Header Ads Widget

Internet Se Paise Kaise Kamaye अर्थात Online Paise Kaise Kamaye ?

 

ऑनलाइन (इंटरनेट ) से पैसे कैसे कमाये 

 आज के समय में हर कोई ब्यक्ति पैसा कामना चाहता है | जिसके लिए वह तरह तरहके रास्तों को ढूंढ़ता है | और जब उसे कोई रास्ता नहीं मिलता है तो फिर वह Google की मदत लेता है | और फिर उसमे सर्च करता Online Paise Kaise Kamaye | Internet Se Paise Kaise Kamaye | Ghar Baith Paise Kaise Kamaye | Google Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि |

 

internet se paise kaise kamaye 
 
 

वह ये सब इसलिए Searchकरता क्योंकि उसे पैसों की जरुरत होती है जिससे की वह अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सके | जैसे जैसे किसी ब्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है बैसे-बैसे जिम्मेदारियों का बोझ भी उसके ऊपर बढ़ता जाता है |

 

इन जिम्मेदारियों को निभाने में पैसा बहुत बड़ा महत्व रखता है | अगर कोई ब्यक्ति जिम्मेदारियों के आने से पहले Paise Kamane Ke Tarike को जान जाता है तो फिर बाद में उसे पैसे कमाने में कोई परेशानी नहीं होती है |



आज के समाये में देखा जाये तो लोग कई तरीकों से पैसा कमा रहे है | कोई सरकारी Jobकर रहा है, तो कोई Privateजॉब कर रहा है| ,कोई अपने बिज़नेस से पैसा कमा रहा है | ,तो कोई Onlineघर बैठे पैसे कमा रहा है |

 

 अब आपके मन में येसवाल जरूर आरहेहोगेकिआखिर Online Paise Kaise Kamayeजाते हैं | क्या वास्तव में घर बैठकर Online पैसे कमारहे है | क्या ये सच में संभव है |

 

मेरा कहना यही होगा की हाँ ये संभव है | आप चाहे तो ऑनलाइन (इंटरनेट) से आसानी से पैसे कमा सकते हैं | आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो घर बैठकर ही लाखों करोङो रूपये कमा रहे है | आप भी इंटरनेट से लाखों करोंडो रुपये कमा सकते हैं जरुरत है तो सिर्फ दुनिया को अपना Talentदिखने की |



अब ये मत सोचिये की मरे अंदर कोई Talent नहीं है | मैं कोई काम नहीं कर सकता | मैं इंटरनेट से पैसे नहीं कमा सकता क्योंकि दुनियां के हर इंसान में कोई न कोई Talentजरूर होता है | कोई Speechअच्छी देता है | 

 

कोई अच्छा Danceकर लेता है | कोई अच्छा Singerहै तथा कोई अच्छा Writerहै जो की अच्छा लिख सकता है | आपको भी अपने अंदर के इसी Talent को पहचाहनना है | और फिर उसी के जरिये आपको इंटरनेट से पैसे कमाने है |

 

 

इस Articleहम Internetसे पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में जानेगे लेकिन उससे पहले में इक बात Clearकर देना चाहता हूँ कि Internetसे पैसे कमाने के लिए आपके अंदर Confidenceतथा Patience (धैर्य ) होना बहुत जरुरी है |


Online पसे कमाने के लिए कुछ जरुरी चीजें

यदि आप वास्तव में Internet के माध्यम से पैसे कामना चाहते हैं | तो आपके पास निम्न्लिखित चीजों का होना बहुत जरुरी है |

  • 1. Mobile(Smart Phone) / Laptop / Computer
  • 2. सामान्य Internet Connection
  • 3. Patience (धैर्य)
  • 4. किसी Field में माहिर होना

Online पैसे कमाने के तरीके

Online पैसे कमाने के प्रमुख तरीके

1.Blogging से पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों में सबसे पहले स्थान पर blogging ही आती है | क्योंकि यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है | अगर आप Blogging करके पैसे कामना चाहते हैं तो आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरुरी है |

