |

मन ले की आपकी
वर्तमान job छूट
चुकी है एसे में आपको अपने
दोस्तों तथा संबंधियों से
मदत का हाथ बढ़ाना चाहिए |

एसे में अगर
सामने वाले ने मदत की तो आप
जल्द ही अपनी परेशानी से उबार
जायेंगे और अगर सामने वाले
ने कोई मदत नहीं की तो आपको
पता चल जायेगा की कोन आपका
सच्चा दोस्त है कोनसा सिर्फ
नाम का दोस्त है |

6. Avoid your negativity (अपनी नकारात्मकता को छोड़े)

किसीकाम को करने के लिए हमारा positive होना बहुत जरुरी है क्योंकि positivity से हमें किसी काम को करने को करने उत्साह मिलता है जिससे हम अपने उस काम को बहुत अच्छी तरह से कर पाते हैं|

negativity positivity के ठीक opposite rule को follow करती है | जहाँ positivity हमें काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है वही negativity हमें काम को करने से पहले ही failiar का डर दिखाती है |

जिससे हम उस काम को करने से पहले ही हार मान लेते हैं और उस काम को बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं जिससे हमारा कोई भी कम सफल नहीं हो पता है |

hence हमें career me success पाने के हमेशा positive रहना चाहिए |तथा हमारे अन्दर जो भी negativity है उसको जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए |

7. Never Feel Like You Are Stuck (कभी भी ऐसा महसूस न करें कि आप फंस गए हैं)

आपने अपने career में success होने का कोई भी रास्ता कितनी ही सोच समझ के क्यों न अपना या हो nevertheless (कभी न कभी) एसा समय आही जाता है जिसमे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है |

कई बार हमें हमारे career goal तक पहुँचने में कई तरह की परेशानी आती है और उस समय आपको एहसास होता है कि आपने गलत career goal choose कर लिया है |

इस तरह की परेशानी आने पर लोग अक्सर इस सोच में पड़ जाते है की आख़िरकार अब वह क्या करे क्योंकि वह उस समय अपने career के उस level तक नहीं पहुँच पाते है जिससे वह इस तरह की situations को handle कर सके |

एसी परिश्थिति में आपको एसा नहीं सोचना चाहिए की आप फंस चुके है और अब आपके पास इस परेशानी से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है बल्कि आपको उस समय धैर्य से काम लेना चाहिए |

क्योंकि शांत मन से सोचने पर ही समस्या का हल निकलता है |

8. Listen More Than You Speak (आप जितना बोलते हैं उससे ज्यादा सुनें)

जब आप अपने से किसी बड़े level के व्यक्ति से मिलें तो आप उसके सामने ज्यादा न बोले बल्कि उसके बोलने पर ध्यान दे अर्थात उसकी बातों को ध्यान से सुने |

क्योंकि इस बात को तो आप भली भांति समझ ही सकते है की उस व्यक्ति ने कुछ अलग किया होगा तभी तो वह उस level तक पहुंचा है |

किसी success इन्सान की बातों को सुनने से आपको कोई न कोई career success tips या career planning tips जरूर मिलेगी जिसको follow करके आप भी अपने career में success तक पहुँच सकते हैं |

9. Don’t Let Anyone Tell You What Choice Is Best for You(किसी को यह न बताये कि आपके लिए कौन सा विकल्प सबसे अच्छा है)

इस दुनिया में एसे अनगिनत लोग है जो किसी दुसरे इन्सान की सफलता पर जलते है वह किसी का कोई कम सफल नहीं होने देते हैं चाहे उन्हें उस कम को बिगड़ने के लिए अपना ही काम क्यों न बिगाढना पड़े |

कहने से मतलब है कि किसी भी ब्यक्ति को इस बात का कभी पता न लगने दे की कोंसी चीज आपकी success में सबसे ज्यादा योगदान देरही है |

अर्थात कोंसी चीज आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है |

यही बात व्यक्तियों पर भी लागु होती है अर्थात आप किसी भी व्यक्ति को इस बात का आभास न होने दे कोनसा व्यक्ति आपके लिए कितना खास है |

जिस व्यक्ति के साथ आपकी जो भावनाए हो उन भावनाओ को केवल उसी व्यक्ति के सामने जाहिर करे अन्य किसी दुसरे व्यक्ति के सामने उस व्यक्ति की बुराई भलाई न करे |

10. spend time with relatives(सम्बन्धियों के साथ समय बिताएं )

लोग अक्सर career में success पाने के चक्कर में अपने घर परिवार और सगे सम्वान्धियों से दूर होते जाते हैं |जिससे कि वह अपना पूरा focus अपने career में नहीं लगा पाते हैं

कम में सही से मन न लगने की वजह से उनके कई कामो में मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती है | जिस वजह से उनमे negativity बढ़ने लगती है |

जब आपके व्यापर या career में उतर चढ़ाव आते है तो परिवार और सगे सम्बन्धी ही होते है जो आपके हर मुश्किल समय में साथ देते हैं |इसीलिए आपको कुछ समय अपने परिवार के लोगो के साथ विताना चाहिए |

परिवार के लोगो से साथ समय बिताने से positivity आती है जो आपको और अधिक काम करने के लिए प्रेरित करेगी |

11.Don’t be too ambitious(ज्यादा महत्वाकांक्षी नही बने)

ज्यादा महत्वाकांक्षी होना बुरी बात है इसका मतलब यह नहीं है की आपको महत्वाकांक्षा नहीं करनी चाहिए