  • 1. किसी भी क्षेत्र में अच्छी खासी जानकार
  • 2. लिखने की कल
  • 3. धैर्य

अगर आपके पास ये तीनो चीजें हैं तो आपको Blogging के करियर में कभी किसीसमस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | जैसे की लीजिये आपको Festival के बारे में अच्छी खासी Kknowledge है तो आप आसनी से Festival के ऊपर बहुत सरे पोस्ट लिख सकते हैं | 

 

ऐसे ही अगर आपको पढ़ाई का अच्छा Knowledge तो आप पढ़ाई के ऊपर भी बहुत सरे पोस्ट लिख सकते हैं | जिससे आपके पास आपकी पोस्ट की संख्या ज्यादा हो जाएगी जिससे आपका Blogging कैरियर बहुत तेजी से Grow करेगा 


एक बात हमेसा ध्यान रखें की जिस चीज का आपको सबसे ज्यादा ज्ञान हो Blog हमेसा उसी चीज पर बनाये चाहे बो कोई भी फील्ड हो | क्योंकि अगर कोई Reader आपसे कोई सवाल पूंछता तो आपको उसके सवाल का जवाब देने में कोई परेशानी नहीं होगी ,आप आसानी से उनके सवालों का जबाब दे सकते हैं |


१.Blogging से पैसे कमाने के तरीके


आज के समय में लोग Blogging कई तरीको से पैसे कमा रहे हैं | पर में आपको Blogging से पैसे कमाने के 3 सबसे Famous तथा सबसे ज्यादा पैसे देने वालेतरीको के बारे में बता रहा हूँ |

अगर आप Blogging se paise kamana chahte hain तो इसको विस्तार से समझने के लिएइस पोस्ट को पढ़ें |


1. Advertisement

ऐसे बहुत सी एडवरटाइजिंग कम्पनीज है जिनके Ads आप अपने blog या Website पर लगा कर पैसे कमा सकते हैं | कुछ Popular Websites के नाम ये हैं जोकि अच्छा खासा CPR देती है |

  • 1.Google AdSense
  • 2. Media.net
  • 3. Intralinks
  • 4. Chitika


2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing का अर्थ है की किसी कंपनी के Product को Online Sale करने में उसकी मदत करना अर्थात अगर आप कपनी की किसी बस्तु को बिकवाने में उसकी मदत करेंगे तो वह कंपनी आपको उसका कुछ कमीशन देगी | सभी Companiyon में कमीशन Percentage अलग अलग होता है | 

 

आप किसी बड़ी E-Commars Website जैसे कि Amazon, Flipcart, तथा किसी Hosting Provider Company जैसे Godaddy, Blue Host पर अपना Account बना कर बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं | but यह काम थोड़ा मुश्किल है क्योंकि किसी के Product को बिकवाना इतना आसान होता है लेकिन इसमें पैसे भी बहुत ज्यादा मिलते हैं |


3. Sponsored Post

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Blog को Popular करने की जरुरत पड़ेगी | इसमें क्या होता है कि बड़ी बड़ी Company आपसे अपने Product के Review अपने Blog पर देने को कहेंगी | उसके बदले में वह एक बहुत मोटी रकम भी आपको देती हैं | यह रकम आपके Blog के Traffic पर डिपेंड करती है | आपके Blog पर जितना अधिक Traffic होगा कंपनी आपको उतनी ही अधिक धनराशि देने को तैयार हो जाएगी |

  अगर आप Blogging से  पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इस post को पढ़ सकते हैं इसमें photo sell करके पैसे कमाना अच्छी तरह से समझाया गया है | Click Here


YouTube से पैसे कमाये

YouTube दुनियां की सबसे Famous Websites में आता है | अपने भी कभी न कभी YouTube का उपयोग किया होगा | आपको इस बात का भी पता होगा की YouTubeका उपयोग किया होगा | 

 

आपको इस बात का भी पता होगा की YouTube पर रोजाना करोडो की संख्या में Views होते हैं | जब हमें कभी कोई Video देखनी होती है तो हम सबसे पहले YouTube पर जाकर उस Video को Search करते हैं | 

 

हमें वह Video आसानी से मिल जाती है | पर क्या अपने कभी ये सोचा है की आखिर YouTube पर ये वीडियो डालता कौन है | तो चलिए में बता देता हूँ YouTube पर कोई भी ब्यक्ति अपना एक Free Channel बना कर दाल सकता है |

 

 और जब उसकी वीडियो को लोग देखने लगते हैं तो फिर वह अपनी वीडियो पर ADS लगाकर पैसे कमाता है |

यदि आप YouTube के माध्यम से पैसे कामना चाहते हैं तो आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरुरी है |

  • 1. किसी क्षेत्र में माहिर होना
  • 2. किसी चीज को Present करने का तरीका
  • 3. बोलने की कला
  • 4. धैर्य

जब आप YouTube पर किसी किसी को कोई चीज बता रहे हों तो उस आपके पास उस चीज का पर्याप्त ज्ञान होना बहुत आवश्यक है तथा उसको समझने का तरीका , बोलने की कला का भी होना भी जरुरी है | जिसके पास बोलने की कला होती है | वह ही जल्दी YouTube के माध्यम से पैसे कमाने लगता है |


YouTube से पैसे कमाने के तरीके

YouTube से भी आज के समय में लोग कई तरीकों से पैसे कमा रहे हैं | लेकिन में आपको इसमें भी Blogging की तरह 3 तरीकों को Suggest करूँगा | जिनसे किआप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

अगर आप Youtube se paise kamana  चाहते है तो विश्त्रित जानकारी के लिए इस पोस्ट को पड़ें 


1. AdSense

आपको इस बात का तो पता ही होगा की AdSense तथा YouTube दोनों हीGoogle के Platform हैं | आपको सबसे पहले अपने YouTube Channel पर Video Upload करके अपने Channel को Monetize करना होगा जिससे आपके Channel पर AdSense की ADS आणि लगती हैं | जोकि आपकी Income का जरिया बनती हैं | ज्यादातर YouTube AdSense के माध्यम से ही पैसा कमाते हैं |


2. Sponsored Video

इसको हमने आपको ऊपर Blogging बाले Topic पर समझाया है | Blog की तरह जब YouTube पर आपका Channel Popular हो जायेगा तो बड़ी बड़ी कंपनियां आपको अपने Product का Review अपने Channel पर देने को कहेंगी | जिसके बदले में वह आपको एक अच्छी खासी रकम भी देंगी |


3. Affiliate Marketing

इसके बारे में भी हमने आपको ऊपर है | जब आप अपने Channel पर किसी Product का Review देते हैं | और उस Video के Description में उसे खरीदने का Link देते हैं | तो जब कोई ब्यक्ति आपकी उस Link के माध्यम से उस Product को खरीदेगा तो Company उसके बदले में आपको कुछ कमीशन देती है |

  अगर आप Youtube से  पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इस post को पढ़ सकते हैं इसमें photo sell करके पैसे कमाना अच्छी तरह से समझाया गया है | Click Here


3. Online Tuition से पैसे कमाए

अगर कोई कुछ सीखना चाहता है तो ये तो सभी जानते हैं | की वह किसी Collage या Academy को Join करेगा | मगर आज के समय की दौड़ती भागती ज़िन्दगी में किसी भी Person इतना समय नहीं है | वह किसी College या फिर किसी Acdemy में जाकर कुछ सीख सके | इसीलिए आज के समय में लोग Offline या किसी कॉलेज Academy से ज्यादा Online Course करना ज्यादा पसंद करते हैं |


Online Tuition से पैसे कमाने का तरीका

ऑनलाइन कोर्स लेने के लिए आजकल लोग बहुत सी Websites का उपयोग करते हैं | आपको भी उन्ही Websites पर जाकर एक Teacher के रूप में अपना अकाउंट create करना होगा | Online Course Provide करने वाली कुछ प्रमुख Websites जैसे कीCoursera, Udemy, Udacity, Khan Academy, Codecacademy इत्यादि हैं |

 

 जहाँ आप अपने Knowledge को share कर सकते हैं | आपको सबसे पहले इनपर Register होना पड़ेगा | फिर अपने Course का Compete Video या Documentबनाकर अपने Account पर Upload करना होगा | उसके बाद आपको अपने उस कोर्स की एक निश्चित कीमत रखनी होगी | उसके बाद जब कोई ब्यक्ति आपके उस Course को खरीदेगा तो यWebsites उस में अपना कमीशन काट कर सारे पैसे आपको देदेगी |


4. अपनी Skill Sell करके पैसे कमायें

Skill जैसे की SEO, SMO, Coding, Web designing, Web development, Link Building, Logo Designing, Video editing, Photo editing, Data enty, Transcription,Internet या Technology इत्यादि से जुडी आपके कोई भी Skill है | तो आप उसे Online Sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

 

 Internet पर ऐसी बहुत सी Websites हैं | जहाँ पर आप अपनी Skill को Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं | कुछ Skill Selling Websites के नाम जोकि बहुत ही famous है जैसे की Fiverr, Freelancer, Upwork इत्यादि हैं |


Skill बेचकर पैसे कमाने का तरीका

आपको सबसे पहले ऊपर दी गईं Websites पर अपना Account बनाना है | फिर आपको अपनी profile Set करनी होगी इसके बाद आपमें जोभी Skill है उसका Gig बनाना होगा| अर्थात आपको यह बताना पड़ेगा की आप कौनसा काम करके जानते हैं | जब किसी ब्यक्ति को अपना काम करना होगा तो वह आपकी Gig में आपकी Skill देखकर आपको काम करने के लिए कहेगा जिसको करने के बदले में आपको पैसे मिलेंगे |


5. Online सामान बेचकर पैसे कमायें

यह काम Online पैसे कमाने के सभी कामों में से एक है | जब आप कोई सामान खरीदने के लिए किसी E-Commars Website पर हैं | तो वहां पर आपने कुछ चीजों को बहुत काम कीमत वाले सामान भी खरीदते देखे होंगे | तथा कुछ Second Hand भी Sell होते हैं | 

 

आपको इन Websites लार अपना एक Account बनाना होगा | और अपना कोई पुराना सामान जिसे आप use नहीं करते हैं उसकी Photos Upload करके उन्हें Sell पर लगाना होगा


अगर आप Online सामान बेचकर और अधिक पैसे कामना चाहते हैं | तो आपको थोड़ी बहुत Marketing Skill भी सीखनी होगी | जिससे आप आने सामान को दूसरों के सामान से अच्छा Present कर सके | यह सब सिखने सबसे आपको दूसरे Seller को Copy और Study करना होगा की वह अपनी चीजों के बारे में कैसे लिखते हैं | तथा उनकी कीमत भी कितनी रखते हैं | यह सब करके आप अपने सामान की कीमत भी बड़ा सकते हैं |


अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर कोई पुराने सामान को क्यों खरीदेगा | पर शायद आपको यह पता नहीं है की जो सामान आपके लिए उपयोगी नहीं है बो सामान किसी और के लिए कितना उपयोगी हो सकता है | तथा उनके लिए कभी कभी आपको अच्छी कीमत भी मिल सकती है |


अगर आपको ऐसा लगता है की आपकी बस्तु बहुत दिनों से Online है और बिक नहीं रही है | तो आप उसकी कीमत थोड़ी काम करदें कीमत काम होने पर कोई ब्यक्ति उसे आसानी से खरीद सकता है |

इस Business में Froudingबहुत अधिक हैइसीलिए हमेसा भरोसेमंद Marketing Place जैसे Olx, Quicker पर ही अपना अकाउंट बनायें और इनके साथ ही अपना Business Start करे |


6. Fiverr से पैसे कमाए

Fiverr एक बहुत अच्छी Skill Selling Website है जहाँ आप अपना Registration करने बाद आपमें जो भी Skill हो उससे सम्बंधित एक Gig बनानी होगी | Fiverr पर काम करने के लिए आपके पास कोई Skill होना बहुत जरुरी है |


Fiverr से पैसे कमाने का तरीका

आपको सबसे पहले Fiverr पर अपना एक Account बनाना पड़ता है | फिर अपनी Profile को Set करके अपनी Skill से सम्बंधित एकGig बनानी होगी | जब कोई ब्यक्ति आपसे काम करना चाहेगा तो वह सबसे पहले उस गिग पर जायेगा और उसी के हिसाब से आपसे काम करवाएगा | एक Gig की न्यूमतम कीमत Fiverr पर $ 5.0 है | आप अपने हिसाब से भी अपनी Gig की कीमत रख सकते हैं | Fiverr 20% अपना हिस्सा काट कर बाकी सभी पैसों को हमारे Account में Transfer कर देता है |


7. Affiliate Marketing से पैसे कमाये

Affiliate Marketing के बारे में मैंने आपको Blogging तथा YouTube वाले Topic में थोड़ा थोड़ा बता दिया है | जितनी भी ऑनलाइन E-commars Websites (Company) वह सभी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती हैं |

 

 वह Affiliate Marketing के जरिये अपने Customer (ग्राहक)से जुड़ती हैं | Affiliate Marketing समझने के लिए में आपको एक उदाहरण देता हूँ | मन लीजिये एक दुकानदार अपनी दुकान के माध्यम से कुछ सामान बचता है | 

 

लेकिन वह उस सामान को मात्रा में नहीं बेच पता है जिस मात्रा में वह बेचना चाहता है तब वह एक ब्यक्ति से कहता है की अगर आप मेरे सामान को बिकवायेंगे तो उसके बदले में में आपको उसका हिस्सा कमीशन के रूप में दे दूंगा और जब यही काम Online किया जाता है तो यही Affiliate marketing कहलाता है |


Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका

Affiliate Marketing सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको किसी E-commars Website जैसे Amazon, Flip cartपर जाकर अपना एक Account बनाना होगा | Account बनाने के बाद आपको हर Product का एक Affiliate Link मिलेगा आपको बस उस लिंक को Blog, YouTube, Facebook तथा Whatsapp के माध्यम से Social Media पर Share करना होगा | जब कोई ब्यक्ति उस लिंक के माध्यम से उस Product को खरीदेगा तो उसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देगी | जोकि आपकी Income होगी


8. Online Paid Survey से पैसे कमाये

Online पैसा कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है | इसकेमाध्यम से लाखो लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं | अब आपके मन में एक सवाल जरूर आरहा होगा की आखिर ये Paid survey क्या होते हैं | तो में आपको बता दूँ की ऐसी बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं जो अपने Product की गुड़बत्ता की जाँच कराति हैं | इसी जाँच को Survey कहा जाता है | जिसके बदले वह Survey में भाग लेने वाले लोगो को पैसे देतीं हैं |


इसमें भाग लेने के लिए हमें किसी Skill की जरुरत नहीं पड़ती है | बस दिए गए Instruction को Follow करते हुए task को Complete करना होता है | Survey समाप्त होते ही आपको पैसे मिल जाते हैं |


Paid Survey से पैसे कमाने का तरीका

आपको सबसे पहले किसी भरोसेमंद Survey Provider Website पर अपना Account बनाना होगा | बस फिर जब भी कोई Company Survey कराएगी तो आपके Account में Survey Available हो जायेंगे तथा इन Websites के द्वारा भी आपको Mail किया किया जायेगा | अर्थात Survey Complete करने के लिए एक Notification भेजा जायेगा | आप उस Survey मेभाग लेकर पैसे कमा सकते हैं |


यहाँ पर एक बात की बिशेष ध्यान देने की जरुरत है | की आप जिस किसी Company में अपना Account बनाये तो सबसे पहले उसके Terms and Condition's को ध्यान से पढ़लें क्योंकि Internet पर ऐसी बहुत सी Company हैं जो काम तो करा लेती है | लेकिन उसके बदले में हमें कोई पैसे नहीं देती हैं |

अगर आप paid survey se paise kamana चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े


Photo Sell करके पैसे कमाये

अगर आपको Photo खींचना या Photography करना पसंद है तो यह काम आपके लिए सबसे अच्छा है | ऐसी बहुत सी Websites हैं जहाँ पर आप अपने Mobile या Camera से खींची गई Photos को बड़ी ही आसानी से Sell कर सकते हो | और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो | 

 

आपको बस अपने मोबाइल या Camera से अधिक से अधिक अच्छी Quality की Photos खींचकर Website पर Upload करना है और पैसे कमाने हैं |


Online Photo Sell करके पैसे कमाने का तरीका

आपको सबसे पहले किसी Online Shoto Selling Website पर अपना Account बनाना है | Account बनाते समाये यह आपसे 10 Photos Upload करने को कहेंगे जिससे की आपके द्वारा खींची गई Photos की जाँच कर सके Photos की जाँच होने के बाद आपका Account Approve हो जायेगा | बस इसके बाद आपको अपने Account पर अधिक से अधिक Photos Upload करनी हैं | जब कोई ब्यक्ति आपके द्वारा Upload की गई Photos को खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे |

अगर आप photo sell करके पैसे कमाना चाहते है तो आप इस post को पढ़ सकते हैं इसमें photo sell करके पैसे कमाना अच्छी तरह से समझाया गया है | Click Here

10. Online Add देखकर पैसे कमाए

जब आप TV पर कोई Movie या कोई Programe देखते हैं तो उसमे बीच बीच में ऐड/प्रचार आता है | जिनको देखने का हमें कुछ भी नहीं मिलता | पर Internet पर ऐसी बहुत सी Websites हैं जो आपको Add देखने का पैसा देती हैं | यह Add Photo, Video, तथा Text के रूप में सकता है |


Add देखकर पैसे कमाने का तरीका

सबसे पहले आपको Online किसी ऐसी Website पर अपना Account बनाना है जो Online Add देख़ने के पैसे देती हो Account Banane के बाद के बाद इस Website पर आपको नियमित रूप से Add देखनी पड़ेंगी जिनको देखने के आपको पैसे पैसे मिलेंगे | फिर बाद में आप उन पैसो को आप अपने Account में भेज सकते हो |


यह Online पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है | बस आपको ADD देखनी है जोकि एक 5 साल का बच्चा भी कर सकता है | परन्तु आप जिस Website पर अपना Account बना रहे हो तो सबसे पहले उसके Terms and Condition's को पढ़ लें क्योंकि इस Field में बहुत सी Fraud Websites हैं |

अगर आप Online Ads देखकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इस post को पढ़ सकते हैं इसमें photo sell करके पैसे कमाना अच्छी तरह से समझाया गया है | Click Here


हमारे द्वारा लिखा गया Article-"Internet Se Paise Kamane Ke Tarike" आपको कैसा लगा | हमें कमेंट में लिखकर बतायें ताकि हम आपके विचारानुसार अपनी पोस्ट को Public कर सके |

हमारे द्वारा लिखा गया यह Post आपको पसंद आया हो तो इसे Social Media Site-Facebbok, Twitter, Whatsapp Instagram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