बिना महत्वाकांक्षा के कोई भी व्यक्ति किसी भी goal को कभी हासिल नहीं कर सकता है |इसलिए इन्सान को महत्वाकांक्षा तो करनी चाहिए लेकिन अपन योग्यता के हिसाब से |

एसा नहीं करना चाहिए की आपको बीके चला आता नहीं और आप कहो की आपको car का driving license मिल जाये |यह अति महत्वाकांक्षा होजाएगी जोकि आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए |

पहले आप किसी पद के लिए योग्य बनिए फिर उस पद की आकांक्षा करिए जोकि निश्चित रूप से आपको career me success दिलायेगा |

12. Save your Money(अपना पैसा बचाएं)

career में सफलता पाने केलिए आपके पास पैसो का होना बहुत जरुरी है | क्योंकि बिना पैसो के आप कभी भी अपने career ki planning सही ढंग से नहीं कर पाएंगे |

इसलिए अपने career की सही तरह से planning करने के लिए आपको चाहिए की आप अपनी income का कुछ हिस्सा save करे |

क्योंकि money save करने से आपके पास पैसे इकट्टे हो पाएंगे जिन्हें बाद में आप अपने career goal के हिसाब से कही पर invest भी सकते है जोकि आपको career में success दिलाने में जरूर मदत करेंगे |

13. Always be active on social media(सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहें)

social media customers तक पहुँचने काआज के समय का सबसे अचूक हथियार है |कहने से अभिप्राय है आप जोभी business करते हो उसको social media पर हमेंशा साँझा करते रहे |

social media के जरिये आप दुनिया भर के customers तक अपनी पकड़ बना सकते है |

इसके अलावा आपको एक और यह फायदा होगा की आपको पता चलेगा की आख़िरकार दुनिया में वर्तमान समय में क्या चल रहा है |जिससे आप अपने भविष्य के career goal को भी सेट कर सकते हैं |

14. Do share your experience with others(अपना अनुभव दूसरों के साथ साझा करें)

अगर आप अपने career goal को तेजी से पाना चाहते है तो आपको चाहिए की आप अपने अनुभव को दूसरो के साथ share जरूर करे |

क्योंकि इससे आपको popularity मिलेगी, कम करने के लिए आप motivate भी होंगे | और लोगो को आपके बारे में पता चलेगा की आप क्या काम कर रहे है जिससे आपको अपने ग्राहको तक पहुँचने में मदत मिलेगी |

जितने लोगो को आपके काम के बारे में पता चलेगा उतने ही ज्याद अलोग आपसे जुड़ेंगे जिनकी मदत से आप अपने career goal को और भी जल्दी पासकते हैं |

15. Always read the books of successful people(हमेशा सफल लोगों की किताबें पढ़ें)

दुनिया में जो लोग सफल हुए है और आपको भी उन लोगो की तरह बनना है तो उनके द्वारा लिखी गई किताबो को पड़ना चाहिये क्योंकि उन किताबो में उनकी सफलता के राज़ छुपे हुए रहते हैं |

किताबे इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं |इसलिए जितना ज्यादा हो सके उनता अधिक किताबो को पढ़े |

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की वह book आपके career goal पर लिखी गई है या किसी और टॉपिक पर लिखी गई है

आपको बस इतना कम करना है की जो लोग सफल हुए हैं उनके विचारो को पढना तथा अपने व्यबहारिक जीवन में उतरना सफल लोगो जिस stretgy को अपनाकर अपने career me success को को पाया है आपको भी उनके विचारो को पढ़कर उस stretgy को सीखना चाहिए |

तथा अपने career goal की तरफ बढ़ना चाहिए जिससे आप निश्चित रूप से अपने career me success को सकेंगे |

16. Keep your body fit and healthy always(अपने शरीर को हमेशा स्वस्थ और निरोगी रखें)

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है कहने से तात्पर्य है कि अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं है तो आपका दिमाग भी सही तरह से कम नहीं करेगा और जब सही तरह से कम नहीं करेगा तो आप किसी भी काम को सही तरह नहीं कर पाएंगे |

जिससे आपको किसी भी कम में सफलता नहीं मिलेगी जिस वजह से आप कभी भी अपने career goal को नहीं पा सकेंगे

इसलिए जितना ज्यादा हो सके अपने शरीर को हमेंशा fit और healthy रहें | अपने शरीर को हमेंशा fit और healthy रखने के लिए अपने खानपान और दैनिक दिनचर्या का भी ध्यान रखें |

अपने शरीर को fit और healthy रखने के लिए आप अपने खानपान और दिनचर्या के additionally (अलावा) व्यायाम तथा yoga (योग) का भी सहारा ले सकते हैं |

17. Don’t waste your time(अपना समय बर्बाद न करे)

career me success पाने के लिए आपको चाहिए की आप नियमित रूप से अपने कार्यो को करते रहे तथा अपने समय की बर्वादी से बचे|

क्योंकि समय ही वह चीज है जो राजा को भिखारी और भिखारी को राजा बनाता है इसलिए जितना ज्यादा हो सके अपने समय का सदुपयोग करे

फालतू के कार्यो को करके कभी भी अपना समय wast न करे फालतू के कार्यो से मतलब है जैसे mobile में movie देखना , short video App (josh, Moz, takatak, zilli etc ) पर समय बर्वाद करना

आज के ज्यादातर युवा अपना सबसे अधिक समय एसी ही चीजों पर बिता रहे हैं |आपको इस तरह की चीजो से हमेंशा बच के रहना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *